स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दो लड़के पढ़ते थे। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई। पढ़ाई जारी रखने के लिए उन्होंने महान पियानोवादक इगनैसी पैडरेस्की को बुलाने की सोची। पैडरेस्की के मैनेजर ने 2000 डॉलर की गारंटी मांगी। उन्होंने गारंटी के लिए 1600 डॉलर जमा कर लिए और 400 डॉलर चुकाने का करारनामा दे दिया। लेकिन वे शेष राशि इकट्ठा नहीं कर पाए। पैडरेस्की को यह पता चला तो उन्होंने करारनामा फाड़ा और 1600 डॉलर लौटाते हुए कहा-‘मुझे पढ़ाई के प्रति लगनशील बच्चों से कुछ नहीं चाहिए। इसमें से अपने खर्चे के लायक डॉलर निकाल लो और बची रकम में से 10 प्रतिशत अपने मेहनताने के तौर पर रख लो। बाकी मैं रख लूंगा।’ दोनों पैडरेस्की की महानता के आगे नतमस्तक हो गए। समय गुजरता गया। पैडरेस्की अब पोलैंड के प्रधानमंत्री थे और अपने देश के हजारों भूख से तड़पते लोगों के लिए भोजन जुटाने का संघर्ष कर रहे थे। उनकी मदद केवल यू.एस.फूड एंड रिलीफ ब्यूरो का अधिकारी हर्बर्ट हूवर कर सकता था। हूवर ने बिना देर किए हजारों टन अनाज वहां भिजवा दिया। पैडरेस्की हर्बर्ट हूवर को धन्यवाद देने के लिए पेरिस पहुंचे। उन्हें देखकर हूवर बोला, ‘सर, धन्यवाद की कोई जरूरत नहीं है। कॉलेज में आपने मेरी पढ़ाई जारी रखने में मदद की थी। यदि उस समय मेरी मदद न होती तो आज मैं इस पद पर नहीं होता।’ यह सुनकर पैडरेस्की की आंखें नम हो गईं। उन्हें दो विद्यार्थियों की पुरानी बात याद आ गई और वह बोले,‘किसी ने सच ही कहा है कि नि:स्वार्थ भाव से की गई मदद का मूल्य कई गुना होकर लौटता है।’
जय गुरुजी.
In English:
(The two boys were studying at Stanford University. Their economic situation has worsened. To continue studying the idea of calling the great pianist Ignasi Padereski. Padereski $ 2000 guaranteed the manager asked. He collected $ 1,600 and $ 400 for the guarantee given agreement to repay. But they were unable to collect the remaining amount. Padereski contract torn up and it turns out he said $ 1600' muje (me) returning children to the studies devoted to nothing. Take the dollars worth of your expenses and the balance of 10 percent of their salary to keep on. I'll take the rest. "The two were let down by the greatness of Padereski. Time went by. Padereski now Prime Minister of Poland and its country food for thousands of people suffering from hunger, were struggling to raise. Herbert Hoover helped officials simply could U.aslfud and Relief Bureau. Hoover was sent there without any delay thousand tonnes. Padereski Paris to thank Herbert Hoover arrived. Seeing them Hoover said, "Sir, there is no need to thank. In college, you had to continue my studies. If that does not help me at the office today, I would not. "Hearing this, the eyes became moist Padereski. He remembered the old thing of two students and said, "Someone has rightly said that the selfless help of expressions and returns a value several times.")
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment