Monday, April 20, 2015

महत्व ध्यान का ..(The importance of attention ...)

Image result for spirituality
जीवन में ध्यान का बहुत अधिक महत्व है। मनुष्य की सामान्य जीवनचर्या ध्यान द्वारा नवदृष्टि प्राप्त करती है। इस दृष्टि में जीवन के पूर्वाग्रहों का जो वैयक्तिक विश्लेषण होता है, वह सोचने-समझने के लिए व्यक्ति को बौद्धिक स्वतंत्रता प्रदान करता है। ध्यान का आशय आंखें बंदकर किसी भौतिक, सांसारिक और मायावी विचार या भावना के निरंतर संस्मरण से नहीं है। सांसारिक गतिविधियों में शारीरिक रूप से उपस्थित रहते हुए भी व्यक्तिगत भावना का केंद्रबिंदु यदि असांसारिक होने को उत्प्रेरित करे तो समझ लेना चाहिए कि जीवन ध्यान पर टिका हुआ है। ध्यान से तात्पर्य धन, पद और प्रसिद्धि आदि मायावी आकर्षणों के प्रति स्थिर होना भी नहीं है। ध्यान व्यक्ति को जीवनभर मंगलाचरण करने का संबल देता है, जिससे विकारों का शमन होता है।  ध्यान की गंभीरता व गंभीर स्थिरता व्यक्ति के चारों ओर सकारात्मक स्थितियों का निर्माण करती है। इससे क्रोध, काम, लोभ और मोह के बंधनों से मुक्ति मिलती है। ध्यानस्थ रहकर नकारात्मक मनोभावों पर नियंत्रण का अभ्यास होता है। व्यक्तित्व के विचलन पर इस विधि से विजय प्राप्त करना बड़ा सार्थक है। इस प्रक्रिया में समाज, शासन, व्यापार और रिश्ते-नातों की सहायता की आवश्यकता नहीं पड़ती। यह स्वयं के लिए स्वयंभूत होने का मूल्यवान मार्ग है। भौतिक कार्यों में असफल होने पर भी अवचेतन मन में नित नई सफलता की कामना करना और असफलताओं पर वाह्य जगत की नकारात्मक प्रतिक्रियाओं से विमुख रहना ध्यानाभ्यास से ही संभव है। हम ध्यान से सधे अपने व्यक्तित्व को अनेक जनकल्याणकारी कार्यो में लगा सकते हैं। जैसे चिकित्सक ध्यान के अभ्यास से प्राप्त व्यक्तिगत गुणों का प्रयोग रोगी को स्वस्थ बनाने में कर सकता है। इसी तरह दुनिया में अलग-अलग उद्यम करने वाले लोग ध्यान से अर्जित अपनी व्यक्तिगत उपयोगिताओं का दिशा शोधन कर उन्हें जनोन्मुखी बना सकते हैं। ध्यान मन व अवचेतन मन की भ्रांतियों और भ्रमों से छूटने का सरल मार्ग है। ध्यान का आत्मिक विस्तार होना चाहिए। इसकी सहायता से विषयों के आकर्षण ध्वस्त होते हैं और विघ्नों, विकारों से मुक्त होने का अडिग संकल्प बनता है। मनुष्य जीवन का लक्ष्य क्या हो, इस प्रश्न के यथोचित उत्तर ध्यान के दैनिक अभ्यास से अवश्य मिल सकते हैं।
जय गुरूजी 

In English:

(Focus in life is more important. new vision by normal human mind receives lifestyle. The individual analysis of this vision is the prejudices of life, to understand the thinking person provides intellectual freedom. Eyes intent of attention closed physical, earthly and elusive idea or feeling of nostalgia is not constant. Mundane activities while physically present in the center of the personal sense of the extra-terrestrial life must understand that, if the trigger is based on attention. Meditation means money, position and fame elusive attractions etc. is not to be stable. Life support person gives notice to the invocation, which is the mitigation of disorders. Seriousness and serious stability of attention around the person that produces positive situations. The anger, work, get rid of the shackles of self-interest and fascination. The practice of meditation is being negative emotions control. The method to win big on personality deviation is meaningful. In the process, society, government, business and relationships do not require the assistance of relation. It is valuable to be Self ghost own path. Failing a physical action innovations in the subconscious mind to wish success and failures remain detached from the external world, meditation is only possible negative reactions. We carefully seasoned put your personality in many charitable activities. Use of personal qualities such as physician to the patient from the practice of meditation can create healthy. Similarly, different enterprises in the world, those who earned carefully Direction refinement their individual utilities can make them public-oriented. Focus the mind and the subconscious mind is the easiest way to get rid of misconceptions and confusions. Spiritual care should be expanded. This will highlight the topics are dismantled and disruptions, it is unshakeable resolve to be free from disorders. What is the goal of human life, the proper answer to this question must meet the daily practice of meditation.)
Jai Guruji.

No comments: