Monday, March 16, 2015

मानवीय संदेश ...(Human message ..)


धर्म मानव को मानवता का संदेश देता है। जब धर्म के कारण मानव में मानवता न रह जाए, प्रेम न रह जाए, तो उस धर्म की संज्ञा बदल देनी चाहिए। आज राजनीति के कारण समाज में जातिवाद को बढ़ावा मिल रहा है, जातिवाद के कारण आपस में बैर बढ़ रहा है, प्रेम का अभाव खटक रहा है। इसी प्रकार धर्म भी अनेक मतांतरों के कारण अपनी राह से विचलित होता नजर आ रहा है। हमें नहीं चाहिए ऐसी राजनीति और नहीं चाहिए ऐसे धर्म, जो मानव को जीने का मार्ग न दे सकें। पहले अल्प विकास के कारण मानव, मानव का दुश्मन था, लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि आज के विकासशील युग में भी मानव पहले से भी कहीं अधिक भयावह स्थिति समाज में पैदा कर रहा है। मैं तो सभी बुद्धिजीवियों से कहना चाहूंगा कि आज युग बदल गया है, रहन-सहन बदल गया है। आवास, भोजन, वस्त्र, बोलचाल, यातायात के साधन बदल चुके हैं, तो आपको भी बदलना होगा। राजनीति और धर्मनीति में भी बदलाव करना होगा। जो व्यक्ति अपने राष्ट्र, धर्म व संस्कृति पर गर्व करता है वह मानवीयता के करीब भी होगा। अफसोस, आज कई धार्मिक संस्थाओं की स्थिति राजनीतिक पार्टियों की तरह हो गई है।  जिस प्रकार हर पार्टी को बहुमत की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार धार्मिक-संस्थाओं की स्थिति हो गई है। धर्म, कर्मक्षेत्र में स्वतंत्रता की छूट तो देता है, लेकिन स्वच्छंदता की नहीं। हम नियमों में न बंधकर स्वच्छंद हो गए हैं। यही हमारे दुख का कारण है। हम विचारों से, चरित्र से दिन-प्रतिदिन गिरते जा रहे हैं। ध्यान रहे, महात्मा गांधी भी कहते थे कि मेरी मां जैसी भी हैं, वह सबसे अच्छी हैं। जब यह भाव होगा - तब व्यक्ति जीवन के हर क्रियाकलाप को गौरवान्वित होकर करेगा। उसे अपनी भाषा, अपने परिवार, समाज और राष्ट्र पर गर्व होगा। धर्म जीवन रूपांतरण की एक प्रक्रिया है। ‘गीता में भगवान श्रीकृष्ण अजरुन से कहते हैं कि हे अजरुन! रक्षित किया हुआ धर्म ही रक्षा करता है।’ अपना धर्म, अपनी संस्कृति, अपना परिवार, अपने माता-पिता चाहे, कैसे भी हों, वे श्रेष्ठ होते हैं। वे सदैव आदर योग्य होते हैं। इसलिए अब तो कोई ऐसा मजहब चलाया जाए कि इंसान को इंसान बनाया जाए। हम इंसान न बन सकें, कोई बात नहीं, लेकिन दानव न बन सकें, यह भी कम नहीं। 
जय गुरूजी 

In English:

(Religion is man's message to humanity. In the religion of humanity remain human, love remain, that religion should be changed described. Promote racism in politics today is to get the community, because of racist hostility is growing together, the lack of love is struck. Similarly, deviate from its path of righteousness many Mtantron seems. We do not want politics and religion, which man can not live that way. Due to the underdevelopment of human, human enemies, but noting that developing today in the era of human society already is causing even more appalling conditions. I would like to say that this era has changed from the intellectuals, lifestyle has changed. Housing, food, clothing, colloquial, transportation has changed, you will change. Will change in politics and devoutness. The individual nation, religion and culture are proud to be close to the humanity. Regrettably, today many religious institutions, political parties, as has been the case. Each party is required as the majority, the situation is similar religious institutions. Religion, freedom of Karmakshetra discounts, but not independence. We are not binding rules are opinionated. That is the cause of our suffering. We have ideas, characters are falling day by day. Mind you, Mahatma Gandhi used to say that there are like my mother, she's the best. When it will sense - then every activity of life will become proud. His language, his family, society and the nation would be proud. Religious life is a process of conversion. "O Arjuna in the Gita Lord Krishna says to Arjuna! Have protected preserve religion. 'Their religion, their culture, their family, regardless of their parents, are how they are excellent. They are always worthy of respect. So now that the human person is no religion should be pursued. We can not become a human, no matter what, but you can not become a monster, it's no less.)

Jai Guruji

No comments: