Wednesday, March 18, 2015

ऐसे हासिल करें अधिकतम लक्ष्य ..(Get the maximum target ..)


कुछ लोग अपने समय का सदुपयोग करने में विशेषज्ञ होते हैं।


इन दिनों हर क्षेत्र में हमसे यह उम्मीद की जाती है कि तय लक्ष्यों को हम कुशलता से प्राप्त करें। आप ज्यादा अच्छे नतीजे दें इसकी चाह भी आपसे रहती है। लेकिन अच्छे परिणामों के लिए आपको स्पष्ट सोच के साथ किसी भी दिशा में आगे बढ़ना होगा। विचारों की स्पष्टता के साथ आप लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।
वे अपने जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ा पाते हैं। वे हर सप्ताह कम घंटे काम करते हुए भी ज्यादा लक्ष्य पूरे कर लेते हैं। इसके लिए कुछ छोटी तरकीबें कारगर हो सकती हैं -

अपने दिन की शुरूआत उस काम के साथ करें जिसे आप टालते रहते हैं। उन कामों के साथ जो आपके लिए अधिक कठिन होते हैं लेकिन अति महत्वपूर्ण भी। जब एक बार आप उनका सामना कर लेंगे तो आपको ज्यादा समय उनमें नहीं देना होगा। इसके अलावा कठिन चुनौती से निपट लेने पर आपका तनाव भी खत्म होगा।
अपनी दिनचर्या में समय को पकडने की कोशिश करने के बजाय अपनी ऊर्जा का बढ़िया प्रबंधन करने की ओर ध्यान दें। आप तय करें कि आपको निजी जीवन और कामकाजी जिंदगी के बीच दिन को किस तरह बांटना है और आप बेहतर संतुलन कर पाएंगे।
अपने दिन का आकलन करें कि आपका ज्यादातर समय किस काम में व्यर्थ जाता है। क्या आप ज्यादातर समय चैटिंग, एसएमएस या फिर ई-मेल भेजने में लगाते हैं। अगर ऐसा है तो इन सभी कामों का उचित प्रबंधन करें और उसमें लगने वाले ज्यादा समय में से अपने लिए समय निकालें।
अपने दिन में काम के अलावा जो भी कर रहे हैं उसका पूरा आनंद उठाएं। अपने आराम के समय में काम के बारे में सोचकर आप अनावश्यक तनाव के लिए जगह बनाते हैं। काम को जीवन के उतने ही हिस्से में रखें जितने में आप सहजतापूर्वक आगे बढ़ सकते हैं।
उपलब्ध संसाधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग करना भी बेहतर नतीजे पाने के लिए जरूरी है। अक्सर बेहतर नतीजे पाते हुए आप उपलब्ध सभी संसाधनों की तरफ ध्यान नहीं देते हैं और इसलिए नतीजे मनचाहे नहीं मिल पाते। सभी संसाधनों का उपयोग करने की आदत आपके लिए फायदेमंद होगी।

जय गुरूजी 

In English:

(These days, it is expected from us in every area that we efficiently obtain certain goals. Give good results even if much of it is you want. But for best results, you have to move in any direction with clear thinking. With clarity of thought you can achieve goals.
Some people specialize in leveraging your time.
They find their lives forward in the right direction. They work fewer hours each week, are more goals. There are a few little tricks can work for it -

Start your day with the work that you keep putting it off. Those with jobs are more difficult but very important to you. After a time you face them they will not give you much time. In addition to dealing with the difficult task will eliminate your stress.
Instead of trying to time your routine to catch the attention of your energy to good management. You decide between your personal life and work life is to share what kind of day you'll be able to better balance.
How much of your day to assess your work is meaningless. Most of the time you chat, send SMS or e-mail it takes. If so, the appropriate management of all these things and more time it will take time out for yourself.
In addition to his day job, which are also fun to meet her. In his leisure time, thinking about the work place for you to make unnecessary stress. Keep as much of life as part of the work can proceed you kindly.
Use of available resources efficiently is essential to get even better results. Often find better results, you do not care at all available resources and therefore do not get the desired results. Would be beneficial for you to use all the resources used.)

Jai Guruji

No comments: