Wednesday, March 18, 2015

शिक्षा और ज्ञान ..(Education and knowledge ..)



Image result for education kids
Image result for education kidsशिक्षा मानव के अंतर्मन का एक ऐसा भाव है, एक ऐसी अनुभूति है जिससे हमारा वर्तमान ही नहीं भविष्य भी जुड़ा होता है। इस शिक्षा के संबंध में हमारे ऋषियों ने बहुत चिंतन किया होगा, वर्षो  तक उन्होंने कार्य किया होगा और उस पर गहरे शोध किए होंगे, तब जाकर एक निश्चित मार्ग निकल पाया होगा। इस संदर्भ में यह सोचने वाली बात है कि हमारे उन महानुभावों ने क्या समझकर ऐसा निर्णय लिया होगा कि बड़े-बड़े राजाओं की आंखों के तारे राजकुमार हों या सुख-सुविधाओं और वैभवों में रहने वाले लोग हों या फिर ऊंची मर्यादाओं में रहने वाले लोग, उन सभी को गुरुकुल में जाकर ही शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए। आखिर कोई तो कारण होगा, इन सब बातों का। क्यों राजकुमारों के लिए भी जंगलों में जाकर गुरुकुल की कुटिया में बैठकर शिक्षा लेने की योजना उन लोगों ने बनाई थी। हम सभी जानते हैं कि हमारे मनीषियों के उस चिंतन का परिणाम भी काफी सकारात्मक रूप में प्रकट हुआ। जो युवा गुरुओं की कुटिया से ज्ञान प्राप्त कर समाज के बीच आए, वे अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। वे केवल गणित, इतिहास और भूगोल की बातें ही नहीं करते थे, बल्कि जीवन के रहस्यों और तथ्यों का भी उन्हें बड़ा गहरा ज्ञान था। आज के दौर में भी लोग खूब पढ़ते हैं। ऐसे लोग एमए और पीएचडी कर लेते हैं, ऊंची डिग्रियां पा लेते हैं, लेकिन उनका अध्ययन क्षेत्र किसी एक विषय तक ही सीमित होता है। आज विश्वविद्यालय वाले भी पीएचडी और डीलिट् की डिग्रियां उसी विषय में प्रदान करते हैं, जिसमें आपने एमए किया है। यह तो एक बंधन स्वरूप है। आज हमने संपूर्ण जीवन को एक सीमित दायरे में बांध लिया है। हम सदैव एक विषय की ही बातें करते हैं। हमने अपने चारों ओर एक घेरा बना रखा है और उसके बाहर झांकना हमें उचित नहीं लगता। सच तो यह है कि इस घेरे के बाहर न तो हम जाना चाहते हैं और न ही उसके बारे में कुछ जानना चाहते हैं। ऐसे लोग सिर्फ अपने विषय पर ही बात किया करते हैं, क्योंकि यहां हमारा एक दायरा बनकर रह जाता है और हम वहीं तक सीमित होकर रह जाते हैं। अब प्रश्न यह है कि क्या हमारा जीवन दायरे में सीमित होने योग्य है? क्या हमारे जीवन का वृत्त इतना छोटा है? 



In English: 

(Education of human conscience is a sense, a feeling that the future is related to our present. With regard to the education of our sages have much contemplation, he worked for years and have made deep research on it, then go a certain way would be found out. In this context it is to think that those gentlemen what we decided to do it as the apple of the eye of that great kings prince or people living in comfort and Vabvon or people living in the high norms, Gurukul education should go to all of them the same. After some reason, all of these things. Why go to the forests to the princes of Gurukul education plan to sit in the hut was made by them. We all know that our mystics quite positive that emerged as a result of contemplation. Gain knowledge of the youth in the community gurus hut arrived, they were wonderful faceted. They mathematics, history and geography were not things, but also a deep knowledge of the mysteries of life and the facts were. Plenty of people read today. When people MA and PhD, attain higher degrees, but the study area is limited to a single subject. Today the University PhD and Dilit also offer degrees in the subject in which you have MA. It is a bond pattern. Today we have a limited life is packed. We always do the same things to the subject. We have made a circle around and peek out does not seem fair to us. The truth is that neither of us want to get out of this circle, nor want to know something about her. But people just do the same thing, because here we are reduced to a circle and we are reduced to being limited to that. Now the question is whether our life is to be limited in scope? What is so small circle of our lives?)

Jai Guruji 

No comments: