दुनिया में अच्छाई और बुराई की बात करें, तो मुझे लगता है ज्यादातर लोगों की सूची में अच्छे लोग ही अधिक होंगे। बुरे लोग बहुत कम। जब हर किसी की सूची में अच्छे लोग अधिक हैं तो दुनिया में अच्छाई भी अधिक होगी। निश्चित रूप से, अच्छाई अधिक है। इस दुनिया में अच्छे लोगों की कोई कमी नहीं है, बावजूद इसके हर तरफ मीडिया द्वारा प्रसारित खबरों में और गली - चौराहों पर जगह-जगह बुराई का ही बोलबाला क्यों है?
कभी सोचा है आपने कि आखिर ऐसा क्यों है कि मुट्ठी भर लोगों की बुराई की वजह से उठती चीखें लाखों लोगों की अच्छाई की आवाज को दबा देती हैं। दरअसल, आज हम बुरी खबरों में इतना उलझे रहते हैं कि हमारा ध्यान बुराई से हट ही नहीं पाता। चंद लोगों की बुराई को ही हमें बार-बार दिखाया जाता है। उस पर खूब चर्चाएं की जाती हैं। और इसी वजह से पूरे माहौल में ही बुराई घुल-सी गई है।
जैसा कि लॉ आफ अट्रैक्शन कहता है - संपूर्ण ब्रह्मांड में हम जिस चीज पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिस चीज के बारे में ज्यादा सोचते हैं, जिसकी ज्यादा चर्चा करते हैं उसमें आश्चर्यजनक रूप से विस्तार होता जाता है। लगता है जैसे कोई व्यक्ति विशेष नहीं, पूरा का पूरा देश ही बुराई पर अपना ध्यान लगाए बैठा है। यह भी एक बड़ी वजह है कि हमें आए दिन और अधिक बुराई देखने को मिलती है।
सोचिए अगर, अच्छाई अधिक है तो फिर बुराई के विस्तार को वह रोक क्यों नहीं पा रही? क्या हम भी इसके जिम्मेदार हैं?
जब कोई हमारे साथ गलत तरह से व्यवहार करता है, तो हम दस जगह इस बारे में बात करते हैं, लेकिन जब कोई हमारे साथ बहुत सलीके से पेश आता है तो इस बात को ज्यादा लोगों से नहीं बांटते। जब कोई सरकारी कर्मचारी हमारा काम करने में देर लगाता है तो हम सबसे इसका रोना रोते हैं, पर जब वही कर्मचारी ये काम फौरन कर देता है तो हम इसकी चर्चा कहीं नहीं करते। जब हमें हमारे वर्क प्लेस में कोई कमी दिखती है तो हम उस पर गॉसिप तो कर लेते हैं, पर दिल खोलकर उसकी तमाम अच्छाइयों के बारे में बात नहीं करते। ये बुराई को बढ़ाना नहीं तो और क्या है?
शायद बरसों से ग्रहण की जा रही नकारात्मकता की वजह से हम इस बात के आदी हो गए हैं कि स्वाभाविक रूप से अच्छे होने के बावजूद हम बुराई की तरफ आकर्षित होते हैं और भले उसकी निंदा के इरादे से करते हों, लेकिन उसका प्रचार करते फिरते हैं। हमें इस आदत को बदलना होगा। सबकी नहीं, बस अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी। अपनी इच्छा से हमें अच्छाई को बढ़ावा देना होगा। तब बुराई अपने आप कम होने लगेगी।
जय गुरुजी.
In English :
(In terms of good and evil in the world, so I think most people are more good people in the list. Few bad guys. When everyone's list are good people in the world would be more goodness. Surely, goodness is greater. There is no shortage of good people in this world, in spite of all the news broadcast by the media and on the street everywhere evil -chaurahon do the talking?
After you've ever wondered why it is that, because of the evil of that sliver screams rising to suppress the voice of millions of goodness. Indeed, today we are so caught up in the bad news out of evil could not keep our focus. A few people have shown us over the evil. Discussions that are well. And why in the atmosphere dissolves is evil.
The Law of Attraction says - the entire universe in which we tend to focus on the thing, the thing to think about much, which are discussed in more detail becomes surprisingly. Sounds like a person, not just focus on the entire country against the evil is seated. It was a great day because we get to see more evil.
Imagine if, good over evil, then why can not stop the spread? What are we responsible?
When someone treats us the wrong way, then we talk about ten place, but when someone treats us very neatly more people do not share this point. When a government employee spends time in our work we are lamenting the most of it, but when the employee gives away so we discussed these things do not go anywhere. When there is no reduction in our work place if we take the gossip, but do not talk about lavishly his many strengths. What is the harm if not increasing?
Maybe being entertained for years because of the negativity that we have become accustomed to the fact that despite being naturally good and even if we are attracted to evil intentions of his condemnation of whether, but to promote it have wandered . We have to change this habit. Not everyone, just have to take their responsibility. We would willingly promote goodness. Then you begin to reduce harm.)
Jai Guruji
Translate in Japanese langeage:
(世界で善と悪の面では、私はほとんどの人がリストでより良い人だと思います。いくつかの悪者。みんなのリストがある場合には、世界で良い人々はより良さでしょう。確かに、良さが大きくなる。善良な人々の不足は、メディアやストリートですべてのニュース放送にもかかわらず、この世界ではありません - どこでも悪の正方形が話していますか?
それはそのせいスライバーの悪の良さの何百万人の声を抑制するために上昇悲鳴、ということですなぜあなたは今まで疑問に思ったら。確かに、私たちはそのように悪の外に悪いニュースに巻き込まれている今日、我々の焦点を保つことができなかった。少数の人々は悪の上に私たちを示している。よくある議論。そして、なぜ大気中に溶解-Cは悪である。
引き寄せの法則は述べています - 私たちは事に集中する傾向がある中で宇宙全体を、より詳細に議論されている約ずっと考える事は、驚くほどになります。ただ悪と国全体に焦点を当てていない人は、着座しているように聞こえます。我々はより多くの悪を見ることを得るので、それは素晴らしい一日だった。
あれば想像して、悪に対する良い、なぜ広がりを止めることができないのですか?私たちは責任ある何ですか?
誰かが私たちに間違った方法を扱いたとき、私たちは10場所の話に、誰かが私たちを扱い時に非常にきれいに、より多くの人々は、この点を共有することはありません。政府の従業員が我々の仕事で時間を費やしているとき、我々はそれのほとんどを嘆いているが、従業員が蹴るときに、我々はこれらの事はどこにも行かない議論。我々はゴシップを取るが、惜しみなく彼の多くの強みを約話をしない場合は、私たちの職場の低下がない場合。増加していない場合には害は何ですか?
たぶんなぜなら我々は事実に慣れている否定的な年間、楽しまれている、天然に良いとあっても、私たちはどうかの彼の非難の邪悪な意図に引き付けられるが、それはさまよっている促進することであるにもかかわらず。我々は、この習慣を変更する必要があります。誰も、ちょうど彼らの責任を取らなければならない。私たちは喜んで良さを促進するであろう。その後、被害を減らすために始める。)
Translate in Japanese langeage:
公然と悪そのものが少なくなります善行を称賛
それはそのせいスライバーの悪の良さの何百万人の声を抑制するために上昇悲鳴、ということですなぜあなたは今まで疑問に思ったら。確かに、私たちはそのように悪の外に悪いニュースに巻き込まれている今日、我々の焦点を保つことができなかった。少数の人々は悪の上に私たちを示している。よくある議論。そして、なぜ大気中に溶解-Cは悪である。
引き寄せの法則は述べています - 私たちは事に集中する傾向がある中で宇宙全体を、より詳細に議論されている約ずっと考える事は、驚くほどになります。ただ悪と国全体に焦点を当てていない人は、着座しているように聞こえます。我々はより多くの悪を見ることを得るので、それは素晴らしい一日だった。
あれば想像して、悪に対する良い、なぜ広がりを止めることができないのですか?私たちは責任ある何ですか?
誰かが私たちに間違った方法を扱いたとき、私たちは10場所の話に、誰かが私たちを扱い時に非常にきれいに、より多くの人々は、この点を共有することはありません。政府の従業員が我々の仕事で時間を費やしているとき、我々はそれのほとんどを嘆いているが、従業員が蹴るときに、我々はこれらの事はどこにも行かない議論。我々はゴシップを取るが、惜しみなく彼の多くの強みを約話をしない場合は、私たちの職場の低下がない場合。増加していない場合には害は何ですか?
たぶんなぜなら我々は事実に慣れている否定的な年間、楽しまれている、天然に良いとあっても、私たちはどうかの彼の非難の邪悪な意図に引き付けられるが、それはさまよっている促進することであるにもかかわらず。我々は、この習慣を変更する必要があります。誰も、ちょうど彼らの責任を取らなければならない。私たちは喜んで良さを促進するであろう。その後、被害を減らすために始める。)
No comments:
Post a Comment