Wednesday, March 11, 2015

पहले हम अपना व्यवहार सुधारें, बच्चों पर इसका सीधा असर होगा ....(First we improve our behavior, children will be directly impacted ....)


एक बार एक राहगीर भारत के भ्रमण पर था। मार्ग में उसे प्यास लगी। काफी चलने पर उसे एक छोटा सा घर दिखाई दिया। उसने सोचा कि वहां पानी जरूर मिलेगा, लेकिन नजदीक पहुंचा तो उसे गालियों की आवाजें सुनाई देने लगीं। रुक कर उसने देखा कि बरामदे के भीतर से एक तोता उसकी ओर देखकर उसे गालियां दे रहा है। 

Image result for smiley face indian kidsवह कह रहा है- तू क्या सोचता है कि मेरा मालिक यहां नहीं है, इसलिए तू चोरी करेगा, वह आएगा और तेरा सिर अभी कलम कर देगा। मैं पिंजरे में बंद हूं, नहीं तो तेरी आंखें ही नोच डालता। 

राहगीर घबरा गया और सोचने लगा कि यही इतना क्रूर है तो इसका मालिक कितना क्रूर होगा, वह वहां से चला आया। कुछ दूर चलने पर उसे एक कुटिया नजर आई। वह उसके पास पहुंचा तो ये देखकर हैरान रह गया कि वहां पर भी एक तोता पिंजरे में है। घबराहट में वह उलटे कदम मुड़ने लगा। राहगीर को वापस जाता देख बड़े प्यार से तोते ने कहा- हे पथिक, आप आइए। थोड़ी देर में मेरे मालिक आने वाले हैं। आपको देख कर लगता है कि आप प्यासे हैं। मैं तो पिंजरे में बंद हूं, आपको स्वयं ही कष्ट करना होगा। उधर मटके में शीतल जल है। आप पानी पीकर आराम करें।

राहगीर असमंजस में पड़ गया- अभी थोड़ी देर पहले ऐसे ही पिंजरे में बंद तोते ने कितने अपशब्द कहे और एक यह तोता है कि इतना मीठा बोल रहा है। वह डर रहा था कि कहीं उसके साथ धोखा न हो जाए।

तभी तोता बोला- घबराइये मत। हो सकता है आपने कुछ समय पहले मेरे जैसा ही तोता देखा हो जिसने अपशब्द कहे हों और आपका अपमान किया हो। लेकिन इसमें उसका कोई दोष नहीं है। मैं आपसे सम्मान से बात कर रहा हूं, इसमें मेरी कोई तारीफ नहीं। असल में वह मेरा ही भाई है। उसे एक कसाई ले गया और मुझे इस कुटिया के साधु अपने साथ ले आए। मेरा भाई सारा दिन उस घर में मार-काट की बातें और गालियां सुनता रहता है। उसका स्वभाव भी वैसा ही हो गया। मैं यहां सत्संग सुनता रहता हूं और संत का सम्मानजनक व्यवहार देखता रहता हूं। ये सब संग-साथ का प्रभाव है। हम दोनों एक ही माता-पिता की संतान होकर भी अलग-अलग हो गए। 

इस कथा से पता लगता है- जैसा करोगे संग, वैसा चढ़ेगा रंग।

गीता में भी भगवान कृष्ण कहते हैं कि घर के लोग जैसा आचरण और व्यवहार करेंगे, छोटे भी वैसा ही करेंगे। माता-पिता और समाज के प्रतिष्ठित लोगों का बच्चों पर बहुत असर होता है। हमें चाहिए कि हम सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें। 

In English :

(Once a traveler was on a tour of India. Her thirsty route. She appeared in a small house on a great run. He thought that the water will come, but it came close streets began to hear voices. She stopped and looked at the floor, he abuses his inside is a parrot.


Do you think he's saying that my boss is not here-in, so you will steal, he will come and your head just pen. I am locked in a cage, then scrape it puts your eyes.

Passer panicked and began to wonder if this is so cruel it would be so cruel owner, she came from there. At some distance he saw a hut. When she told him that he was surprised there is a parrot cage. He shifted downward move in bewilderment. Looking back fondly on the parrot said passer O wanderer, you come. My boss will come shortly. You can see that you are thirsty. I am the cage, you have to suffer themselves. The cold water in the pot. Do you drink water and rest.

Just a short while ago confused passers-in parrot cage parrot the many abused and it is one that is speaking so sweet. He was afraid that something might happen to her gag.

Do not worry if the parrot spoke. You may have noticed some time ago who abused parrots are like me and you're insulted. But it is not his fault. I am talking to you with respect, it does not give me any compliment. In fact, he is my only brother. He took a butcher and I brought this cottage with Sage. My brother in the house all day massacre is attending the talks and abuses. His nature is the same. I am here to listen to discourses and am looking saint honorable behavior. Along with these effects. We are the children of the same parents were different.

If-as with the narrative seems to know, what color will fall.

Lord Krishna says in the Gita that house people conduct and behave like small one will do. Parents and society of distinguished people have a strong influence on children. With all the good behavior we should.)


Jai Guruji

No comments: