Wednesday, March 11, 2015

मानसिक जंजीरों को खोल कर तो देखिए .....(Open mind and see the chains ...)

प्रेरक प्रसंग  ....
(Motivational context ....)

एक व्यक्ति कहीं से जा रहा था, अचानक उसे सड़क के किनारे बंधे हाथियों को देखा और वह रुक गया। उसने देखा कि हाथियों के अगले पैर में एक रस्सी बंधी हुई है। उसे इस बात पर आश्चर्य हुआ कि हाथी जैसे विशालकाय जीव लोहे की जंजीरों की जगह बस एक छोटी सी रस्सी से बंधे हुए हैं।
वे चाहते तो खुद को आजाद कर सकते थे, पर वे ऐसा नहीं कर रहे थे। उसने पास खड़े महावत से पूछा- 'भला ये हाथी किस प्रकार इतनी शांति से खड़े हैं और भागने का प्रयास भी नहीं कर रहे हैं।'
महावत ने कहा, 'इन हाथियों को छोटी उम्र से ही इन रस्सियों से बांधा जाता है। उस समय इनके पास इतनी शक्ति नहीं होती कि इस बंधन को तोड़ सकें, बार-बार प्रयास करने पर भी रस्सी न तोड़ पाने के कारण उन्हें धीरे-धीरे यकीन होता जाता है कि वे इन रस्सियों को नहीं तोड़ सकते और बड़े होने पर भी उनका यह यकीन बना रहता है।
इसीलिए वे कभी इसे तोड़ने का प्रयास ही नहीं करते।' उस आदमी को यह बात बड़ी रोचक लगी। उसने इसके बारे में एक संत से चर्चा की।
संत ने मुस्कराकर कहा, 'ये जानवर इसलिए अपना बंधन नहीं तोड़ सकते क्योंकि वे इस बात में यकीन करते हैं।'

संक्षेप में :
दरअसल कई इंसान भी इन्हीं हाथियों की तरह अपनी किसी विफलता को एक कारण मान बैठते हैं कि अब उनसे ये काम हो ही नहीं सकता। वे अपनी बनाई हुई मानसिक जंजीरों में पूरा जीवन गुजार देते हैं, लेकिन मनुष्य को कभी प्रयास छोड़ना नहीं चाहिए। लगातार प्रयास से ही सफलता मिलती है।

In English: 
(One person was going nowhere, suddenly saw him and he stopped roadside tied elephants. She is tied with a rope in the next leg of the elephant. He was surprised that the giant creatures such as elephants instead of iron chains are bound by a small rope.

They were then able to free themselves, but they were not. He asked the bystanders mahout 'how good these elephants stand so calmly and are not trying to escape. "

Mahout said, "From a young age, these elephants are tied to the ropes. At that time they did not have the power to break this bond, often causing them to try to break the rope rather slowly becomes convinced that he can not break the ropes and when they grow their It remains convinced.
So they do not ever try to break it. " It was interesting that man. He talked about it from a saint.
Saint smilingly said, "These animals because they can not break our bonds to believe that."

In a nutshell:

Indeed, many people also like these elephants tend that now its a failure because they can not get it. They have spent their entire lives had made the mental chains, but humans do not ever try to leave. The constant effort brings success.)


Jai Guruji

No comments: