Tuesday, October 17, 2017

हृदय में होगा ज्ञान का उजाला तो खुशियों से भर देगी "दिवाली". (Heart will be the light of knowledge Will fill with happiness "Diwali" ..)

दिवाली आने वाली है। क्या हुआ था पिछली दिवाली में? क्यों मनाई थी दिवाली? भगवान राम वनवास से वापस आए। खुशियां मनाई गईं। सोचो जरा! इस त्यौहार से हम उस जमाने की बात याद करते हैं- जब भगवान राम थे। पर क्या आज भगवान राम की जरूरत नहीं है? 

रामकथा में भगवान राम तो चौदह वर्ष के बाद वापस आ गए। पर खेद की बात है जिस राम को हमने वनवास दिया हुआ है वह चौदह साल के बाद भी वापस नहीं आए। फिर भी हर साल की तरह लोग दिवाली मनाएंगे। बस अपनी तिजोरियां खोलेंगे ताकि लक्ष्मी आएं। लेकिन असली दिवाली तब मनेगी, जब सचमुच वह राम वापस घर में आएं, जिन्हें तुमने वनवास दे रखा है। राम अगर तुम्हारे घर में नहीं हैं तो वह वनवास ही तो है। तुम्हारा हृदय ही उनका असली घर है! इस घर में दीया जलाने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां तो अपने आप ही दीया जल रहा है।

दिवाली पर लोग दीया जलाते हैं। मिट्टी के दीये में रुई की बत्ती डालकर उसमें घी डाला जाता है। बत्ती जब घी में ठीक से डूब जाती है तो एक सिरे की ओर से उसे जलाया जाता है- तब उजाला होता है। सोचने की बात है कि जो आग जल रही है, जिससे उजाला हो रहा है, उसके जलते रहने का कारण क्या है? 

देखने की बात यह है कि बत्ती इसलिए जल रही है, क्योंकि उसमें घी या तेल है। जैसे ही वह घी या तेल खत्म होगा, तो उस बत्ती का क्या होगा? वह राख बन जाएगी! उस बत्ती को राख बनने से कौन बचा रहा है? दीये में जो तेल है, वही बचा रहा है। 

ठीक इसी प्रकार यह जो तुमको मनुष्य शरीर मिला है, यह बत्ती है। परंतु कौन सी ऐसी चीज है जो इसको राख होने से बचा रही है? वह हर पल हमारे साथ रहती है। वह है हमारी "सांस"। जैसे ही यह श्वांस रूपी घी खत्म हो जाएगा, यह शरीर रूपी बत्ती भी राख बन जाएगा। 

इसलिए अगर अंदर का दीया जला हुआ है तो वह किसी तूफान में नहीं बुझेगा। जब तूफान आएगा, बाहर सारे के सारे दीये बुझ जाएंगे। तूफान यही तो करता है। मगर जिसके अंदर का दीया जल रहा है, उसको अंधेरे में नहीं रहना पड़ेगा। जब बाहर के सारे दीये बुझ जाते हैं और अंदर का दीया नहीं जलता, तो ऐसा घोर अंधेरा छाता है कि हाथ भी नहीं दिखाई देता। कुछ नहीं सूझता, अंधेरा ही अंधेरा हो जाता है! इसलिए हृदय में जो यह ज्ञान का दीपक है, इसको प्रज्जवलित करो! महावीर से लेकर बुद्ध तक इसी ज्ञान की चर्चा करते आए।

सचमुच में असली दिवाली का आनंद तभी आएगा जब हृदय में राम का चिंतन हो और ज्ञान-दीप प्रज्जवलित हो, हृदय की प्यास तृप्त हो और हृदय आनंद से, खुशियों से सरोबार हो 
जाए!
जय गुरूजी.   

In English:

(Diwali is about to come. What happened last Diwali? Why was Diwali prohibited? Lord Ram came back from exile. Happy celebrations Just think! With this festival, we remember the time when God was Ram. But do not need Lord Rama today?

In Ramakath, Lord Ram returned after fourteen years. But it is a matter of regret that the Ram we have given exile has not returned even after fourteen years. Yet every year people will celebrate Diwali. Just open your safes so that Lakshmi will arrive. But the real Diwali will be accepted when you really come back to Ram, who has given you exile. If Rama is not in your house then he is only a person of exile. Your heart is their real home! There is no need to burn the lamp in this house, because here itself the lamp is burning.

People celebrate Diya on Diwali. Ghee is added to the soil of the soil by adding cotton wool. When the light is sunk in ghee, it is burnt from the side of one end - then it is lighted. It is a matter of thinking that the fire is burning, which is causing light, what is the reason for its burning?

The point of view is that the light is burning because it contains ghee or oil. As soon as the ghee or oil is finished, what will happen to that light? He will become ashes! Who is saving that light from becoming ash? The oil that is in the lamp, it is being saved.

Just like this, this is the light which you have got a human body. But what's the thing that is saving it from being ashes? He lives with us every moment. That is our "breath" As soon as this breath will end, the body will become ash ash.

So if the inside lamp is burnt then it will not survive in any hurricane. When the storm comes, all the lamps of the outside will be exhausted. This is what the storm does. But the inside of which the lamp is burning will not have to live in the darkness. When all the outside lights are extinguished and the inside lamps do not burn, then there is such a deep dark umbrella that the hand does not even appear. Nothing solves, darkness becomes dark! Therefore, in the heart which is the lamp of wisdom, shine it! From Mahavira to Buddha, they came to discuss this knowledge.

Indeed, the real Diwali will come only when Ram is meditated in the heart and the knowledge-lamp is lit, the thirst of the heart will be satisfied and the heart will be joyful
Go!)

Jai Guruji

No comments: