Monday, August 7, 2017

ईश्वर तो मार्गदर्शक मात्र है इम्तहान हमें खुद ही देना है...(God is just guiding you We have to give the test ourselves...)


Image result for spirituality

अक्सर लोगों को कहते सुना है कि हमने तो पूजा-पाठ बहुत की, भगवान के नाम पर बहुत कुछ करते रहते हैं, फिर भी हमारे साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा है, हमारा तो कोई काम ही नहीं बन रहा। ऐसा कहने वालों को लगता है जब दुनिया में सब कुछ ईश्वर की मर्जी से ही हो रहा है तो मेरी यह हालत भी उसी की इच्छा का नतीजा है। मतलब सारा का सारा दोष भगवान का या दूसरे लोगों का ही है। लेकिन सचाई यह है कि हर व्यक्ति अपने कर्मों के आधार पर सुख या दुख पाता है। इसलिए यह कहना अनुचित होगा कि भगवान दुनिया में होने वाली हर अच्छी व बुरी घटना के लिए जिम्मेदार है। यह भी सच है कि मनुष्यात्माएं कर्म के कानून के अंतर्गत अपने-अपने कर्म करती हैं और चाहा या अनचाहा फल प्राप्त करती हैं। इस प्रक्रिया में भगवान का कोई भी हस्तक्षेप नहीं होता। 

हमारा जीवन हमेशा ही सफलता और असफलता के उदाहरणों से भरा होता है। हालांकि हमारी बुद्धि लगातार हमें बताती है कि सफलता अच्छी है और असफलता बुरी। इसका कारण यह है कि हम मानते हैं सफलता और असफलता हमारी क्षमताओं का एक मूल्यांकन है। शायद इसीलिए असफलता की स्थिति में उसे अनुभव के रूप में लेने के बजाय हम उदास हो जाते हैं। ऐसे ही सफलता की स्थिति में हम इतने उत्साहित और गौरवान्वित हो जाते हैं, जैसे हमने कितनी ऊंचाई को छू लिया हो। इन दोनों ही स्थितियों में हमारी प्रतिक्रियाएं इतनी तीव्र होती हैं कि हम अपने खुद के विकास को रोक देते हैं।

सचाई यह है कि व्यक्ति स्वयं अपने जीवन का वास्तुकार है और हम सभी ने अपने जीवन को अपनी पसंद के अनुसार बनाया है। लेकिन जब हमारे साथ कुछ गलत या अवांछित हो जाता है तो हम आत्म अवलोकन किए बिना ही तुरंत उसका दोष किसी और के सिर मढ़ देते हैं। इस तथ्य से कोई भी इनकार नहीं करेगा कि हम 

सभी अपना अमूल्य समय और ऊर्जा अक्सर भगवान के ऊपर अपनी समस्याओं का दोष मढ़ने में बर्बाद कर देते हैं। मगर क्यों हर बार दोष देते हैं वह इसलिए कि अपराध बोध से अपने आपको बचाने के लिए हमें कोई ऐसा बाहरी कारक चाहिए होता है जिसे बलि का बकरा बनाकर खुद को निर्दोष साबित कर सकें। दोषारोपण के इस खेल में हम यह भूल जाते हैं कि कर्म के नियम के अनुसार जो व्यक्ति पहले अपने आपको बदलता है, उसे ही सुख का उपहार प्राप्त होता है। 

भगवान एक शिक्षक एवं मार्गदर्शक के रूप में हमें अच्छे कर्म करने का ज्ञान देते हैं, किंतु हमारी जगह आकर वे परीक्षा नहीं दे सकते। इसलिए हमें बिना किसी को दोष दिए पूर्ण विश्वास के साथ स्वयं ही जीवन के हर इम्तहान में उत्तीर्ण होकर आगे बढ़ना है।

जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(Often people have heard that we have done lot of worship, we do a lot in the name of God, yet we are not doing anything good, we have no work to do. Those who say such a thing feel that when everything in the world is happening with God's will, this condition is also the result of his desire. It means that all the defects of Sara are of God or of other people. But the truth is that every person gets happiness or suffering on the basis of his actions. Therefore, it would be unfair to say that God is responsible for every good and bad event happening in the world. It is also true that the human beings perform their own deeds under the law of karma and get the desired or unpredictable fruits. There is no interference of God in this process.

Our life is always full of examples of success and failure. However, our intelligence constantly tells us that success is good and failure is bad. The reason for this is that we believe success and failure are an evaluation of our abilities. Perhaps this is why instead of taking it as an experience in the event of failure, we become depressed. In such a situation of success we are so excited and proud, as if we touched the height. In both of these situations, our reactions are so intense that we stop our own development.

The truth is that the person himself is the architect of his life and all of us have made his life according to his choice. But when something goes wrong or unwanted with us, we immediately blame someone else's head without prompting ourselves. Nobody will deny this fact that we

All of their invaluable time and energy often ruins God for blaming their problems. But why do they always blame everybody because that is why we need an external factor to save ourselves from guilt, which can prove to be innocent by making a scapegoat. In this game of accusation, we forget that according to the law of karma, the person who first changes himself, receives the gift of happiness.

God gives us knowledge of doing good deeds in the form of a teacher and guide, but they can not be tempted to come to our place. Therefore, we have to go ahead with our complete conviction without any fault in our own life.

Jai Guruji
(Spiritual Sea ....)

No comments: