Wednesday, August 9, 2017

तर्क-वितर्क का चश्मा हटाने पर ही परमात्मा का सौंदर्य दिखता है ..(Removal of glasses of logic Only the beauty of the divine looks ..)

Image result for spirituality https://youtu.be/cETgHyR8RU8

आमतौर पर जब किसी नास्तिक की मुलाकात आस्तिक से होती है, तो नास्तिक का पहला सवाल आस्तिक से यही होता है- अगर परमात्मा में विश्वास करते हैं, तो क्या कभी उससे साक्षात्कार हुआ है? आम लोगों में यह धारणा है कि परमेश्वर किसी अवतारी पुरुष की भांति अपने चमत्कारिक क्रिया-कलापों से अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है। असलियत में परमात्मा सार्वकालिक, सर्वव्यापक व सर्वज्ञाता है। 

परमात्मा का सौंदर्य प्रकृति में समाया हुआ है। अवतारी पुरुष कोई बड़ा समाज-सुधारक हो सकता है। यह भी संभव है कि परमात्मा के अनुपम सौंदर्य की किंचित झलक उस अवतारी पुरुष में नजर भी आ जाए, किंतु किसी भी अवतारी पुरुष को साक्षात परमात्मा घोषित करना विशुद्ध अध्यात्म के संदर्भ में तर्कसंगत नहीं है। हम बुद्धि के तल पर यह समझते हैं कि परमात्मा एक खोज है, गंभीर शोध है। वास्तव में परमात्मा एक गंभीर शोध तब तक है, जब तक हमारी आत्मा पर पड़ा तर्क-वितर्क का आवरण उसके अद्वितीय सौंदर्य को पहचानने में हमें असमर्थ बनाए रखता है। 

सचाई यह है कि परमात्मा भी हमें खोज रहा है। कभी-कभी वह अनायास ही हमें अपने अद्भुत सौंदर्य के रसास्वादन से भिगो देता है, किंतु हमारे चित्त की गहराई में जो तर्कजाल फैला है, जो क्लिष्ट धार्मिक-सिद्धांत शास्त्रों ने खड़े कर रखे हैं, उनके फलस्वरूप परमात्मा के सौंदर्य से अंततः हम वंचित रह जाते हैं। परमात्मा का यह अद्भुत सौंदर्य उस क्षण मूर्त रूप लेकर जीवंत हो उठता है, जब किसी दिन पूर्णिमा की चांदनी में आप चांद को देखकर ठहर जाते हैं, किसी अबोध बालक की निश्छल मुस्कराहट देखकर भीतर तक रोमांचित हो उठते हैं, या किसी अनाथ को भरपेट भोजन खिलाते-खिलाते आपकी आंखों से प्रेम और वात्सल्य की अश्रुधारा बहने लगती है। 

सच पूछें तो परमात्मा का सौंदर्य अकस्मात घटित होता है। एक बार रामकृष्ण परमहंस को परमात्मा के सौंदर्य की झलक दिखी और वह अनायास ही समाधिस्थ हो गए। तब रामकृष्ण की उम्र नौ-दस साल की थी। वह अपने खेत से लौट रहे थे। रास्ते में तालाब के किनारे से निकलते वक्त उनके पैरों की आहट सुनकर किनारे बैठे बगुले उड़ गए। दस-पंद्रह सफेद बगुलों की कतार और पीछे एक काला बादल। 

यह देख रामकृष्ण वहीं ठिठक गए और इतने अभिभूत हुए कि समाधिस्थ होकर वहीं गिर पड़े। जब रामकृष्ण और समझदार हुए तो उन्होंने अपने साथियों को बताया कि काले बादल के बीच सफेद बगुलों की कतार देखकर मेरे भीतर बिजली-सी कौंध गई। उस दृश्य को देखकर मुझे अपूर्व आनंद का एहसास हुआ। रामकृष्ण परमहंस ने कहा, असलियत में यह आनंद का एहसास ही परमात्मा के सौंदर्य की एक झलक थी। समाधि की एक घटना थी।
जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(Generally when an atheist meets the believer, then the first question of the atheist is with the believer- if you believe in God, then has he ever been interviewed? It is a common belief among the common people that God records his presence with his miraculous actions just like an avant-garde man. In reality, God is eternal, omnipresent and omnipresent.

The beauty of God is in the nature. Avatari man can be a big social reformer. It is also possible that a slight glimpse of God's unique beauty may also be seen in that avatarari man, but declaring any avatara man as a real divine is not logical in the context of pure spiritualism. We understand this at the bottom of the intellect that God is a discovery, serious research. In fact, God is a serious researcher, until the cover of arguments on our soul keeps us unable to recognize his unique beauty.

The truth is that God is searching for us too. Sometimes it spontaneously makes us soaked with the taste of our amazing beauty, but the logic that spreads in the depths of our mind, the complex theological doctrines have stood, consequently, we will be deprived of the beauty of the divine. Go. This wonderful beauty of God comes alive with the embodiment of that moment, when you sit in the moonlight on the moonlight in a full moon day, seeing the uninterrupted grin of an ignorant child, they become enthralled in the inner, or eating an orphan full of food Feeding and feeding starts flowing through your eyes and the tears of the nostrils flutter.

The truth is that the beauty of God suddenly happens. Once Ramakrishna Paramahansa had a glimpse of the beauty of God and he was unanimously endowed with death. Then Ramakrishna was nine-ten years old. He was returning from his farm. On their way from the side of the pond, the herons sat beside the ears while listening to the feet of their feet. A black cloud of ten-fifteen white trumpets and a black cloud behind

Seeing that Ramkrishna got frightened there and he was so overwhelmed that he fell down there as a sage. When Ramkrishna became sensible, he told his companions that seeing the white buzzing row between the black cloud, electricity got tangled in me. Seeing that scene, I felt unimaginable joy. Ramkrishna Paramahansa said, "In reality this feeling of joy was a glimpse of the beauty of God. There was an incident of samadhi.
Jai Guruji
(Spiritual Sea ....)

No comments: