Wednesday, July 5, 2017

आध्यात्मिक संबल पाने के लिए मन में आस्था बनाये रखना जरूरी है. ..(To get spiritual satisfaction It is important to have faith in mind. ..)


Image result for spirituality

एक जाने-माने नेत्र-सर्जन ने अपने क्लीनिक के रिसेप्शन पर एक आदर्श वाक्य लिखकर टांग रखा है- "मैं तो मात्र एक दवाई देने वाला सहायक हूं, आरोग्य प्रदान करने वाला तो परमपुरुष ही है।" अक्सर आपने भी देखा होगा, सभी डॉक्टर दवाई की पर्ची पर कुछ लिखने से पहले आर-एक्स लिखते हैं। इसका अर्थ होता है- रेफरेंस टू अन्नोन, यानी मैं तो दवाई देने वाला एक माध्यम हूं, आरोग्य देने वाला अज्ञात शक्ति है। गौरतलब है कि दवाई की अपेक्षा डॉक्टर द्वारा मरीज को मानसिक रूप से दिया गया मनोबल अधिक कारगर साबित होता है। 

डॉक्टर एक मनोविश्लेषक एवं मनोवैज्ञानिक की भांति कार्य करता है। वह जानता है कि हर व्यक्ति के अचेतन में उपचारात्मक शक्ति मौजूद है, रोगी की मानसिक दशा बदलते ही वह सक्रिय होकर उसे निरोग बनाने में जुट​ जाती है। वाकई कोई भी चिकित्सक या सर्जन स्वयं यह दावा नहीं करता कि वह मरीज को ठीक कर देगा, वह भी परमात्मा का वास्ता देकर ही दवाई देता है। असलियत में उपचारक-शक्ति तो एक ही है, जिसे अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है- नेचुरल पावर, कुदरती ताकत, अल्लाह, ईश्वर, परम पुरुष, अलौकिक ज्ञान इत्यादि। दरअसल डॉक्टर को अपने अनुभव के आधार पर इतनी प्रैक्टिस हो जाती है कि वह व्यक्ति के अचेतन मन के उपचारात्मक सिद्धांत को दवाई के बहाने सही दिशा देकर उसे रोगों से मुक्त कर देता है। 

हमारे अचेतन की शक्ति असल में हमारी आस्था की गहराई के अनुरूप ही हमारे संपूर्ण अस्तित्व में प्रवाहित होकर अपना विस्तार करती है। पिछले दिनों इंग्लैंड और अमेरिका के अस्पतालों में मरीजों की आस्था को लेकर हुए एक सर्वेक्षण में निकलकर आया कि आस्थावान लोग अपनी तकलीफों से आसानी से निजात पा लेते हैं, और रोगों या सर्जरी का बेहतर ढंग से सामना करते हुए जल्दी ही स्वस्थ होते हैं। दरअसल, आस्था व्यक्ति को नैसर्गिक रूप से आध्यात्मिक संबल प्रदान करती है जो उसके अचेतन की सामर्थ्य को सकारात्मक दिशा देकर स्वास्थ्य-लाभ में मदद करता है। 

बहरहाल व्यक्ति का शरीर स्वस्थ है या अस्वस्थ, यह अचेतन पर निर्भर है। शरीर की कुछ जरूरी आदतें आस्थावान होने में गतिरोध पैदा करती हैं। आमतौर पर जब भी हम एकाग्रचित्त होने का प्रयास करते हैं, तो अक्सर शरीर में कहीं-न-कहीं खुजली होने लगती है। यह तन का एक निश्चित जुड़ाव है जो प्रार्थना में बाधा उत्पन्न करता है। शरीर की इस तरह की बाधाओं को सजगता, सतत अभ्यास, आस्था और समर्पण से पार करना पड़ता है। इस आध्यात्मिक प्रक्रिया के नियमित अभ्यास से हमारे अचेतन मन को सकारात्मक दिशा और नई ऊर्जा मिलती है, और हमारा तन-मन आरोग्य एवं प्रफुल्लता से भर जाता है।

जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(A well-known eye surgeon has written a motto written on the reception of his clinic - "I am the only assistant to a medicare, the one who gives health care is the only God". Often you may also have seen, all the doctors write R-X before writing a prescription on medicine. It means - reference to annon, that is, I'm a medicinal medicine, and the power to give health is the unknown power. It is worth noting that the mental morale given to the patient by the doctor is more effective than the medicines.

The doctor works like a psychoanalyst and psychologist. He knows that every person has therapeutic power in unconsciousness, when the mental condition of the patient changes, he becomes active and gets involved in making it healthy. Indeed, any physician or surgeon himself does not claim that he will cure the patient, he also gives medicines by giving the gift of God. In fact, therapeutic power is the only one, which is called by different names - natural power, natural power, Allah, God, supreme man, supernatural knowledge etc. In fact, the doctor is so practicing on the basis of his experience that he gives the right direction to the therapeutic theory of the unconscious mind of the person and releases him from the diseases.

The power of our unconscious is in the same way as the depth of our faith and flow into our entire existence and expand it. In the last few days, in a survey conducted in England and the United States of America, a survey of patients' belief came that trustworthy people get rid of their problems easily, and they are well-cured soon after facing diseases or surgery better. Actually, faith gives a natural spiritual affair to a person who helps in health benefits by giving positive direction to the power of his unconscious.

However, the person's body is healthy or unhealthy, it is dependent on unconscious. Some of the essential habit of the body creates obstacles in being faithful. Generally, whenever we try to be concentrated, it often gets scabbed somewhere in the body. It is a definite union of tan which interferes with prayer. This kind of obstruction of the body has to be overcome by awareness, continuous practice, faith and dedication. By regular practice of this spiritual process, our unconscious mind gets positive direction and new energy, and our mind-body is filled with health and fame.

Jai Guruji
(Spiritual Sea ....)

No comments: