Wednesday, June 14, 2017

आनंद की राह में बाधा यह संसार नहीं, बल्कि घोर सांसारिक वृत्ति है ..(The world of obstacles in the path of happiness No, but it is a terrible worldly instinct ..)


Image result for happiness

व्यक्ति का मूल स्वभाव ही नहीं, जीवन का अंतिम लक्ष्य भी आनंद ही होता है। इसके लिए मोक्ष अथवा मुक्ति अनिवार्य है। प्रश्न उठता है, किससे मुक्ति? ऐसी अवस्था से मुक्ति जो आनंद में बाधक हो। हमारे आनंद में बाधक कौन है? कहते हैं कि यह संसार ही आनंद प्राप्ति में सबसे बड़ी बाधा है। अब संसार से तो जीते जी मुक्ति संभव नहीं। तो क्या मान लिया जाए कि जीते जी आनंद संभव नहीं? ऐसा नहीं है। 

वास्तव में यह संसार किसी के आनंद में बाधा नहीं बनता। वास्तविक बाधा कोई है तो वह है हमारी घोर सांसारिक वृत्ति। हमारे जो विकार हैं अथवा हमारी जो नकारात्मकता है, वही सबसे बड़ी बाधा है। हम अपने जीवन में बहुत कुछ पाना चाहते हैं, सबसे आगे निकलना चाहते हैं। यहां तक भी कुछ-कुछ ठीक है। समस्या तब भयावह हो जाती है जब हम दूसरों को कुचलकर या पीछे धकेलकर आगे बढ़ना चाहते हैं। जो कुछ हम पाना चाहते हैं उसके लिए जो कुछ खोना पड़ता है, वही हमारे आनंद की प्राप्ति में सबसे बड़ी बाधा है।

कुछ लोग आनंद की खोज में घर-बार छोड़कर संन्यासी हो जाते हैं। एक संन्यासी भी आनंद की कामना ही करता है। सबसे पहले वह अपने प्रचलित सांसारिक नाम का त्याग कर नया नाम पाता है और बन जाता है शिवानंद, रामानंद, सच्चिदानंद, नित्यानंद, चिन्मयानंद अथवा निरंजनानंद। अब इन नामों का अवलोकन कीजिए। नाम के अंत में जो शब्द या उत्तरपद जुड़ा है वह है ‘आनंद’। ऊपरी तौर पर पता चलता है कि अब से इनके जीवन का परम लक्ष्य आनंद की खोज ही हो गया है। पर क्या यह खोज संन्यास लेने अथवा गृहत्याग के उपरांत ही प्रारंभ होती है? वास्तव में यह खोज उसी दिन प्रारंभ हो जाती है, जिस दिन कोई स्वयं को बदलने का फैसला कर लेता है। इसके लिए संसार को छोड़ना नहीं, अपितु मन को बदलना पड़ता है। मन को सकारात्मकता से आप्लावित करना पड़ता है। 

हम प्रायः दो परस्पर विपरीत स्थितियों से जूझते रहते हैं। हम केवल सुखों की कामना करते हैं और दुखों को किसी भी कीमत पर स्वीकार करना नहीं चाहते। यह असंभव है। इसी असंभव की कामना जीवन में तनाव उत्पन्न करती है जो आनंद की प्राप्ति में सबसे बड़ी बाधा है। यदि हम सुख और दुख दोनों ही स्थितियों को स्वाभाविक रूप से स्वीकार कर लें तो तनाव से बचते हुए दुखों से उबरकर सुखों का आनंद उठा सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार से घर-बार छोड़ना अथवा कपड़ों का रंग या पूर्व नाम बदलना अपेक्षित नहीं। यदि हम गृहस्थ जीवन में निष्काम कर्म व नि:स्वार्थ सेवा का आदर्श अपना लें तो इससे भी कम आनंद की प्राप्ति नहीं होगी। आनंद की प्राप्ति के लिए किसी आडंबर की नहीं अपितु संतुलन व ठहराव द्वारा मन के रूपांतरण की आवश्यकता है।

जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(Not only the basic nature of the person, the ultimate goal of life is also happiness. Moksha or liberation is mandatory for this. The question arises, from whom salvation? Freedom from a state which is obstacle in happiness. Who is the obstacle in our enjoyment? It is said that this world is the biggest obstacle in happiness. Now living from the world is not possible, salvation can not be possible So, what should be assumed that living is not possible? It's not like this.

In reality this world does not hinder anyone's happiness. If there is any real obstacle then it is our terrible worldly instinct. Our biggest problem is our disorder or our negativity. We want to get a lot in our life, we want to move forward. Something is fine even here. The problem becomes frightening when we want to move ahead by pushing or pushing others down. Whatever we want to lose, whatever we have to lose, that is the biggest obstacle in our enjoyment.

Some people leave home and become monks in search of happiness. A sannyasi also wished for pleasure. Firstly, he renounces his popular worldly name and finds a new name and becomes Shivanand, Ramanand, Sachchidanand, Nityanand, Chinmayanand or Niranjananand. Now observe these names. The word or answer to the end of the name is 'Anand'. It is learned that from now on, the ultimate goal of their life has been to discover happiness. But does this search start after retirement or postponement? In fact, this search starts on the day the person decides to change himself. For this, not to leave the world, but to change the mind. The mind has to be paralyzed by the positivity.

We often deal with two contrasting situations. We only wish for pleasures and do not want to accept the miseries at any cost. this is impossible. This impossible desire creates tension in life, which is the biggest obstacle in achieving happiness. If we accept both conditions of pleasure and pain naturally, then by avoiding stress, we can recover from the sorrows and enjoy the pleasures. It is not necessary to leave the house or to change the color or former name of the house in any way. If we adopt the ideal of selfless service and selfless service in the household life then less happiness will not be attained. To attain happiness, there is no need of transformation of mind by balancing and stopping by any baldness.

Jai Guruji
(Spiritual Sea ....)

No comments: