Friday, June 16, 2017

डर कैसा, ज्ञात से अज्ञात की ओर बढ़ना तो जीवन की सहज गति है। (How to fear, moving from unknown to unknown is the speed of life. .)


Image result for spirituality

जीवन में कुछ चीजें नितांत व्यक्तिगत होती हैं। उसमें कोई साझेदार नहीं होता। यह खेद की बात है कि आदमी इस बात को भूल जाता है। मैं समाज में रहता हूं, समाज का अंग हूं, किंतु व्यक्ति के रूप में मैं नितांत अकेला हूं, यह बात कभी नहीं भूलनी चाहिए। इससे और कुछ भी न हो, आदमी अध्यात्म से दूर नहीं जाएगा। यह सोच बहुत सारे दुखों से उसका बचाव करेगी। जीवन एक संघर्ष है। चुनौतियां तो आएंगी। इनसे सहम कर जो हिम्मत हार जाते हैं, सफलता उनसे दूर भाग जाती है। कहते हैं, ‘वेन दी गोइंग गेट्स टफ, दी टफ गेट गोइंग।’ जब समय विपरीत होता है तो मजबूत दिल के लोग और जोश से आगे बढ़ते हैं। मुश्किलें ही अंततः समाप्त होती हैं, साहसी व्यक्ति का साहस नहीं।

किसी पक्षी दंपती के एक बच्चा पैदा हुआ। उसके पंख भी लग आए, पर वह उड़ना नहीं चाहता था। उसके माता-पिता ने उसे आकाश में उड़ने के लिए बहुत प्रेरित किया, पर वह आकाश को देखते ही डर के मारे आंखें मूंद लेता, अपने नीड़ को और मजबूती से पकड़ लेता। आखिर पक्षी दंपती ने एक योजना बनाई और बच्चे को घोंसले से धक्का मारा। वह जमीन पर गिरता, उससे पहले ही झटके से उसके पंख खुल गए। वह जमीन तक पहुंचा, लेकिन एक पल भी वहां ठहरे बिना, पंखों को फड़फड़ाता हुआ वापस अपने घोंसले में पहुंच गया। बच्चा कांप रहा था, पर पक्षी दंपती प्रसन्न था। मां ने उसे प्यार से अपनी पंखों में समेट लिया। यदि मन की मानते रहोगे तो घोंसले से आगे नहीं बढ़ पाओगे। मन को बुझाओ, समझाओ, उसे तैयार करो। ज्ञात से अज्ञात में उड़ान भरने में डर जरूर लगेगा, पर जिसने आगे बढ़ने का संकल्प ले लिया, वह अपने प्रयास को प्रमाद की सीढ़ियों पर नहीं बैठने देगा। तिरुवल्लुर के ‘कुरल’ की वह सीख सदा ध्यान में रखो, ‘जब खराब दिन हों तो सारस की तरह समय पर टकटकी लगाकर रखो और जब अच्छे दिन आएं बाज की तरह झपट्टा मारो।’

जिनकी समझ में यह बात नहीं आती, वे अपने परिवारजनों से कुछ अतिरिक्त अपेक्षा रखने लगते हैं। अपनी व्यक्तिगत शारीरिक पीड़ा और परेशानी में वे संतापग्रस्त हो जाते हैं कि पुत्र-परिजन हमारी उपेक्षा कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि दर्द बंटाने की हद तक वे मेरे सहयोगी/सहभागी बनें। ऐसा हो नहीं पाता और आदमी आर्तध्यान में चला जाता है। 

हमें याद रखना होगा कि चंचलता में सचाई का पता नहीं चल पाता। झील के पानी में अगर लहरें शांत हैं तो वह पारदर्शी होगा। अगर तरंगें उठ रही हैं तो उसकी पारदर्शिता समाप्त हो जाएगी। निथरा हुआ जल है तो तल या पेंदी तक सब कुछ दिखाई पड़ेगा। आलोड़न-विलोड़न की स्थिति में कुछ भी दिखाई नहीं देगा, सतह का सिर्फ गंदा जल दिखाई देगा। 

जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(Some things in life are very personal. There is no partner in it. It is a matter of regret that the man forgets this fact. I live in the society, am a part of society, but as a person I am absolutely alone, should never forget this point. No more than this, man will not be far away from spirituality. This thinking will save him from many sorrows. Life is a challenge. Challenges will come. Those who lose courage by being able to cooperate with them, success runs away from them. It is said, "Wen the goings gates tuff, the tuff gate going." When the time goes wrong, people with strong hearts go ahead and thrive. The difficulties end in the end, the courage of the courageous person is not.

A child born to a bird couple She also had wings, but she did not want to fly. His parents encouraged him to fly in the sky, but when he saw the sky, he blinded his eyes with fear, caught his nem faster. After all, the bird couple made a plan and the child was pushed by the nest. He fell on the ground, even before that feathers opened his wings. He reached the ground, but without a halt there, flapping the wings back into his nest. The child was trembling, but the bird couple was pleased. Mother lovingly arranged her wings in her wings. If you keep your mind in mind then you will not be able to move ahead with the nest. Quench the mind, explain it, prepare it, prepare it. The fear of flying from unknown to unknown will take place, but whoever resolves to move forward, will not allow his effort to sit on the stairs of disaster. Keep in mind that the 'Kural' of Thiruvallur always teaches, 'When there are bad days, keep stare at the time like the stork, and when the good days come, swoop like an eagle.'

Those who do not understand this, they seem to have some extra expectations from their families. In their personal physical pain and trouble, they become angry that their sons and daughters are ignoring us. They want me to be my colleagues / partners to the extent of pain sharing. It can not be done and man goes into meditation.

We must remember that there is no truth in the versatility. If the waves are calm in lake water then it will be transparent. If the waves are rising then its transparency will end. If there is water, then everything will be visible till the bottom or bottom. Nothing will be seen in the situation of crusher-dissolution, only the dirty water will appear on the surface..)

Jai Guruji
(Spiritual Sea ...

No comments: