Tuesday, June 13, 2017

पशु-पक्षी की दिनचर्या मानव को सिखाती है जीने की बेहतर कला ..(Animal-bird routine to humans Teaches better art of living ..)


Image result for spirituality

प्राय: जीवन की वास्तविकताएं कुछ और होती हैं तथा हमारी कल्पनाओं में जीवन कुछ अलग होता है। जीवन-दृष्टि का यही भेद सभी दुखों का कारण है। मानव अपनी हर अच्छी-बुरी इच्छा पूरी होते हुए देखना चाहता है, चाहे जैसे भी हो। इस समय संसार असंवेदनशील बना हुआ है। एक मानव दूसरे के कष्ट से अपरिचित है। कोई किसी कारणवश थोड़ा क्रोधित होता है तो दूसरे को लगता है कि उसका अपमान हो गया। सभी को हर बात, व्यवहार तथा गतिविधि पर अपनी बातों-इच्छाओं का प्रभाव चाहिए। सभी चाहते हैं कि जो बात वे बोलें, वही सर्वमान्य हों। क्या यह संभव है? 

वास्तव में ज्ञान आज अभिनय तथा प्रदर्शन का प्रतीक बन चुका है। ज्ञानीजन अपने ज्ञान का बोझ जैसे संभाल नहीं पा रहे। उन्हें अपना यह ज्ञान किसी न किसी किसी प्रकार प्रकट करना होता है, चाहे सुननेवाले योग्य हों अथवा नहीं। क्या इस प्रकार कोई ज्ञान का समुचित प्रसार कर सकता है? 

प्रकृति तथा पशु-पक्षी की जीवनचर्या से आभास होता है कि इनकी दुनिया कितनी सहज व सरल है। ये प्राकृतिक नियमों का पूर्ण पालन करते हैं। स्वयं को प्रकृति से श्रेष्ठ नहीं समझते। इनमें बुद्धि, विवेक, प्रज्ञा तथा आत्मिक ज्ञान की भावनात्मक प्रतियोगिताएं नहीं होतीं। ये अपने वयस्क अनुभवों से अपने परिवेश को यत्नपूर्वक सुखी-संपन्न रखते हैं। अपने बच्चों को बिना किसी प्रतिलाभ के प्रेम से पालते हैं। पक्षी नीड़ में अपने बच्चों को स्वयं से लिपटा कर रखते हैं। खाद्यान्न, रहन-सहन, चिकित्सा तथा भोग-विलास आदि के लिए इन्होंने चमचमाती कृत्रिम दुनिया नहीं बनाई। आप कह सकते हैं कि इनमें इसकी क्षमता ही नहीं थी। पर इससे यह तथ्य नहीं बदलता कि इनके जीवन में जीवन-आवश्यकताओं का भेद नहीं है न ही इनके बीच धनी-निर्धन का कोई विचार होता है। इसीलिए इन्हें कृत्रिम जीवन की विवशता में पड़ने की कभी आवश्यकता ही नहीं पड़ती। सदियों से इनका प्राकृतिक जीवन इसी स्थिति में चलता हुआ आया है। 

हमें पशु-पक्षियों से ज्ञान के मूल सिद्धांत अवश्य सीखने चाहिए। मनुष्य को अपना जीवन ज्ञान के दंभ से भरकर भावावेशों का ज्वालामुखी नहीं बनाना चाहिए। निस्संदेह मानव पृथ्वी का सबसे ज्ञानी प्राणी है, परंतु आज उसका ज्ञान जीवन की मौलिकता भूलकर कृत्रिमता से भर गया है। जीवन की सुख-सुविधाएं एक हद तक ठीक हैं पर अगर ये हमारे और प्रकृति के बीच अपरिचय की दीवार खड़ी कर दें हमें हर तरह की कृत्रिमता से भरने लग जाएं तो इस दीवार को छोटा करने या कम से कम इसमें खिड़की बनाने का यत्न हमें जरूर करना चाहिए। प्रकृति के समीप पहुंचने की इस कोशिश में पशु-पक्षी विशेष मददगार हो सकते हैं।
जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(Life's realities are often something else and life is different in our fantasies. This distinction of life-sight is the reason for all sorrows. The human wants to see every good and bad wish fulfilled, whatever it may be. The world has remained insensitive at this time. A human is unfamiliar with the suffering of another. If someone is angry for some reason, then others feel that he has been insulted. Everyone should have an effect on their talk and actions on everything, behavior and activity. Everyone wants to be the same as what they say. Is this possible?

In fact, knowledge has become a symbol of acting and performance today. Gyanis are not able to handle the burden of their knowledge. They have to reveal this knowledge in some form or not, whether or not they are worthy of hearing or not. Is there any way to properly propagate this knowledge?

The nature and the life-style of animals-birds show that how easy and simple their world is. They adhere to natural rules. Do not regard yourself as superior to nature. They do not have emotional competitions of intellect, discretion, intelligence and spiritual knowledge. They keep their surroundings happily with their adult experiences. Children love their children without any rewards. The birds keep their children wrapped in the nest themselves. They did not create a sparkling artificial world for food, lifestyle, medicine and hospitality. You could say that they did not have the capacity to do this. But this does not change the fact that there is no difference of life-necessities in their life, nor there is any thought of wealth-poor among them. That is why they never need to fall into the compulsions of artificial life. Over the centuries, their natural life has come in this situation.

We must learn basic principles of knowledge from animals and birds. Humans should not make their life a volcano of enterprises by filling the hood of knowledge. Undoubtedly the human being is the most knowledgeable creature of the earth, but today his knowledge is filled with artificiality by forgetting the originality of life. The pleasures of life are fine to a certain extent but if this creates a wall of unfamiliarity between us and nature, then if we start to fill with all kinds of artificialness, then we must definitely try to reduce this wall or at least make it window. should do. Animal-birds can be very helpful in this attempt to reach nature.

Jai Guruji
(Spiritual Sea ....)



No comments: