Thursday, June 22, 2017

अध्यात्म से सुंदर और मजबूत होते जाते हैं पारिवारिक रिश्ते ..(Spiritual and strong from Spirituality Become family relations ..)


Image result for spiritual

लोगों के मन में एक धारणा घर कर गई है कि पूजा-पाठ तो ठीक है, पर परिवार में किसी का आध्यात्मिक रुझान रिश्तों के मार्ग में बाधक है। हालांकि आध्यात्मिक मार्ग इस बात की मांग नहीं करता कि आप अपने रिश्तों को छोड़ दीजिए, लेकिन रिश्ते अक्सर ये मांग करते हैं कि आप आध्यात्मिक राह छोड़ दीजिए। दुर्भाग्य से बहुत सारे लोग रिश्तों का ख्याल करके अपने आध्यात्मिक पथ का त्याग कर देते हैं या इस तरफ बढ़ने के विचार से भी डरते रहते हैं।

वैसे देखा जाए तो भगवान कृष्ण ने अपने व्यक्तित्व व कृतित्व के माध्यम से दोनों का सही संतुलन सिखाया है। वह योगी भी हैं और गृहस्थ भी। इन दोनों का समुचित समन्वय करने वाले राजा जनक भी विदेहराज कहलाते हैं। उनके अनुसार ‘मैं’ तत्व को जानने और योगी होने के लिए संसार को त्याग कर संन्यासी होने की कोई आवश्यकता नहीं है। फूल को अगर खिलना है तो वह सदूर हिमालय के एकांत में भी खिलेगा और शहर के बीचों-बीच कीचड़ में भी। 

अक्सर देखा गया है कि जब कोई ध्यान करना शुरू करता है तो शुरूआत में उसके परिवार के दूसरे सदस्य खुश होते हैं, क्योंकि उस व्यक्ति की मांगें कम हो जाती हैं, वह शांत रहने लगता है और चीजों को बेहतर तरीके से करने लगता है। इस प्रक्रिया के दौरान जब वह व्यक्ति ध्यान की गहराई में जाता है, जब वह मौन में आनंद पाता है, तो लोगों को परेशानी होने लगती है। जब व्यक्ति अपने आप में खुश रहने लगता है तो उसके आसपास के लोग असुरक्षित महसूस करने लगते हैं। दरअसल आध्यात्मिक प्रक्रिया और मानवीय संबंध आपस में कभी टकराने नहीं चाहिए, क्योंकि वे जीवन के दो अलग-अलग क्षेत्र हैं। मानवीय संबंध आपके जीवन के बाहरी हिस्से के दायरे में आते हैं। अपनी सर्वोच्च क्षमता के साथ आपको उन्हें निभाना है। आपकी आध्यात्मिक प्रक्रिया आपके व्यक्तिव के भीतरी भाग से ताल्लुक रखती है। इससे आपके संबंधों में टकराव उत्पन्न नहीं होना चाहिए।

परिवार में जब व्यक्ति आध्यात्मिक प्रक्रिया के साथ अपने अंदर किसी चीज का आनंद लेना शुरू कर देता है तो वह आनंद उनके जीवन का केंद्र बन जाता है। अधिकांश रिश्ते ऐसे होते हैं जिसमें लोग यह चाहते हैं कि वे दूसरे व्यक्ति के जीवन के केंद्र में बने रहें। मामला रिश्तों का नहीं, असुरक्षा भरी समझ का है। अगर रिश्तों में प्रेम है तो कोई मुद्दा नहीं रह जाता। एक बार जब आप आध्यात्मिक मार्ग पर चलने लगते हैं, तो आपके रिश्ते ज्यादा परिपक्व और सुंदर बन जाते हैं। दूसरों को एक जीवन के रूप में सम्मान देने लगते हैं। यानी किसी भी एक के आध्यात्मिक होने से परिवार में रिश्ते ज्यादा मधुर और मजबूत हो जाते हैं। आध्यात्मिकता सच्ची हो तो वह रिश्तों में भी प्रेम का रस घोल देती है।

जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(There is a belief in people's mind that worship is fine, but any spiritual aspect of the family is obstructing the path of relationship. Although the spiritual path does not demand that you leave your relationships, relationships often demand that you leave the spiritual path. Unfortunately, many people abandon their spiritual path by taking care of relationships or fearing the idea of ​​growing on this side.

By the way, Lord Krishna has taught the right balance of both through his personality and creation. He is a yogi and also a householder. King Janak, who properly coordinates these two, is also called Videhraj. According to him, there is no need to be a Sannyasi after leaving the world to know the 'I' element and to become a yogi. If the flower is to blossom then it will also be seen in the seclusion of Sadur Himalayas and also in the middle of the city.

It is often seen that when someone starts to meditate, the other members of his family are happy at first, because the demands of that person decreases, he starts to calm down and starts doing things better. During this process, when the person goes into the depth of meditation, when he finds pleasure in silence, people start having trouble. When a person starts to feel happy in himself, then the people around him start feeling insecure. In fact, spiritual processes and human relations should not ever collide with each other, because they are two different areas of life. Human relations come within the purview of your life. You have to keep them with your highest potential. Your spiritual process is related to the inner part of your person. This should not cause conflicts in your relations.

In the family, when a person starts enjoying something inside his spiritual process, then that happiness becomes the center of his life. Most relationships are such that people want it to stay in the center of another person's life. The matter is of no insecurities, not of relationships. If there is love in relationships then there is no issue left. Once you start walking on the spiritual path, then your relationships become more mature and beautiful. Others begin to respect others as a life. That is, being spiritual by any one, the relationships in the family become more sweet and stronger. If spirituality is genuine, then it tears into the love of love even in relationships.

Jai Guruji
(Spiritual Sea ....)

No comments: