Thursday, June 22, 2017

पीर की जूती ..(Peer's shoe..)


Image result for spirituality

अमीर खुसरो पहले मुल्तान के हाकिम के यहां नौकरी करते थे, किंतु किसी कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी और वे अपना सारा सामान ऊंटों पर लादकर अपने गुरु हजरत निजामुद्दीन से मिलने दिल्ली की ओर निकल पड़े। इधर हजरत निजामुद्दीन के पास एक गरीब आदमी आया और बोला, मालिक मेरी लड़की की शादी तय हो गई है। यदि आप कुछ मदद कर सकें, तो मैं आपका शुक्रगुजार हूंगा। हजरत बोले, आज तो मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं है, तुम कल आना। वह आदमी जब दूसरे दिन गया, तो हजरत बोले, आज भी मुझे कुछ नहीं मिला। इस प्रकार तीन दिन बीत गए, लेकिन हजरत के पास भेंट चढ़ाने के लिए कोई नहीं आया। आखिर चौथे दिन जब वह गरीब वापस जाने लगा, तो उन्होंने उसे अपनी जूती ही दे दी। बेचारा मायूस तो हुआ, पर जूती लेकर ही चल पड़ा। रास्ते में खुसरो का काफिला आ रहा था। खुसरो को लगा कि कहीं से पीर की खुशबू आ रही है, किंतु पीर (हजरत निजामुद्दीन) कहीं दिखाई नहीं दे रहे थे। जब वह आदमी इनके सामने से गुजरा, तो वे समझ गए कि खुशबू इसी आदमी के पास से आ रही है। उन्होंने इसे रोककर पूछा, आप कहां से आ रहे हैं? उसने सारी बात बता दी। तब खुसरो बोले, क्या तुम इस जूती को बेचोगे? उस आदमी ने कहा, ‘आप वैसे ही ले सकते हैं’, लेकिन खुसरो ने पत्नी, दो बच्चों और खुद के लिए एक-एक ऊंट रखकर बाकी सारे ऊंट और उन पर लदा सामान उस आदमी को दे दिया। वह उन्हें दुआ देता हुआ चला गया। खुसरो जब दिल्ली पहुंचे, तो उन्होंने हजरत के चरणों पर वह जूती रख दी। तब उन्होंने पूछा, इसके बदले क्या दिया है तुमने? खुसरो ने सारी चीजें गिना दीं। खुसरो का अपने प्रति यह उत्कट प्रेम देख उनके मुख से निकला, इसकी कब्र मेरी कब्र के पास ही बनाना।

जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(Amir Khusro first used to work in the princes of Multan, but for some reason he quit his job and he loaded all his luggage on camels and went to Delhi to meet his master Hazrat Nizamuddin. Here a poor man came near Hazrat Nizamuddin and said, the owner of my girl has decided to get married. If you can help, I would be thankful to you. Hazrat said, today there is nothing to give me, you come tomorrow. When the man went the next day, Hazrat said, "Even today I have not got anything." Three days passed, but no one came to offer gifts to Hazrat. After all, when the poor returned to the fourth day, they gave him his shoe. Poor sadness happened, but only after walking with the shoe. Khusro kaafila was coming along the way. Khusro felt that there was a smell of pir from some place, but Pir (Hazrat Nizamuddin) was not visible anywhere. When the man passed in front of them, then he understood that fragrance is coming from this man. They stopped it and asked, where are you coming from? He told the whole story. Then Khusro said, will you sell this shoe? The man said, 'You can take it the same way', but Khusro gave the wife, two children and one camel for himself and all the camels and the stuff they laded to that man. He went away praying to them When Khusro reached Delhi, he kept the shoe at the feet of Hazrat. Then he asked, what have you given in return? Khusro has counted all the things. Khusro went out of his mouth to see this fervent love of his, making his grave near my grave.

Jai Guruji
(Spiritual Sea ....)

No comments: