Wednesday, June 21, 2017

पिकासो की पेंटिंग ..(Picasso Painting ..)


Image result for Picasso Painting

महान चित्रकार पाब्लो पिकासो का नाम किसने न सुना होगा। एक दिन रास्ते से गुजरते समय एक महिला की नजर पिकासो पर पड़ी और उसने उन्हें पहचान लिया। वह दौड़ी हुई उनके पास आई और बोली, 'सर, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। आपकी पेंटिंग्स मुझे बहुत पसंद हैं। क्या आप मेरे लिए भी एक पेंटिंग बनाएंगे?' पिकासो हंसते हुए बोले, 'मैं यहां खाली हाथ हूं। मेरे पास कुछ भी नहीं है। फिर कभी मैं आपके लिए एक पेंटिंग बना दूंगा।' लेकिन उस महिला ने जिद पकड़ ली तो पिकासो ने जेब से छोटा सा कागज निकाला और पेन से उस पर कुछ बनाने लगे। करीब दस सेकेंड में पिकासो ने पेंटिंग बनाई और कहा, ‘यह लो, यह मिलियन डॉलर की पेंटिंग है।’ महिला को बड़ा अजीब लगा कि पिकासो ने बस दस सेकेंड में काम चलाऊ पेंटिंग बना दी है और बोल रहे हैं कि मिलियन डॉलर की पेंटिग है। उसने वह पेंटिंग ली और बिना कुछ बोले अपने घर आ गई। उसे लगा पिकासो उसको मूर्ख बना रहे हैं। वह बाजार गई और उस पेंटिंग की कीमत पता की। वह पेंटिंग वास्तव में मिलियन डॉलर की थी। वह भागी-भागी फिर पिकासो के पास आई और बोली, ‘सर आपने बिलकुल सही कहा था। आप मुझे अपनी स्टूडेंट बना लीजिए। जैसे आपने दस सेकेंड में मिलियन डॉलर की पेंटिंग बना दी, वैसे ही मैं दस मिनट में ही अच्छी पेंटिंग बना सकूं, मुझे ऐसा बना दीजिए।’ पिकासो ने हंसते हुए कहा, 'यह पेंटिंग, जो मैंने दस सेकेंड में बनाई है, इसे सीखने में मुझे तीस साल का वक्त लगा है। इतना वक्त तुम भी दो, सीख जाओगी। इसपर वह महिला हैरान होकर पिकासो को देखती रह गई। दरअसल दूसरों की सफलता देखने में तो आसान लगती है, लेकिन उसके पीछे कितना संघर्ष छुपा है, यह कोई नहीं देखता। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता।
जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(Who would have heard the name of great painter Pablo Picasso? One day while walking through the way, a woman's eyes fell on Picasso and she recognized them. He ran and came to them and said, 'Sir, I am your big fan. I like your paintings very much. Will you make a painting for me too? ' Picasso laughed, 'I am a free hand here. I do not have anything. Again I will make a painting for you. ' But that woman took the stubbornness, Picasso pulled out a small paper from the pocket and started doing something on the pen with it. Picasso made a painting in about ten seconds and said, 'Take this, it's a million dollar painting.' The woman found it strange that Picasso has made a painting painting in just 10 seconds and is saying that the million dollar painting is. He took that painting and came home without saying anything. He thought Picasso was fooling him. She went to the market and knew the value of that painting. That painting was actually million dollars. The participant then came to Picasso and said, 'Sir, you said absolutely right. Make me your student. Just like you made a million dollar painting in ten seconds, so I can make a good painting in ten minutes, make me like this. "Picasso laughed," This painting, which I have made in ten seconds, learn it I have taken thirty years' time. So much of your time, you will learn. The woman was surprised to see Picasso. In fact, it is easy to see the success of others, but no one cares about how much conflict is hidden behind it. There is no shortcut to success)

Jai Guruji
(Spiritual Sea ....

No comments: