Friday, June 23, 2017

आत्मोदय के साथ सर्वोदय का सामंजस्य सिखाता है योग दर्शन ..(Sarvodaya with self-realization Coordination teaches yoga philosophy ..


Image result for yoga day

आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य में योग का सीधा अर्थ है - आत्मा का परमात्मा से संबंध।  आमतौर पर देखा जाए तो जब भी किसी समुदाय, समाज या परिवेश में अध्यात्म की चर्चा होती है तो वर्तमान जीवन जीने की गुणवत्ता की बजाय पारलौकिक जीवन, मोक्ष और कैवल्य जैसे गंभीर विषयों को योग से जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाता है। असल में वर्तमान जीवन को गुणात्मक, समन्वयशील, सामंजस्यपूर्ण और कलात्मक बनाना ही वास्तविक योगसाधना है। यदि योग के नियमित अभ्यास से हमारे जीवनमूल्य ऊंचे नहीं उठते, हमारा लोक-व्यवहार नहीं सुधरता तो ऐसा योग हमारे लिए अप्रासंगिक है, निरर्थक है। ऐसा योग मुक्ति प्रदान नहीं कर सकता। 

दरअसल, पतंजलि का ‘अष्टांगयोग’ जीवन जीने की ऐसी पद्धति है, जिसके अनुशीलन से व्यक्ति के अन्त:करण में दूसरों के प्रति बंधुत्व भाव अपने आप उमड़ता है। असल में योग पारस्परिक रूप से जुड़कर अपने परिवेश से सह-अस्तित्व स्थापित करते हुए जीवन जीने की कला है। पतंजलि कहते हैं, ‘यह लोक एक रंगमंच की भांति है, और हरेक मनुष्य का जीवन कुछ निर्धारित कालावधि तक अलग-अलग भूमिका निभाने के लिए बना है। यदि व्यक्ति अपनी होशपूर्ण ऊर्जा से समन्वय स्थापित करके इस रंगमंच पर अपनी भूमिका कुशलतापूर्वक निभाता है तो वह समस्त प्रकार के कर्म-बंधनों से मुक्त हो जाता है, तब उसके संपूर्ण अस्तित्व में एक गहन शांति उतरती है और इस शांत अवस्था में ही आत्मबोध की घटना घटित होती है।’ वस्तुतः यही योग की अंतिम स्थिति कैवल्य है, जिसे अष्टांगयोग में समाधि कहा जाता है। गौरतलब है कि योग अतीत पर पश्चात्ताप न करते हुए भविष्य की चिंता से मुक्त होकर अपने वर्तमान को सहर्ष स्वीकार करते हुए जीवन जीने की अद्भुत पद्धति है। असल में जो वर्तमान के उत्सव को अस्वीकार कर भविष्य में आनंद मनाने की लालसा रखता है, वह विधिपूर्वक आसन-प्राणायाम करने के बावजूद योग के वास्तविक अर्थ से वंचित ही रहता है। योगसाधना का एक सकारात्मक पक्ष यह भी है कि योगमार्गी साधक किसी अज्ञात शक्ति को संतुष्ट करने के लिए योगसूत्र का पालन नहीं करता, अपितु आत्मकल्याण के साथ-साथ बहुजन समाज के हित-सुख एवं मंगल-कल्याण के लिए योगसाधना करता है। 

आत्मोदय और सर्वोदय का सामंजस्यपूर्ण स्वस्थ जीवन ही योगदर्शन है। शुद्ध और शांत वातावरण में रहना, शुद्ध-स्वच्छ प्राणवायु का सेवन करना सिर्फ इसलिए जरूरी नहीं है कि यह हमारे लिए हितकर है, बल्कि हमें इसके लिए सतत प्रयासरत इसलिए भी रहना चाहिए कि यह संपूर्ण प्राणियों के लिए समान रूप से हितकर है। यही योग की समग्रता है, यही योग की सार्थकता है।

जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(Yoga has a direct meaning in the spiritual perspective - the relation of the soul with the divine. Generally, whenever there is a discussion of spirituality in a community, society or environment, special emphasis is placed on linking the serious topics like transcendental life, salvation and liberation, rather than the quality of living life. In fact, to make the present life qualitative, coordinating, harmonious and artistic is the real yoga. If regular practice of yoga does not raise our worth of value, our folk behavior does not improve, then such a yoga is irrelevant to us, is nonsensical. Such a yoga can not provide salvation

Indeed, Patanjali's 'Ashtanga Yoga' is such a way of living a life, by which, in the heart of the person, the brotherly spirit exceeds itself. Basically, yoga is the art of living life by establishing a coexistence with its surroundings by mutually engaging. Patanjali says, "This folk is like a stage, and every man's life is made to play different roles for a certain period of time. If a person coordinates his conscious energy efficiently and performs his role skillfully on this theater, then he is freed from all kinds of karmas, then a deep peace arises in his entire existence, and in this calm state only the phenomenon of self-realization It is actually the last condition of yoga, which is called Kaalya, which is called Samadhi in Ashtanga Yoga. Significantly, Yoga is a wonderful method of living life by not accepting repentance on the past and accepting its present happiness by becoming free from future anxiety. In fact, who longs to celebrate the celebration of the present and longs for joy in the future, despite being systematically asana-pranayama, it remains deprived of the true meaning of Yoga. There is also a positive side to Yogasadhana that the yogic seeker does not follow yogasutra to satisfy any unknown power, but Yoga is used for the well-being of the Bahujan Samaj and the well-being of the society.

The harmonious healthy life of Self-realization and Sarvodaya is Yogagnan. Living in a pure and peaceful environment, eating pure-clean oxygen is not necessarily just because it is beneficial to us, but we should also be persistent for it so that it is equally beneficial for the whole organism. This is the totality of yoga, that is the meaning of yoga.

Jai Guruji
(Spiritual Sea ....)

No comments: