Tuesday, May 23, 2017

राह के कांटे ..(Road forks ..)


Image result for LORD RAM AND FAMILY  Image result for LORD RAM AND FAMILY
वनवास मिलने के बाद राम, लक्ष्मण और माता सीता चित्रकूट पर्वत की ओर जा रहे थे। राह बहुत पथरीली और कंटीली थी। अचानक राम के पैर में कांटा चुभ गया। राम क्रोधित नहीं हुए, हाथ जोड़कर धरती माता से अनुरोध करने लगे। बोले - मां, मेरी एक विनम्र प्रार्थना है आपसे, क्या आप स्वीकार करेंगी? धरती माता बोलीं - प्रभु प्रार्थना नहीं, आज्ञा दीजिए। राम बोले, मां, मेरी बस यही विनती है कि जब भरत मेरी खोज में इस पथ से गुजरें, तो आप नरम हो जाना। कुछ पल के लिए अपने आंचल में ये पत्थर और कांटे छुपा लेना। मुझे कांटा चुभा सो चुभा, पर मेरे प्यारे भाई भरत के पांव में आघात मत करना। धरती माता ने पूछा- भगवन, धृष्टता क्षमा हो! पर क्या आपके भ्राता भरत आपसे अधिक सुकुमार हैं? जब आप इतनी सहजता से कांटे की चुभन सहन कर गए, तो क्या कुमार भरत सहन नहीं कर पाएंगे? फिर उनको लेकर आपके चित्त में ऐसी व्याकुलता क्यों? राम बोले, ‘नहीं माते, आप मेरे कहने का अभिप्राय नहीं समझीं। भरत को यदि कांटा चुभा, तो वह उसके पांव को नहीं बल्कि उसके हृदय को विदीर्ण कर देगा। मां, वह अपनी पीड़ा से नहीं बल्कि यह सोचकर तड़प उठेंगे कि इसी कंटीली राह से मेरे भैया राम गुजरे होंगे और ये शूल उनके पगों में भी चुभे होंगे। मैया, मेरा भरत कल्पना में भी मेरी पीड़ा सहन नहीं कर सकता, इसलिए उसकी उपस्थिति में आप कमल पंखुड़ियों सी कोमल बन जाना।’ सच है, रिश्ते अंदरूनी एहसास, आत्मीय अनुभूति के दम पर ही टिकते हैं। जहां गहरी आत्मीयता नहीं, वो रिश्ता नहीं, रिश्ते का दिखावा हो सकता है। इसीलिए कहा गया है कि रिश्ते खून से नहीं, परिवार से नहीं, मित्रता से नहीं, व्यवहार से नहीं सिर्फ और सिर्फ आत्मीय एहसास से बनते हैं।

जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(After getting exile, Ram, Lakshman and Mata Sita were heading towards Chitrakoot Mountains. The path was very rocky and thorny. Suddenly, the thorn in the foot of Ram was pierced. Ram did not get angry, adding hands and making requests to Mother Earth. Speak - Mother, I have a humble prayer from you, will you accept? Mother Earth Speaking - Do Not Pray, Lord! Rama Bole, mother, it is my request that when Bharat passes through this path in my quest, then you become soft, you become soft Hide these stones and forks for a moment in your zence. I am a thorn in the thorny feet, but do not shock at the feet of my beloved brother Bharat. Mother Earth asked, God, sorry! But is your brother Bharat better than you? When you tolerate the thorns of prick so easily, will not Kumar Bharata be able to bear? Then why such distraction in your mind about them? Ram said, 'No mother, you do not think of me to think. If Bharat gets a fork, then it will not disfigure his feet but his heart. Mother, she will not suffer from pain but will think that my brother Ram will have passed through this thorny way and these swords will also be picked in his legs. Maya, my Bharata can not tolerate my pain even in imagination, so in her presence you should become Kamal petals softened. "The truth is, the inner intuitive feeling prevails only on the realm of perception. Where there is no deep affinity, it is not a relation, it can be a show of relation. That is why relationships have not been said to be made by blood, not from the family, not from friendship, not just by behavior, and by mere intimate feelings.)
Jai Guruji
(Spiritual Sea ....)

No comments: