Tuesday, May 30, 2017

सोच की शक्ति ..(Power of thinking ..)


Image result for Power of thinking

हम जो मन्नत मांगते हैं, उसके पूरा होने का कार्य हमारा संकल्प करता है। मन्नत का पूरा होना हमारी दृढ़ता का परिणाम होता है। सोच में बहुत बड़ी ताकत होती है, चाहे वह अच्छी सोच हो या अशुभ चिंतन। हमारी सफलताएं हमारे दृढ संकल्प का परिणाम होती हैं, जिसके लिए हमारी निरंतर सोच और लक्ष्य का विचार बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। आप एक सोच को निरंतर बुनते रहते हैं, तो वह ब्रह्माण्ड में एक डिजाइन बनाने लगता है, बनते बनते वह एक दिन वास्तविकता बन जाता है और यह आपका अपना सृजन होता है। जितनी उत्कृष्टता से आप अपनी इच्छा का सिंचन करते हैं उतनी जल्दी, वह वास्तविकता में परिवर्तित होता है। कभी-कभी तो आप बार-बार अपने लक्ष्य के बारे में सोच-सोच कर अपनी परियोजना के नए-नए स्वरूप के बारे में भी चिंतन करने लगते हैं और एक दिन आपको लगता है कि आपका प्रोजेक्ट आपकी सोच से भी बेहतर होकर उभर आया है। यह एक वास्तविकता है। यदि आपकी इच्छाएं पूरी नहीं होतीं, तो यह आपकी मानसिक शक्ति की शिथिलता के कारण होता है। आप स्वयं पर विश्वास नहीं करते,संदेह करते रहते हैं। आपको पता होना चाहिए कि बात बनाने के लिए निकले हैं, तब बात तो बननी ही है और बात न बनने का कारण कहीं आप स्वयं होते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि आपके मन की अस्थिरता आपके डिजाइन को बिगाड़ देती है, तोड़ देती है और उसमें बार-बार बस कोशिश ही होती रहती है, कभी फलीभूत नहीं होती। एक ही पवित्र स्थान पर जाकर कई लोग मन्नत मानते हैं। बहुत लोगों से आप सुनते हैं यहां आकर जिसने भी श्रद्धा से मन्नत मांगी, वह पूरी होती है,पर कुछ लोग बताते तो नहीं हैं कि उनकी इच्छा पूरी नहीं हुई बस प्रतीक्षा करते रहते हैं। उनके विश्वास का अभाव उनकी असफलता का कारण होता है। किसी विशिष्ट स्थान पर अच्छी भावना लेकर लोग एकत्र होते हैं, तो एक सकारात्मक वातावरण बनता है, जिसका अपना महत्व होता है, किंतु प्रकारांतर से यह भी अच्छे सोच की शक्ति ही होती है, जो सब मानने वालों को मजबूती देती है और यही मजबूती आपके छोटे से प्रयास को भी फलीभूत कर देती है। अनेक रोग हमारी सोच के परिणाम होते हैं। मनोविज्ञान का यह एक प्रामाणिक तथ्य है। फिर संकल्प या शुभ सोच की शक्ति को हम क्यों नहीं पहचानते? 
जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(The vow of the vow we ask, the work of its completion is our resolve. The fulfillment of veneration is the result of our perseverance. There is a great force in thinking, whether it is good thinking or inauspicious thinking. Our successes are the result of our determination, for which the idea of ​​our constant thinking and goal plays a very big role. If you weave a thinking continuously, then it starts to form a design in the universe, becomes a reality, one day becomes reality and it is your own creation. The excellence that you irrigate your desire, the sooner it becomes a reality. Sometimes you are thinking about your goal again and again thinking about the new format of your project, and one day you feel that your project has emerged as better than your thinking. . This is a reality. If your desires are not fulfilled, then it is due to the relaxation of your mental strength. You do not trust yourself, keep on doubting. You should know that you have come out to make a talk, then you have to make the matter and you do not have the reason for not doing anything. That's because, the instability of your mind spoils your design, breaks it and it just keeps trying, and it is never used. Many people consider veneration by visiting the same holy place. You hear from a lot of people who come here and whoever wants to venerate with reverence, they are fulfilled, but some people do not say that their desire is not fulfilled and just wait. Their lack of trust is the reason for their failure. People gather together with a good feeling at a particular place, then a positive environment creates, which has its own importance, but in a while it also has the power of good thinking, which strengthens all those who believe and that is the strength of your It also makes small effort. Many diseases are the result of our thinking. This is an authentic fact of psychology. Then why do not we recognize the power of resolution or auspicious thinking?

Jai Guruji
(Spiritual Sea ....)

No comments: