Thursday, April 20, 2017

वस्तु से प्रेम और व्यक्ति का उपयोग, यही तो भौतिकतावाद है। ..(Love of the object and the use of the person, that is the materialism...)


Image result for spirituality

अक्सर एक सवाल लोगों के मन में उठता है कि आध्यात्मिकता और भौतिकता में क्या फर्क है ? दरअसल एक व्यक्ति है और दूसरी वस्तु है। लेकिन वस्तु व्यक्ति के लिए है न कि व्यक्ति वस्तु के लिए। व्यक्ति-व्यक्ति से प्रेम करे और व्यक्ति वस्तु का उपयोग करना सीखे, इससे समाज स्वस्थ रहेगा। पर आज समाज में इसकी परिभाषा बदल गई है। आज व्यक्ति-व्यक्ति का उपयोग करता है और वस्तु को प्रेम करता है। इसलिए उसमें भौतिकतावाद की गंध आ रही है। इंसान मिटकर पदार्थ बन गया है। पैसा उसके सिर चढ़कर बोल रहा है। 

अब पैसे वालों के बेटे नहीं होते, वारिस होते हैं। पैसे वालों से मेरा अभिप्राय है- जैसे तैसे या किसी भी तरीके से धनी बन जाना। अपने शास्त्रों में पुत्र शब्द का भावार्थ है- जो नर्क से तारे वह पुत्र। जिस पिता ने गलत तरीके से धन एकत्रित किया, उसके वारिस पिता को तो तारेंगे ही नहीं और वह खुद का भी कल्याण नहीं करेंगे। वर्तमान समाज भौतिकता में जकड़कर ठस हो गया है। जहां तक नजर जाती है, हर क्षेत्र में जड़ता फैल रही है। जबकि आध्यात्मिकता में दिखावा नहीं है। आध्यात्मिक इंसान प्रदर्शनवादी या सुविधाभोगी नहीं होता। वह खुद के उत्थान के साथ-साथ समाज को जोड़ने की बात करता है। दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है। 

इतना ही नहीं, वह आध्यात्मिक दर्शन को महत्व देता है, प्रदर्शन को नहीं। तीन शब्द महत्व के हैं- दर्शन, तत्व दर्शन और अध्यात्म। इन्हीं से विविध प्रकार के दर्शन हमें प्राप्त हुए हैं। योग, सांख्य, वैशेषिक, न्याय, पूर्व मीमांसा, उत्तर मीमांसा, जैन और अनेक प्रकार के दर्शन भारतीय संस्कृति में हैं। आज वस्तु से प्रेम के चलते दर्शनवादी मिटकर प्रदर्शनवादी बनते जा रहे हैं। हमारे यहां चार पुरुषार्थ हैं-धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष। धर्म का हेतु मोक्ष है, अर्थ नहीं। अर्थ का हेतु धर्म है, काम नहीं। मतलब धन का हेतु ये नहीं कि खाओ पीओ और ऐश करो। काम का हेतु इंद्रियों का विषय भोग नहीं। तो जीवन का हेतु क्या है? जीवन का हेतु तत्व को जानने की इच्छा यानी जिज्ञासा।

कोई उस तत्व को परमात्मा, तो कोई ब्रह्म कहता है। तत्व को जानने की प्यास के चलते ही ये जीवन है। आज इंसान मंदिर में जाता है तो वहां भी परमात्मा से धन ही मांगता है। उनसे सौदा करने लगा है। धर्म का हेतु अर्थ बन गया है, मोक्ष नहीं। एक समय ऐसा था जब लोग धर्म को केंद्र में रखकर व्यापार करते थे। पर आज धर्म व्यापार का रूप ले रहा है। चारों तरफ कीर्ति और प्रदर्शन की जबरदस्त स्पर्धा दिख रही है। समाज को इस जड़ता से कोई बाहर निकाल सकता है तो वह है आध्यात्मिकता। आध्यात्मिकता स्व के लाभ के साथ समाज को जोड़ती है, जबकि भौतिकता इंसान और समाज को तोड़ती है। 
जय गुरूजी. 


In English:

(Often a question arises in the minds of people that what is the difference between spirituality and materialism? Actually there is a person and the other thing is. But the object is for the person and not for the individual object, not for the individual object. Love the person and the person learned to use the object, this will keep the society healthy. But today its definition has changed in society. Today, the person uses the person and loves the object. That is why there is the smell of materialism. Humans have become a matter of contention. The money is speaking up his head.

Now there are no sons of money, they are heirs. I mean those who have money - like being rich or in any way. In his texts the son has the meaning of the word - which is the son of hell from the stars. The father who collected the money wrongly, will not save his heir father and he will not do good for himself. The present society has been tight-ripped into materialism. As far as the eye is seen, the inertia is spreading in every region. Whereas spirituality is not pretended. Spiritual people are not exhibitors or facilitators He talks of adding society along with his own rise. Always looking forward to helping others.

Not only this, he values ​​spiritual philosophy, not performance. Three words are of importance - philosophy, element philosophy and spirituality. We have received a variety of such philosophies. Yoga, Sankhya, Vaisheshik, Justice, Pre-Mimansa, Uttaran Mimansa, Jain and many types of philosophies are in Indian culture. Today, due to love of the object, the philosophical disappearances are becoming exhibitors. We have four manuscripts - religion, meaning, work and salvation. Religion is the salvation of the religion, the meaning is not salvation The meaning of meaning is religion, not work. The meaning of money is not to eat and drink and do ash. The purpose of the work is not to enjoy the subject of the senses. So what is the purpose of life? The desire to know the essence of life, ie curiosity.

Someone says that element is divine, then no Brahma. This is life because of the thirst of knowing the element. Today, if man goes to the temple then he also asks for money from God. They started to deal with them. The meaning of religion has become the meaning, not liberation There was a time when people used to do business by keeping religion in the center. But today religion is taking the form of trade. There is a tremendous competition for celebrity and performance all around. If someone can pull out society from this inertia then it is spirituality Spirituality combines society with the benefit of self, whereas materialism breaks human and society.)

Jai Guruji

No comments: