Sunday, April 30, 2017

जीवन में स्वयं का सृजन करना ही मनुष्य का सबसे बड़ा काम. ..(Creating one's life in life is the greatest man work. ..)


Image result for spirituality

मनुष्य आनंद और सुख की खोज में लगा रहता है। इस आनंद के स्रोत से रूबरू होने के लिए जरूरी है कि मनुष्य अपने भीतर जो अमृत-घट  विद्यमान है, उस पर पड़े आवरण को हटाए। इसके लिए जरूरी है कि हमारा व्यवहार अच्छा मधुर और सुखद हो। व्यवहार और संबंधों के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण एवं सौहार्द जरूरी है। दूसरे की विशेषता देखकर प्रसन्नता जाहिर करना, प्रोत्साहन देना और उसे पवन बनकर जनता तक पहुंचाना। यह एक उदार दृष्टिकोण है और यही मानवता की ज्योतिर्मय ऊर्जा है। मानवता का दीप बुझ जाता है तो अंधकार का राज हो जाता है। तब मनुष्य को भले-बुरे, कर्तव्य-अकर्तव्य, पवित्रता-अपवित्रता का ज्ञान नहीं रहता। आज दुनिया त्रस्त है, परेशान है क्योंकि वह इसी स्थिति से गुजर रही है। विलिमय जेम्स ने कहा कि मानव अपनी सोच की आंतरिक प्रवृत्ति को बदलकर अपने जीवन के बाह्य पहलुओं को बदल सकता है। 

सच यह है कि संसार में सुख भी है और दुख भी। दोनों की अनुभूति एक-दूसरे के अस्तित्व के कारण ही होती है। दिन का महत्व इसलिए है कि रात आती है और रात का महत्व इसलिए है कि रात के बाद दिन आता है। हम आनंद और सुख चाहते हैं तो हमें ईर्ष्या, कलह, निंदा, चुगली आदि से बचना होगा। ये धार्मिक दृष्टि और मानवीय दृष्टि से भी पाप हैं, मानसिक रोग पैदा करने वाले हैं। मेरे साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया, उसके साथ किया तो मन में अप्रियता या विद्वेष पैदा हुआ, यही समस्या की जड़ है। इसीलिए राबर्ट ब्राउल्ट ने कहा कि छोटी-छोटी बातों में आनंद खोजना चाहिए, क्योंकि एक दिन ऐसा आएगा, जब आप पिछले जीवन के बारे में सोचेंगे तो पाएंगे कि वे कितनी बड़ी बातें थीं।

संकुचित दृष्टिकोण अहं की प्रबलता से बनता है। अहं प्रबल होने से दृष्टिकोण सीमित हो जाता है। अगर हम व्यवहार कौशल की खोज करें और सौहार्द भावना के मर्म को समझ लें तो हम सुखी हो सकते हैं। लेकिन बड़ी दिक्कत है कि हर आदमी अपनी ही सोच को सही मानता है। कहीं कोई अपने आग्रह को ढीला नहीं छोड़ता। औरों की बात को आदर नहीं देता। यही मेरापन और अहंकार आदमी को सुख से वंचित करता है। यही वजह है कि औरों के सुझाव, सीख, आज्ञा, प्रेरणा, उपदेश सभी अच्छे होते हुए भी हमारे लिए उनका कोई मूल्य नहीं। न तो अपने अस्तित्व की सीमा को छोटा कर सकते हैं और न औरों के अहसानमंद होकर जी सकते हैं। बड़प्पन की ऐसी मनोवृत्ति अहं को झुकाती नहीं, जबकि सौहार्द भावना हमें झुकना सिखाती है। एरिक फ्राम ने इसीलिए कहा कि जीवन में मानव का मुख्य कार्य स्वयं का सृजन करना है, वह बनना जिसकी उसमें संभाव्यता है। उसके प्रयास का सबसे महत्वपूर्ण उत्पाद उसका स्वयं का व्यक्तित्व होता है।

जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(Man is engaged in search of happiness and happiness. It is necessary to be happy with the source of this happiness that the nectar-dwindling of the human being within it, remove the cover over it. It is important that our behavior is very nice and pleasant. A positive attitude and sympathy towards behavior and relationships is important. Expressing happiness, encouraging and reaching out to the public by becoming a windmaker of others. This is a liberal approach and this is the auspicious energy of humanity. If the lamp of humanity is extinguished then darkness becomes the rule of darkness. Then man does not have any knowledge of good and evil, dutifulness, purity and profanity. Today the world is plagued, worried because he is going through this situation. William James said that human beings could change the external aspects of their life by changing the inner tendency of their thinking.

The truth is that there is happiness in the world and the pain is also there. The sensation of both of them is due to the existence of each other. The significance of the day is that the night comes and the importance of the night is that the day comes after the night. If we want happiness and happiness, then we must avoid jealousy, discord, condemnation, gossip etc. These are sins from religious vision and human vision; they are mental diseases. Do not behave like this with me; If you did that, then there was unpleasantness or malice in the mind, that is the root cause of this problem. That is why Robert Brownt said that it is necessary to find happiness in small things, because one day it will come when you think about the past life, you will find how big things they were.

A narrow approach is made with the strength of the ego. Being ego enhances the approach. If we search for behavioral skills and understand the mood of goodness, then we can be happy. But it is a big problem that every man believes his own thinking as right. Someone does not leave their insistence loose. Do not respect others' talk This merit and ego deprives man of happiness. This is the reason why the suggestions, teachings, commandments, inspiration, teachings of others are all good, but they do not have any value for us. Neither can diminish the limits of their existence and neither can live happily with others. Such an attitude of nobility does not bow down to ego, while the sense of cordiality teaches us to bow. Eric Fram therefore said that the main task of human beings in life is to create oneself, to which it has the probability. The most important product of his effort is his own personality.

Jai Guruji
(Spiritual Sea ....)

No comments: