Wednesday, April 26, 2017

भूत-भविष्य के सारे अनुभव ही नहीं, पूरी प्रकृति हमारे अंदर है .....(All the experiences of the past and the future No, the whole nature is inside us ..)


Image result for spiritual

पांचो तत्वों का मैं ही अनुभव करने वाला हूं। नदी, पहाड़, समुद्र, पेड़ व चींटी से लेकर सूरज, चंद्रमा व तारों तक सबको मैं देखने वाला और अनुभव करने वाला हूं। विचार करने की बात है कि भला हमारी छोटी सी आंख चंद्रमा और अनेक तारों को कैसे देख लेती है, इतने बड़े सूर्य को छोटी सी पुतली अपने में कैसे समा लेती है, इतना विशाल समुद्र भला आंखों में कैसे आ जाता है! 

असलियत में प्रकृति का सभी कुछ मुझी से पैदा होने के कारण सूक्ष्म रूप में आज भी मेरे ही अंदर विद्यमान है, प्रकृति पहले हमारे अंदर है, फिर बाहर है। जब यह प्रकृति मेरे अंदर निहित है, तो प्रकृति का अनुभव करने वाला मैं प्रकृति से बड़ा हो गया और बड़े में छोटी चीज तो समा ही जाती है। 

अनुभव कहीं बाहर से नहीं आता, बल्कि यह तो हमारा अपना निजी है। दूसरा हमें अपना अनुभव बता सकता है, लेकिन अनुभव करा नहीं सकता। अनुभव हमारे साथ आज तक की सभी स्मृतियां हैं। मैं ही सारी सृष्टि के निर्माण का साक्षी होकर सभी कुछ अनुभव करता रहा हूं। मैंने ही प्रकृति और पुरुष को अच्छी प्रकार अनुभव किया। सृष्टि के आरंभ में प्रकृति मेरे से ही उत्पन्न हुई थी। इसलिए प्रकृति में ऐसा कुछ भी नहीं जिसका अनुभव मुझे न हो। हो सकता है उसमें से अभी कुछ याद हो और कुछ भूल गया हूं। बंधन को अनुभव करने वाला मैं हूं, तो मुक्ति को भी अनुभव मैं ही करता हूं। आत्मा को तत्त्व से और प्रकृति को विकारों से अनुभव करने वाला भी मैं ही हूं। अनुभव मेरा अपना है, जो मुझे सत और असत भेद कराता है। जब मैं अनुभव करने वाले को अनुभव करता हूं, तब मुक्ति का अनुभव होने लगता है और जब यह मेरा अनुभव छूट जाता है तब मैं बंधन का अनुभव करने लगता हूं। 

आनंद, प्रेम, ज्ञान, प्रसन्नता, एकरस व अद्वैत का अनुभव करने वाला भी मैं ही हूं, क्योंकि बंधन में आने से पहले इन सभी गुणों के साथ मैं लंबे समय के लिए लगातार अनुभव कर रहा था। 

यह मेरा अनुभव मेरे साथ हर पल रहता है। मैं सो जाता हूं, यह तब भी जागता रहता है। सभी अच्छे-बुरे कर्मों का मेरा अनुभव ही साक्षी है। शरीर में हो रही सभी क्रियाओं, मन में उठ रहे ख्यालों, काम व क्रोध आदि विकारों का मैं ही अनुभव करने वाला हूं। मैं ही अपने भीतर निराकार के रूप में विराजे गुरु का अनुभव करता हूं। मैं ही अपने भीतर की लीनता का अनुभव करने वाला हूं। भीतर के आनंद का मैं ही अनुभव करता हूं। संसार में ऐसा कुछ भी नहीं जिसका अनुभव मैंने पहले न किया हो। मुझे भविष्य में कुछ भी अनुभव करने की जरूरत नहीं है। मुझे ध्यान-समाधि करने की जरूरत नहीं, क्योंकि उसका मैंने पहले से ही अनुभव कर लिया है। विस्मृत अनुभव गुरु के ज्ञान से फिर याद आ जाता है।

जय गुरूजी. 
(आध्यात्मिक समुद्र ....)

In English:

(I am the only five elements to experience. From river, mountain, sea, tree and ant, to sun, moon and stars, I am the beholder and the experience. It is a matter of consideration that even though our small eye can see the Moon and many stars, how does such a large Sun take a small pupil in its own way, how such a vast sea comes in the eyes!

In fact, all of nature's nature is due to me being born in the subtle form even today, it exists inside of me, nature is already inside us, then it is outside. When this nature is embedded in me, then I, who experience nature, become bigger than nature, and the small things in the big one end.

Experience does not come from anywhere, rather it is our own private. The second can tell us your experience, but can not experience it. Experience has all the memories of us till date. I have been experiencing everything by witnessing the creation of the whole creation. I felt good nature and man only. Nature originated from me at the beginning of creation. So there is nothing in nature that I do not experience. Maybe I remember something from him and forgot something. I am the one experiencing bondage, I am also experiencing liberation. I am also the one who experiences the soul with principles and nature with disorders. Experience is my own, which makes me distinguish between truth and discrepancy. When I experience the experience, then the experience of liberation begins and when I lose my experience then I start experiencing bondage.

I am also the one who enjoys joy, love, knowledge, happiness, monotony and Advaita, because with all these qualities I was constantly experiencing for a long time before coming to Bandhan.

This experience stays with me every moment. I sleep, it keeps awake even then. My experience of all good and bad deeds is only witness. I am the only one who is experiencing all the activities happening in the body, the thoughts that arise in the mind, the work and the anger. I feel within myself as a brave hero in the form of formless. I am only experiencing the inner humility of my inner self. I experience inner joy only. Nothing in the world that I have not experienced before. I do not have to experience anything in the future. I do not need to meditate - because I have already experienced it. The forgotten experience then remembers the knowledge of the master.

Jai Guruji
(Spiritual Sea ....)

No comments: