Monday, June 6, 2016

धर्म-कर्म का उद्देश्य ..(The purpose of religion on..)


Image result for spiritual

काशी में गंगा के किनारे एक संत का आश्रम था। उसमें कई शिष्य अध्ययन करते थे। आखिर वह दिन आया जब शिक्षा पूरी होने के बाद गुरुदेव उन्हें अपना आशीर्वाद देकर विदा करने वाले थे। सुबह गंगा में स्नान करने के बाद गुरुदेव और सभी शिष्य पूजा करने बैठ गए। सभी ध्यानमग्न थे कि एक बच्चे की ‘बचाओ बचाओ’ की आवाज सुनाई पड़ी। बच्चा नदी में डूब रहा था। आवाज सुनकर गुरुदेव की आंखें खुल गईं। उन्होंने देखा कि एक शिष्य पूजा छोड़ बच्चे को बचाने के लिए नदी में कूद गया। वह किसी तरह बच्चे को बचाकर किनारे ले आया, लेकिन दूसरे शिष्य आंखें बंद किए ध्यानमग्न थे। पूजा खत्म होने के बाद गुरुदेव ने उन शिष्यों से पूछा,‘क्या तुम लोगों को डूबते हुए बच्चे की आवाज सुनाई पड़ी थी?’ शिष्यों ने कहा,‘हां गुरुदेव, सुनी तो थी।’ गुरुदेव ने कहा,‘तब तुम्हारे मन में क्या विचार उठा था?’ शिष्यों ने कहा, ‘हम लोग ध्यान में डूबे थे। दूसरी तरफ ध्यान देने की बात मन में उठी ही नहीं।’ गुरुदेव ने कहा,‘लेकिन तुम्हारा एक मित्र बच्चे को बचाने के लिए पूजा छोड़कर नदी में कूद पड़ा।’ शिष्यों ने कहा,‘उसने पूजा छोड़कर अधर्म किया है।’ इस पर गुरुदेव ने कहा,‘अधर्म उसने नहीं, तुम लोगों ने किया है। तुमने डूबते हुए बच्चे की पुकार अनसुनी कर दी। पूजा-पाठ, धर्म-कर्म का एक ही उद्देश्य होता है प्राणियों की रक्षा करना। तुम आश्रम में धर्मशास्त्रों, व्याकरणों, धर्म-कर्म आदि में पारंगत तो हुए, लेकिन धर्म का सार नहीं समझ सके। परोपकार और संकट में फंसे दूसरे की सहायता करने से बड़ा कोई धर्म नहीं। पूजा पाठ का असल संदेश है कि हम दूसरे की मदद करें।’ गुरुदेव ने उस शिष्य को अपना आशीर्वाद देकर आश्रम से विदा किया जिसने डूबते हुए बच्चे को बचाया था। शेष शिष्यों से कहा, ‘अभी तुम्हारी शिक्षा अधूरी है।’
जय गुरूजी. 

In English:

(Bank of the Ganga in Kashi Ashram was a saint. He studied many disciples. At last the day came when education after the completion of their blessed Guru was to depart. After bathing in the Ganges morning worship Guru and disciple all sat down. All were meditating that a child 'save, save' voice broke in. The child was drowned in the river. Hearing Gurudev's eyes were opened. He saw a disciple worship jumped into the river to save abandoned children. He brought along some way to save the child, but the other disciple was meditating with closed eyes. After the worship Gurudev asked those disciples, "Do you hear the sound of people drowning child was lying?" The disciples said, "Yes, Master, was heard." Gurudev said, "then what you have in mind the idea came up? "the disciples said," we were immersed in meditation. Notably, on the other hand, not only arose in the mind. "Guru said," but your worship except to save my child had to jump into the river. "The disciples said," he has unjustly except worship. 'It Gurudev said, "he did not sin, you guys have done. You ignore the cry of a child drowning. Worship, religion on the same objective of protecting animals. You Ashram scriptures, grammars have religion and then master, but could not understand the essence of religion. Philanthropy and helping others in distress than no religion. The real message of worship that we do help each other. "Gurudev Ashram blessed that sent his disciple, who had saved the drowning child. The rest said to them, 'Your education is not complete yet.")
Jai Guruji.

No comments: