Monday, June 6, 2016

मोहब्बत बांटने का महीना ...(Love sharing Month..)

रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है। यह महीना बरकतों वाला है। प्यार और मोहब्बत को बांटने वाला महीना है। दुआएं लेने और देने का महीना है। देश में अमन, शांति और भाईचारा कायम रहे। मोहब्बत बरकरार रहे। इसके लिए खुदा से दुआ करने का महीना है। यह देश की गंगा-जमुना संस्कृति को और मजबूत करने वाला महीना है। मोहम्मद साहब ने बताया है कि इस माह में सबसे अच्छा बर्ताव करें। चाहे वह अमीर हो या गरीब। अपने हों या पराए। छोटे हों या बड़े। सभी लोगों से प्यार से पेश आएं। इसके साथ ही अपने ऊपर संयम रखें। लोगों की मदद करें। किसी की आलोचना न करें। किसी के लिए मन में खराब सोच न आने दें। बुरे विचार मन में हैं तो उसे संयम के माध्यम से नेकी में बदलें। अपने अंदर मानवता का जज्बा पैदा करें। वैसे अल्लाह की इबादत तो रोजा है, लेकिन रात की नमाज तराबीह मुख्य इबादत है। रोजा रखते समय यह हम मानते हैं कि अल्लाह हमें देख रहा है। इस यकीन के साथ हम खान-पान से लेकर रहन-सहन में संयम बरतते हैं। जरूरी है कि यह यकीन करें कि खुदा हमें देख रहा है। हम यह संयम पूरी जिंदगी रखें तो यकीनन पूरे देश की तरक्की व बरकत होगी। यह सोच हमें गलत काम करने से रोकेगी। पूरे देश के लोगों को रमजान की मुबारकबाद।
जय गुरूजी. 

In English:

(Pak month of Ramadan has begun. It is blessings month. Romance and love is sharing Month. Is the month of giving and devotions. Peace in the country, peace and brotherhood prevail. Love remained intact. This is the month to pray to God. Ganga-Jamuna culture of the country and to strengthen the month. Mohammed said that the best treat in this month. Whether rich or poor. Own or foreign. Young and old. All people want to treat them kindly. In addition to behave themselves. help people. Do not criticize anyone. Do not allow a bad idea in mind. Bad thoughts in mind, let righteousness change through her restraint. Cultivate your inner spirit of humanity. Rosa then it is worshiping Allah, but Tarabih night prayers is the main worship. Rosa at the time that we believe that God is watching us. With certainty, from the food we are living in a stoic. It is important to make sure that God is watching us. If we keep this whole life is arguably the country's progress and moderation will be blessed. Thinking it will prevent us from doing the wrong thing. Ramdan greetings to the people of the country.)

Jai Guruji.

No comments: