Monday, February 8, 2016

युवा-शक्ति ..(Young-Energy ..)


Image result for Young-Energy

आंखों में उमंग, मन में तूफान और हृदय में परिवर्तन की ललक का नाम है-युवावस्था। दुनिया का कोई भी आंदोलन और विचार युवाशक्ति के बिना सशक्त नहीं बन सकते। निश्चित तौर पर युवा भारत के लिए एक महान निधि हैं, लेकिन यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है कि इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित युवा शक्ति का राष्ट्र निर्माण में प्रयोग कैसे किया जाए। खासतौर से ऐसे समय में जब हमारे युवा भटके हुए हैं। कोई समाजसेवी राष्ट्र के लिए आगे आता है तो वह उनके पीछे हो जाता है, लेकिन ज्यों ही परिदृश्य से गायब होते हैं, तमाम युवा भी गुम हो जाते हैं। कड़े शब्दों में कहें तो आज के अनेक युवा भेड़चाल के आदी बन चुके हैं। उसकी अपनी कोई राह नहीं है, उसका कोई आदर्श नहीं है। इतिहास को टटोलने का समय भी उसके पास नहीं है। उसने विवेकानंद, भगत सिंह आदि महापुरुषों का नाम जरूर सुना है, लेकिन उनके विचारों व कार्यो से वह पूरी तरह अनजान है। भोग-विलासिता की चीजों को एकत्र करना आज के युवाओं के जीवन का मुख्य लक्ष्य बन गया है। इसके लिए उन्हें जो भी कीमत चुकानी पड़े उसे वे चुकाने को तैयार हैं या फिर कोई भी अनैतिक कार्य करना पड़े वे इससे हिचकिचाते नहीं हैं। वैसे सत्य हमेशा जीतता है, इसका भान उन्हें है, लेकिन इसके बावजूद वे असत्य की राह चुनते हैं, क्योंकि उनकी नजरों में सत्य की राह काफी कांटों भरी, लंबी व थका देने वाली होती है, जबकि उन्हें हर चीज तुरंत चाहिए और इसकी पूर्ति के लिए आज वे अपराध करने से भी नहीं चूक रहे हैं।  समाजविज्ञानी व मनोचिकित्सक कहते हैं कि वर्तमान में सामाजिक-आर्थिक विषमता बढ़ने से युवा निराश हैं इसलिए वे सही व गलत का निर्णय नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि इसके विपरीत सच्चाई यह है कि समाज में ऐसी विषमता हर वक्त में रही है, लेकिन तब के युवाओं ने परिस्थितियों का आकलन करके अपनी नई राह चुनी थी, जबकि आज के युवा विचारों से शून्य हैं। आज के अधिकांश युवा अपनी माता-पिता की सेवा करने से कतरा रहे हैं। ऐसे में उनसे राष्ट्र सेवा की उम्मीद कैसे की जा सकती है। युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक संस्कारों को हर हाल में जिंदा रखना होगा तभी हमारा देश समृद्धि के रास्ते पर बढ़ेगा।
जय गुरूजी। 

In English:

(Exaltation in the eyes, mind and heart in the storm of change is the name of the young age. Without any movement of the world and empower youth power can not be considered. Obviously, a great fund for young India, but also a huge responsibility it is present in such a large number of youth in nation building, how to use. Especially at a time when our youth are misguided. A social worker comes to the nation, he gets behind them, but disappeared from the scene as soon as there are too many youth are lost. Strictly speaking, many of today's young Sheep move have become accustomed. There is a path of its own, it has no role. He is also the history of soul-searching. He Vivekananda, Bhagat Singh must have heard the name of the great men, but he is completely unaware of his ideas and work. Collection of luxury goods has become the main focus of the life of today's youth. For this they are willing to pay whatever price they may have to pay him or that they are not afraid to do any immoral act. The truth always wins, he is aware of it, but instead they choose the path of falsehood, because in their eyes the true path full of thorns, is long and laborious, while everything they need right away and its fulfillment today they are not missing from the crime. Sociologist and psychologist, says that the current socio-economic disparities are growing young frustrated because they are unable to judge right and wrong. Notwithstanding this fact, such a disparity in the society at all times, but the youth of the new path selected after assessing the situation, the youth today are void of ideas. Most of today's youth to serve their parents are avoiding. So how can they expect to serve the nation. Patriotism in the youth and social rites will keep alive at all costs and only our country on the path of prosperity grow.)
Jai Guruji.


No comments: