डेविट वैलेस नाम का एक व्यक्ति 1918 में सेना के अस्पताल में भर्ती था। वह अपना टाइम बिताने के लिए अक्सर पत्रिकाएं पढ़ता रहता था। उसने वहां ढेर सारी पत्रिकाएं पढ़ीं। कई पत्रिकाओं को पढ़ने के बाद उसे लगा कि इनमें लेख बहुत लंबे हैं। यदि इन लेखों को छोटा कर दिया जाए तो इससे लोगों को पढ़ने में अधिक आनंद आएगा और पत्रिकाओं की बिक्री भी बढ़ जाएगी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वैलेस ने संक्षिप्त किए लेखों को फिर लिखा और कई प्रकाशकों के सामने अपनी योजना रखी। अनुभवी प्रकाशकों ने वैलेस के संक्षिप्त लेखों को देखकर उन्हें प्रकाशित करने से साफ मना कर दिया,‘छोटे लेखों वाली पत्रिका कभी सफल नहीं हो सकती।’ वैलेस प्रकाशकों की बातें सुनकर हताश नहीं हुआ। उसका मन कहता था कि ऐसी पत्रिका अवश्य सफल होगी। उसने खुद ही ऐसी पत्रिका निकालने का फैसला किया। इसके लिए उसने संभावित पाठकों को पत्र लिखकर अपनी योजना के बारे में बताया। कई पाठकों ने योजना में दिलचस्पी दिखाई और अग्रिम ग्राहक शुल्क भेज दिया। इस प्रकार अग्रिम शुल्क के रूप में 5000 डॉलर इकट्ठा हो गए। किंतु पत्रिका प्रकाशित करने के लिए 6300 डॉलर की आवश्यकता थी। वैलेस ने 1300 डॉलर उधार लिए और इस प्रकार फरवरी 1922 में पत्रिका का पहला अंक प्रकाशित हुआ। वैलेस के साथ उसकी पत्नी लीला बेल ने भी पत्रिका के लिए बहुत संघर्ष किया। वह एक कंपनी में नौकरी करने लगी। रात में वह पति के साथ पत्रिका का संपादकीय कार्य करती। पति-पत्नी दोनों ही खूब मेहनत से अपने काम में लगे रहे। उनकी मेहनत रंग लाई। छोटे लेखों वाली वैलेस दंपत्ति की पत्रिका ‘रीडर्स डाइजेस्ट’ के नाम से बाजार में आने लगी। कुछ समय बाद ही पत्रिका ने तथाकथित विशेषज्ञों के दावे गलत साबित कर दिए।
जय गुरूजी.
In English:
(In 1918 a man named Dewitt Wallace army was hospitalized. She reads magazines often had to spend time. He read the magazines lumps. After reading these articles to many magazines are too long she thought. If these articles are cut short and the people will enjoy reading more magazines will also increase sales. Wallace after discharge from hospital collapsed and rewritten articles put your plan in front of many publishers. Wallace's short articles by veteran publishers refused to publish them, 'little magazine articles can never succeed. "Wallace publishers have disheartened to hear. His mind must say that the magazine would succeed. He himself decided to remove the magazine. He also spoke about his plans in a letter to potential readers. Many readers expressed interest in the plan and sent advance subscription. Such as upfront fees of $ 5,000 were collected. But the $ 6,300 needed to publish the magazine. Wallace borrowed $ 1300 and the first issue of the magazine was published in February 1922. With his wife, Lila Bell Wallace struggled for the magazine. He took a job in a company. She works with her husband at night magazine editorial. Both husband and wife are engaged in a lot of hard work. Their work paid off. A couple of short articles Wallace magazine Reader's Digest called emerging markets. Shortly after the magazine called experts claim be proven wrong.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment