सबसे बड़ी समस्या यह है कि समाज में व्याप्त विषमताओं से किस प्रकार छुटकारा पाया जाए और उज्जवल भविष्य की संरचना के लिए क्या किया जाए ताकि आपदारहित और खुशहाली का जीवन जिया जा सके। समाज विज्ञानियों द्वारा कठिनाइयों का कारण अभावग्रस्तता को मान लिया गया है। इसी मान्यता के आधार पर यह सोचा जा रहा है कि साधन-सुविधाओं वाली संपन्नता की अधिकाधिक वृद्धि की जाए जिससे अभीष्ट सुख-साधन उपलब्ध होने पर प्रसन्नतापूर्वक रहा जा सके। मोटे तौर पर अशिक्षा, दरिद्रता और अस्वस्थता को प्रमुख कारणों में गिना जाता है और इनके निवारण के लिए नए नीति निर्धारण का औचित्य भी है, लेकिन देखना यह है कि वस्तुस्थिति समझें बगैर और वास्तविक व्यवधानों की तह तक पहुंचे बगैर जो प्रबल प्रयत्न किए जा रहे हैं या किए जाने वाले हैं, वे कारगर हो भी सकेंगे या नहीं? प्रगतिशील जनों में से तमाम ऐसे हैं जिनके पास न तो कोई पैतृक संपदा थी और न बाहर वालों की ही कोई वांछित सहायता मिली फिर भी वे अपने मनोबल और पुरुषार्थ के आधार पर आगे बढ़ते गए। ऊंचे उठते चले गए और सफलता के उस उच्च शिखर पर जा पहुंचे जो जादू सरीखा लगता है। वस्तुत: उन सफलताओं के पीछे एक रहस्य काम कर रहा होता है कि उन्होंने अपनी उपलब्धियों का सुनियोजन किया और भटके बगैर नियत-उपक्रम अपनाए रहे। जन-सहयोग भी उन्हीं के साथ लगता है जिनमें सद्गुणों का, सत्प्रवृत्तियों का बाहुल्य होता है। इसी प्रकार अशिक्षा का कारण यह नहीं है कि पुस्तकें, कापियां और कलमें मिलना बंद हो गई हैं या इतनी निष्ठुरता भर गई है कि पूछने पर कुछ बता देने के लिए कोई तैयार नहीं होता। वास्तविक कारण यह है कि शिक्षा का महत्व ही अपनी समझ में नहीं आता और उसके लिए उत्साह ही नहीं उत्पन्न होता। पिछड़े क्षेत्रों में खोले गए स्कूल प्राय: छात्रों के अभाव में खाली पड़े रहते हैं और नियुक्त अध्यापक रजिस्टरों में झूठी हाजिरी लगाकर खाली हाथ वापस लौट जाते हैं। अगर कमर कस ली जाए कि हमें शिक्षित या संपन्न बनना है और उस दिशा में उत्साह के साथ सोचा और प्रयत्न किया जाए तो कोई कारण नहीं कि मार्ग न मिले या आगे बढ़कर सफलता तक पहुंचा न जा सके।
जय गुरूजी.
In English:
(The biggest problem is how to get rid of the prevailing social inequities can be found and what should be done to the structure of the future and prosperity of the Disaster-free is lived. Difficulties caused by social scientists is assumed to destitution. Based on the recognition that means it is being thought that the facilities should be increased, thereby increasing the wealth of resources available are intended to be happily. Roughly illiteracy, poverty and counts among the leading causes of morbidity and those still justification for the new policy, but see that it reached the bottom of the status Understand without interruptions and without real efforts are being made to prevail or that they will not be effective or not? All progressive people possessing none of the ancestral property and not out of any desired ones helped yet they were moving on their morale and honour. Wake up and moved higher on that pinnacle of success seems like a magic rose. Indeed, those successes have been working behind a mystery that his achievements were adopted Facility planning and wandering without a fixed-venture. Many people find themselves with the same virtues of cooperation, the majority of Truth trends. Similarly, it is not the cause of illiteracy books, notebooks and pen are not granted or is so severely that the ready when asked would not say no to. The real reason is that do not understand the importance of education and its not for him to generate enthusiasm. The school opened in backward areas often remain vacant for lack of students and teachers appointed by attendance registers false revert back empty-handed. If you are bent in that direction and we have to be educated or rich with excitement and tried to think if there is no reason that passage could not reach or go beyond success.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment