योग आत्मा का विषय है जो स्वानुभूति कराता है। मानव के विचारों को एकाग्र कर भौतिक से सूक्ष्म, सूक्ष्म से अतिसूक्ष्म तक ले जाकर आत्मीय-बोध कराता है। योग का संबंध अंत:करण और बाह्य दोनों से है। योग मानव को इहलौकिक और पारलौकिक दोनों की यात्र कराता है। योग शरीर, मन और इंद्रियों की क्रिया है। एकमात्र योग ही ऐसी क्रिया है जो मन को वश में करने का मार्ग बताती है। योग जन्म से ही प्राप्त है। आसन-योग नहीं है। यह योग की एक बहिमरुखी क्रिया है जो शरीर को स्वस्थ रखती है, परंतु आसन को ही लोगों ने योग समझ लिया है। वैसे तो योग अनेक हैं और इसके सहयोग के बगैर बोधितत्व सत्य की प्राप्ति भी नहीं है। इसीलिए भक्ति के साथ योग है, ज्ञान के साथ भी योग है, क्रिया के साथ भी योग है, संकल्प के साथ भी योग है। योग एक विज्ञान है, जीवन जीने की विधि है। योग एक व्यवस्थित नियम को प्रतिपादित करता है। योग शरीर को अनुशासित ढंग से रखता है। मन को उद्देश्यपूर्ण दिशा में चलने का बोध देता रहता है। योग एक प्रयोग भी है, क्योंकि यही मनुष्य को प्रकृति के अनुकूल चलने के लिए प्रेरित करता है। विचार गति है, भाव उत्पत्ति है और शब्द अभिव्यक्ति है। योग में सबका अपना महत्वपूर्ण योगदान है। यह पूरी तरह से शरीर के धर्म का प्रकृति के अनुकूल बोध कराता है। मानव शरीर में ही संपूर्ण ब्रह्माण्ड का वैभव छिपा है। जिसे पहचानना और जानना आवश्यक है। संपूर्ण ब्रह्माण्ड की चेतना और प्रारूप को पाकर भी मानव सांसारिक वाटिका में भटकता रहता है। आकाश और घटाकाश का भेद जानते हुए भी मनुष्य ब्रह्माण्ड और काया का विमोचन नहीं कर पाता। किनारे की खोज में लक्ष्य के भेदन में सामंजस्य स्थापित करता हुआ, वह स्वत: एक दिन अपने आपको जीवन तट पर खड़ा पाता है। समय दूर फेंक देता है, जीवन ढलने लगता है। तब व्यक्ति जन्म के उद्देश्य को लेकर प्रायश्चित करने लगता है, लेकिन तब वक्त समझौता करना छोड़ देता है। नदियों में जब पानी का बहाव रुक गया तब संगम स्थल तक नहीं पहुंचने के लिए पश्चाताप करने के सिवाय है ही क्या? इसलिए मेरा संदेश है कि योग को माध्यम बनाकर आज और अभी से शरीर रूपी प्रयोगशाला का उपयोग कर सदैव संकल्पित स्वरूप को प्राप्त कर ब्रह्ममय जीवन जिएं।
जय गुरूजी.
In English:
(Yoga is a matter of the soul, which is self-experience. Human subtle physical ideas converge, moving from subtle intimate helps. Yoga regards the conscience of both the external. The sum of both human and otherworldly journey is earthbound. Yoga body, mind and senses of action. Yoga is the only action that shows the way to tame the mind. Yoga is born. Asana-Yoga is not. Kriya Yoga is a Bhimruki keeps the body healthy, but that is what yoga posture the people. Well, yoga and many do not even realize it without the support Bodittw truth. So is yoga with devotion, even with the knowledge of Yoga, the yoga of action, the resolution is also yoga. Yoga is a science, is the method of life. Yoga has demonstrated a systematic rule. Yoga keeps the body discipline. Continue to walk towards the realization of the purposeful mind. Yoga is an experiment, because this man is in accord with nature inspires. Consider motion, gesture and word origin expression. Yoga has its own important contribution. It totally helps the body adapt to the nature of religion. The human body is hidden in the splendor of the entire universe. And recognizing the need to know. The consciousness of the entire universe and the format continues to wander in the garden, there is also the human world. Gtakash sky and knowing the secret of the universe and the human body can not be released. In pursuit of the goal edge in penetration was coordinated, automatically life stands on the bank finds itself one day. Throws away the time, life tends. The person born with the aim to atone sounds, but then leaves time to settle. The confluence of rivers when water flow has stopped to repent except for access to the same? So my message today is that through the medium of yoga than just using body-always conceived as a laboratory to achieve Brahmmay live life.
Jai Guruji.)
No comments:
Post a Comment