Thursday, February 11, 2016

सिर्फ प्रेम की आंखें होती हैं उसके अलावा हर चीज अंधी है ..(The eyes of love are just Also everything is blind ..)


Image result for eyes of love

जीवन तर्क नहीं है। जीवन प्रेम है। तर्क जटिल घटना है। प्रेम सरल है, निर्दोष संवाद। जीवन संगीत के अधिक करीब है बजाय गणित के। क्योंकि गणित मन का है और जीवन तुम्हारे हृदय की धड़कनों में धड़कता है। लोग कहते हैं कि प्रेम अंधा होता है क्योंकि वे नहीं जानते कि प्रेम क्या है। मैं कहता हूं, सिर्फ प्रेम की आंखें होती हैं, प्रेम के अलावा हर चीज अंधी है।

बस एक बार तुम्हारी प्रेम की आंखें खुल जाती हैं, तो चीजें जिनका कभी तुमने सपना भी नहीं देखा वास्तविक होने लगती हैं: नए गीत, जो तुमने स्वयं ने कभी सोचा भी नहीं होगा, नई कविताएं, जिनमें ऐसी अंतर्दृष्टि दिखेगी कि तुम विश्वास नहीं कर सकते कि इन्हें तुमने लिखा है। 

यह कारण है कि पौराणिक शास्त्रों में उनके लिखने वालों के नाम नहीं हैं, क्योंकि लेखक विश्वास नहीं कर सकता कि वे उपनिषद के, वेदों के लेखक थे। ज्यादा से ज्यादा, वे माध्यम थे, उन पर कुछ उतर आया था। कुछ वैश्विक ऊर्जा उन पर छा गई थी, और जो उन्होंने लिखा उससे उनका कुछ लेना-देना नहीं है। 

यह मुश्किल है पता लगाना कि गौतम बुद्ध की खूबसूरत पुरातन मूर्तियां किनने बनाईं, वैसी फिर कभी नहीं बन पाईं। अजंता और एलोरा का महानतम शिल्प...यह लगभग महामानव का कार्य लगता है, और लोगों ने अपने हस्ताक्षर भी नहीं किए क्योंकि उन्होंने कभी विश्वास नहीं किया कि वे उन्हें बना रहे हैं। उन्होंने अनुभव किया कि अस्तित्व उनका उपकरण की तरह उपयोग कर रहा है। वे आशीष से भरे थे और अनुगृहीत थे। प्रेम तुम्हें रिक्त करता है- ईर्ष्या से रिक्त, शक्ति के पागलपन से रिक्त, क्रोध से रिक्त, प्रतिस्पर्धात्मकता से रिक्त, तुम्हारे अहंकार और उसके सारे कचरे से रिक्त करता है। लेकिन प्रेम तुम्हें कई बातों से भरता है जिनके बारे में अभी तुम अनजान हो, यह तुम्हें खुशबू से भरता है, प्रकाश से भरता है, आनंद से भरता है। 

जब तुम प्रेम में होते हो, एक तरह से तुम महसूस करते हो कि तुम शून्यता में खो रहे हो जहां तक भौतिक जगत की बात है। लेकिन दूसरी तरफ तुम नई तरह की पूर्णता से भरते हो- अभौतिक, आध्यात्मिक, इस दुनिया की नहीं। लेकिन यही मात्र दुनिया नहीं है। कुछ कालातीत, कुछ उस पार का...बस प्रेम में विलीन होना जारी रखो। पलटकर मत देखो, कहीं भी मत रुको, क्योंकि यह यात्रा सिर्फ शुरू होती है और कभी भी खत्म नहीं होती। सेक्स और करुणा के ठीक मध्य में प्रेम है। इससे नीचे जानवरों की दुनिया है, इससे ऊपर परमात्मा की दुनिया है। 

प्रेम ठीक बीच में है- एक द्वार है, चौखट है। प्रेम से शुरू करो पर वहां रुको मत। शुरू करने के लिए यह ठीक है, अंत के लिए नहीं। अंत करुणा होनी चाहिए।
जय गुरूजी. 

In English:

(Life is not logic. Life is love. Logic complex event. Love is simple, flawless communication. Life is closer to the music instead of mathematics. And the life of the mind is the math in your heart beats. People say that love is blind because they do not know what love is. I say, just the eyes of love are blind to everything except love.
Just once your eyes are opened to love, so things seem to be real, which not even dreamed of ever new song, which you would have never thought of himself, new poems, which will see the insight that you can not believe you have written that they can.
This is why those who write their names in the scriptures are not mythical, because they can not believe the author of the Upanishads, the Vedas was the author. more
More than they were through, some of them came off. Some global energy had come on them, and that he wrote to her, he is not concerned.
It's hard to figure out the beautiful ancient statues of Buddha made Kinne, never again settled for a job like that. Ajanta and Ellora, the greatest act of craft ... It seems almost superhuman beings, and they were not even his signature because he never believed that they are making them. He felt that the existence of the device is using. They were full of blessing and were overwhelmed. Love frees you from envy-the-blank, blank power of madness, anger empty, empty of competitiveness, your ego and all garbage is empty. But who are yet to be satisfied with the things you love, you're unaware, it fills you with fragrance, light fills, fills with pleasure.
When you are in love, the way you feel that you are lost in the emptiness of the physical universe thing. But on the other hand you fill this new kind of perfection Ho immaterial, spiritual, not of this world. But this is not the only world. Something timeless, something to be consigned to carry the cross ... just love. Do not look back, do not stop anywhere, any time because it begins and does not end the only journey. Sex is love and compassion in the heart. This is the animal world, it is the world of the divine.
Love is in the middle-a door, door frame is. Do not wait to start loving it. It's fine to start, not the end. Compassion should be the end.
Jai Guruji.)

No comments: