Monday, February 8, 2016

उपवास और प्रार्थना के साथ पवित्र जीवन की कामना का समय ..(With fasting and prayer Holy life time wish ...)


Image result for prabhu ishu

ईसाइयत का अनुसरण करने वालों के लिए कैथलिक चर्च, चालीस दिनों का समय यानी ‘चालीसा’ आध्यात्मिक और शारीरिक शुद्धिकरण के लिए वर्ष में एक बार प्रदान करता है। चालीसा काल श्रद्धालुओं में आंतरिक और बाहरी बदलाव का मार्ग प्रशस्त करता है। इस वर्ष चालीसा काल 10 फरवरी, (राख बुध) से शुरू हो रहा है और 25 मार्च, गुड फ्राइडे (पवित्र शुक्रवार) को समाप्त होगा। कैथलिक चर्च ‘राख बुध’ को क्षमा और प्रायश्चित के पर्व के रूप में मानती है। इस दिन पुरोहित सभी श्रद्धालुओं के माथे पर राख मलते हुए कहते हैं-‘हे मनुष्य, तू मिट्टी है, मिट्टी में मिल जायेगा।’

इन 40 दिनों को ‘दुखभोग’ भी कहा जाता है क्योंकि यीशु ने लोगों तक अपने उपदेशों को पहुंचाने से पहले चालीस दिन-रात रेगिस्तान में बिना कुछ खाये-पिये ईश्वर से प्रार्थना की थी। इसे ध्यान में रखते हुए लोग अपने पापमय जीवन का परित्याग कर, उपवास व परहेज के साथ ईश्वर से प्रार्थना करते हुए, पवित्र जीवन की कामना करते हैं। इस अवधि के पीछे की कथा यह है- प्राचीन काल से ही ईसाई विश्वासी केवल पास्का काल को छोड़कर शेष समय उपवास करते थे। दूसरी सदी में पास्का की तैयारी के रूप में उपवास के लिए दो विशेष दिन (पुण्य शुक्रवार और पुण्य शनिवार) प्रारंभ किए गए। इसे एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया तथा चौथी सदी में इसे तीन सप्ताह का कर दिया गया। चौथी सदी के उत्तरार्ध में इन तीन सप्ताहों में तीन सप्ताह और जोड़ दिए गए। इस तरह से चालीसे का समय अब चालीसे के पहले रविवार से शुरू होता था। जब पहले रविवार को चालीसा प्रारंभ होता था, तब चालीसे की तपस्या के प्रारंभ से लेकर पवित्र पास्का के उपवास (पुण्य शुक्रवार और पुण्य शनिवार) के शुरू होने के बीच वास्तविक रूप से 40 दिन हुआ करते थे। छवीं सदी के पूर्वार्द्ध में इसका वर्तमान स्वरूप उभरकर आया ताकि चालीस दिनों का उपवास निश्चित हो सके। रविवार कभी उपवास का दिन नहीं होता। इसके लिये कैथलिक चर्च ने उपवास के 4 दिनों को आगे बढ़ा दिया। इसे आज हम ‘राख बुध’ कहते हैं। इस तरह 6 सप्ताहों का उपवास का समय तथा 4 दिनों का उपवास व मनन-चिंतन कुल मिलाकर 40 दिन होते हैं। यह समय श्रद्धालुओं को यीशु की पीड़ाओं, मृत्यु और पुनरुत्थान की याद दिलाता है। इसलिए यीशु के दुखों में भागी होना क्रूस के रास्ते पर चलते हुए कलवारी पहाड़ी तक उनका अनुसरण करने का अहसास है। इसमें यीशु के दुखभोग में सम्मिलित होकर ईश्वरीय क्षमादान में उनके दर्शन का अनुभव सभी को ईश्वर से मिलन की पराकाष्ठा तक पहुंचता है। चालीसा काल पश्चाताप का वह मौका है जिसमें श्रद्धालु मुक्ति पाने के लिए यीशु के दुखों में अपने दुखों को अर्पित कर अनंत शांति प्राप्त कर लेते हैं।
जय गुरूजी. 

In English:

(Christianity for those who follow the Catholic Church, the forty days 'Chalisa' for spiritual and physical purification provides once a year. During Lent the faithful heralds a change in the internal and external. During Lent this year February 10 (Ash Wednesday) is triggered by the March 25 Good Friday (Holy Friday) will end. Catholic Church 'ashes' Mercury as the Feast of forgiveness and atonement holds. Rubbing ashes on the foreheads of the faithful to this day, says priest-'he man, you are dust, dirt will get in. "

These 40 days 'suffering' because Jesus called before delivering his teachings in the desert for forty days and nights without eating anything prayed to God-drunk. Keeping this in mind, abandon their sinful life, praying to God with fasting and abstinence, holy life wish. This behind-the legend of the period from ancient times, except when Christian believers fasted only during Passover. Preparation of Passover in the second century as fast for two special days (Friday and saintly virtue Saturday) are started. It was extended for one week and three weeks it was in the fourth century. In the late fourth century, three weeks and three weeks were added. Thus begins the first Sunday of Chalisa Calise now was the time. Lent starts on the first Sunday, then from early austerity of Calise Holy Pascha fast (Friday and saintly virtue Saturday) between the start of the day, there were actually 40. Cvin its present form emerged in the first half of the century, so be sure to fast for forty days. There is never a day of fasting Sunday. For this, the Catholic Church extended by 4 days of fasting. Today we have the 'ashes' Mercury says. 6 weeks and 4 days of the fast time of 40 days of fasting and contemplation are thinking altogether. This time the sufferings of Jesus pilgrims, death and resurrection reminds. Be partakers of the sufferings of Jesus on the cross, the way of walking up the hill to follow the realization of Calvary. The suffering of Jesus, becoming one of the divine union with God to pardon all the experience of his philosophy reaches its zenith. Lent period of repentance in which he has a chance to redeem his suffering faithful pay their sorrows receive eternal peace.
Jai Guruji.)

No comments: