Friday, February 5, 2016

सच्चा मित्र ..(True friend ..)


Image result for True friend ..

अपना सच्चा मित्र कौन है? विचार करें तो मनुष्य का सच्चा मित्र धर्म ही है। मनुष्य के पंचभौतिक शरीर छोड़ने पर उसका धन भूमि में या तिजोरी में पड़ा रह जाता है। भवन खड़ा रह जाता है व पशु बंधे रह जाते हैं। प्यारी स्त्री शोक विह्वल भवन के दरवाजे तक साथ देती है। परिवारीजन और मित्र श्मशान तक साथ देते हैं। परलोक मार्ग में मात्र धर्म ही साथ जाता है। नीतिशास्त्र कहता है कि परदेश में मनुष्य के लिए विद्या ही मित्र है। यानी उसके पास कोई अनुभव, कला आदि है तो लोग उसका आदर करेंगे। परिवार में आज्ञाकारिणी पत्नी मित्र है। रोग होने पर दवा मित्र का कार्य करती है और मरने वाले के लिए एकमात्र धर्म ही मित्र है। धर्म क्या है? धर्म का सार क्या है? इसका उत्तर है कि धर्म का सार सुनकर उसको धारण करना चाहिए। धर्म का सार है कि जो आचरण आपके लिए प्रतिकूल है, उसका अन्य के लिए प्रयोग न करें। दूसरों के साथ वही व्यवहार करें, जो स्वयं आप चाहते हों। यदि आप चाहते हैं कि हमारी बहन-बेटी को कोई बुरी निगाह से न देखे तो आपको भी चाहिए कि आप किसी की बहन-बेटी को बुरी निगाह से न देखें। यदि आप दूसरे का झूठ बोलना पसंद नहीं करते तो आपको भी किसी के साथ झूठ व्यवहार नहीं करना चाहिए। जहां धर्म है, वहीं साथ में सुख भी है। धार्मिक जीवन बिताने से आप सदा सुखी रहेंगे। कोई मनुष्य त्रिभुवन का स्वामी रहकर भी दुखी रह सकता है और दरिद्र से दरिद्र भी विश्व का सबसे सुखी प्राणी हो सकता है। प्रभु तो एक कदम और भी आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा है कि जहां धर्म है, वहीं पर जय है। धर्म वह प्रणाली या संस्था है, जिसकी सर्वागपूर्ण परिभाषा बन चुकी है और जिसे ‘सनातन धर्म’ के नाम से पुकारा जाता है। न तो किसी समय विशेष में इसका जन्म हुआ और न किसी विशेष संस्थापक से ही इसका श्रीगणोश हुआ। यह पृथ्वीगत सीमाबंधन को नहीं मानता। जितने लोग संसार में पैदा हो चुके हैं और जो उत्पन्न होंगे, वे सब इसी के अंतर्गत हैं। इसके नियम से मनुष्य बच नहीं सकता। हमारा धर्म सनातन है। यह त्रिपथगामी है। हमारा धर्म त्रिकर्मरत है। मानव की सभी प्रधान वृत्तियों में जो तीन वृत्तियां, ऊध्र्वगामिनी, ब्रह्मप्राप्ति से संबंधित और बलदायिनी हैं, वे हैं सत्य, प्रेम व शक्ति। इन्हीं के द्वारा मानव-जाति की क्रमानुसार उन्नति हो रही है। 
जय गुरूजी. 

In English:

(Your true friend? Consider a man's religion is the true friend. Panch-bhoutik body of man had to leave his money in the ground or in the vault remains. Building is left out and the animal remain tied. With the door of the house is a lovely woman mourning feverish. Priwarijan up and attach with friends crematorium. The only way is with the other world religion. Ethics in exile says that man is a friend to the lore. Or have any experience, skills, etc, the people will respect him. Obedient wife is a friend of the family. Disease drug works by friends and friends of those who died is the only religion. what is religion? What is the essence of religion? The answer is that he must hold to hear the essence of religion. The essence of religion is repugnant to the conduct you, do not use it for another. The same behaviour with others who want to own you. If you want any of our sister and daughter from the evil eye, you should not see that you do not see the evil eye's sister and daughter. If you do not like the lie, you should not treat anyone with a lie. Where religion, there is happiness together. You will be happy to spend the religious life. No one can remain miserable and poor despite being the owner of the macrocosm of the world's poor could be the happiest creature. Lord have gone one step further. He said that is where the religion, there is victory. Religion is the system or institution, which has taken over and Srwagpuarn definition of 'Sanatan Dharma' is called. Neither was born in a period of time and not from any particular founder Srignosh it happened. Prithvigat Simabandhan not believe it. All the people who have been born into the world, and which will generate, they are all under the same. Man can not escape from its rule. Our religion is eternal. It is Tripthgami. Our religion is Tripathgami. The three instincts in human nature in the head, Udhrwgamini, Brhmprapti Bldayini related and they are truth, love and power. Advancement of mankind by them having respectively.)
Jai Guruji.

No comments: