Sunday, February 7, 2016

जीवन एक उत्सव है और यह उत्सव हर पल चलना चाहिए ..(Is a celebration of life and the Every moment must be running festival. . ..)


Image result for SPIRITUALITY

शिष्य ने एक दिन गुरु से पूछा, ‘कौन सा दिन सेलिब्रेट करने के लिए सबसे अच्छा है?’ गुरु ने कहा, ‘मौत का दिन।’ शिष्य ने फिर पूछा, ‘हम यह कैसे पता लगाएं कि मौत का दिन कौन सा है, वो तो किसी भी दिन हो सकती है।’ तो गुरु बोले, ‘फिर हर दिन को सेलिब्रेट करो।’ शिष्य बोला, ‘यदि शाम को सेलिब्रेट किया और मौत सुबह हो गई तब?’ गुरु बोले, ‘फिर तुम हर पल को सेलिब्रेट करो।’ 

वास्तव में हमारा यह जीवन एक उत्सव ही है और यह उत्सव हर पल होता रहना चाहिए। जीवन में ऐसा एक भी पल भी न हो, जब हम उत्सव से वंचित हों। फिर जब हम हर पल को उत्सव मानेंगे तब मौत जब भी आएगी, उस समय भी हम उत्सव में ही रहेंगे। 

वैसे भी मौत के समय तो नया होने का समय है। जैसे हम पुराने कपड़े या पुराना फर्नीचर बदलते हैं और नए 

की खुशी मनाते हैं, ऐसे ही पुराने शरीर को छोड़ते समय दुख किस बात का, क्योंकि अब या तो शरीर नया मिलने वाला है या मुक्त होकर परमात्मा में लीन होने वाले हैं। 

जब सोलह संस्कारों में से पंद्रह संस्कारों को हम बड़ी धूमधाम से मनाते हैं तो फिर सोलहवें संस्कार में गमी क्यों? इसको भी उत्सव का रूप दो। जिससे मरने वाले की जीवात्मा भी शांत रहे और जो नजदीकी हैं, वो भी दुख में न जाएं। 

वस्तुतत: ईश्वर की सृष्टि में कुछ भी अमंगल नहीं होता, यहां जो होता है, मंगल ही होता है। यहां जन्म मंगल है तो मृत्यु भी मंगल है। बस हमें अपने नजरिये को बदलना होता है। 

जो जिंदा हैं वो किसी और नजरिये से मृत्यु को देख रहे हैं और जो मरे हैं उनका नजरिया कुछ और है। जो जिंदा हैं वो स्वार्थ के नजरिये से मरने वाले को देखते हैं कि अब मेरा इससे जो स्वार्थ पूरा होना था वो नहीं होगा, इसलिए दुखी हो जाते हैं। लेकिन मरने वाला तो उत्सव में है, क्योंकि वो मरा ही नहीं। 

असलियत में हम मरते ही नहीं हैं। हम शरीर नहीं, आत्मा हैं और आत्मा को न जन्म छूता है न मृत्यु। 

आत्मा तो हर पल आनंद की अवस्था में रहती है। मरता ये शरीर है और हम शरीर नहीं। यदि हम शरीर होते तो मरने के बाद घर वाले न जलाते। फिर जो हम हैं, वो मरने के बाद भी ज्यों के त्यों हैं। जीवन के इस रहस्य को जान कर हम अमर हो जाते हैं जिससे अंदर से मरने का डर निकल जाता है। 

ये मौत का डर ही है जो सभी को दुखी करता रहता है। जैसे ही हम इस डर से परे हो जाते हैं, उसी क्षण आनंद में आ जाते हैं। 
जय गुरूजी. 

In English:

(The disciple asked the master one day, which day is best to celebrate? "The master said, 'the day of death.' Disciples asked him," How do we find out what's the day of death, that could happen any day. "then the master said, 'then do celebrate every day." the disciple said, "celebrated the evening and the morning were dead, then?" the master said,' then you can celebrate every moment up. "

And it really is a festive celebration of our life, there should be every moment. It's not even a single moment in life when we are deprived of celebration. And then we'll celebrate every moment when death comes, then we will be at the festival.

As it was so new at the time of death Time. We like old clothes Or change the old furniture and new

Celebrate the joy, the same old body What sad when leaving, Either because the new body is going to be absorbed into the divine or freely.

Fifteen of the sixteen rituals rituals we celebrate with great fanfare in the heat, then why XVI rite? It is also a form of celebration for two. Soul of the deceased were also quiet and the proximity, they should not be in sorrow too.

Virtually God's creation is not anything ominous, is that here, there is Tue. Tue Tue death is being born then. Just change your point of view is.

He died from the perspective of someone who is alive and who is dead, watching his approach is different. Those who are alive who die from the perspective of self-interest to find that now I would not be what it was to be a selfish, become so miserable. But the celebration is going to die, because he never died.

In reality we are not dying. We are not the body, spirit and soul touches neither birth nor death.

The spirit lives in a state of bliss every moment. The body dies and we are not the body. If we are the body of the dead, not to burn the house. And who are we, As you can see it even after death. Knowing the secret of life in which we are immortal fear of death is removed.

The fear of death which keeps everyone miserable. As soon as we get beyond the fear, come to enjoy the moment.)
Jai Guruji.

No comments: