Friday, February 12, 2016

घर में छिपे कॉकरोच से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय ..(.Simple home remedy to get rid of cockroaches hidden in the house. .)


घर में छिपे कॉकरोच से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय। .
 
1. कॉकरोच
बहुत से लोग कॉकरोच को देखकर उनसे घिन करते हैं, कुछ उन्हें देखकर घबरा भी जाते हैं। रसोईघर में तो कॉकरोच इतनी आजादी के साथ घूमते हैं कि जैसे कोई उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है। अफसोस की बात तो ये है कि ये बिन बुलाए मेहमान इतने बेशर्म होते हैं कि आप इनके बारे में क्या सोचते हैं, इन्हें भगाने के लिए क्या-क्या प्लान बना रहे हैं, इस बात से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

2. कॉकरोच से छुटकारा

कुछ भी हो जाए पर ये तो आपके घर अपनी विजिट का पूरा आनंद उठाते हैं और जी भर कर खाते-पीते हैं। लेकिन आपकी स्मार्टनेस अब ऐसा नहीं होने देगी क्योंकि हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जो कॉकरोच की समस्या को चुटकी बजाते ही सुलझा देगा।

3. खीरे की गंध
खीरा, सलाद में तो आपको बहुत पसंद होगा लेकिन क्या आप जानते हैं खीरे से निकलने वाली गंध कॉकरोच को भगाने के भी काम आती है।

4. खीरे की स्लाइस
ये घर में छिपे और इधर-उधर घूमते कॉकरोच से छुटकारा पाने का सबसे असरदार तरीका है। जहां भी आपको कॉकरोच नजर आएं या कॉकरोच के छिपे होने की आशंका हो, वहां आप खीरे की एक स्लाइस रख दें।

5. खाद्य पदार्थ
खीरे की गंध से कॉकरोच अपने आप भाग खड़े होंगे क्योंकि खीरा एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो जीवाणुओं के विकास को बाधित कर देता है और ये कॉकरोच के लिए समस्या पैदा कर देता है।

6. केमिकल रहित
वैसे तो कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए बाजार में बहुत से केमिकल भी उपलब्ध हैं लेकिन वे केमिकल कॉकरोच भगाएं ना भगाएं, आपकी सेहत को नुकसान जरूर पहुंचा देते हैं। ऐसे में पूरी तरह से नुकसान रहित यह घरेलू नुस्खा आपकी बहुत बड़ी परेशानी हल कर सकता है।

7. अन्य उपाय
खीरे के अलावा आप अन्य तरीकों से भी अपने घर में बिन बुलाए मेहमान बन चुके कॉकरोच की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

8. बोरिक पाउडर
2 बड़े चम्मच बोरिक पाउडर को सूखे आटे में मिलाकर गूंथ लें। इसके बाद इस आटे की गोलियां बनाकर कॉकरोच की चपेट में आए स्थानों पर रख दें। देखिएगा जल्द ही कॉकरोच आपका घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

9. लौंग
दूसरा उपाय है लौंग। जहां-जहां आपको कॉकरोच नजर आते हैं, वहां-वहां आप लौंग रख दें। फिर देखिए कैसे भागते हैं कॉकरोच।

जय गुरूजी. 

In English:

(Simple home remedy to get rid of cockroaches hidden in the house. .
1. Cockroaches
Many people hated them seeing cockroaches, some of them are also amazed. Walk with the cockroaches in the kitchen so much freedom that there is no such a block-minders. Sadly, they are so brazen that these uninvited guests do you think about them, what they are planning to drive, it does not matter to them.

2. Get rid of cockroaches
Whatever happens on the full enjoyment of your home, take your visit and to eat and drink around live. But your smartness will not happen now because we are going to tell you a recipe that household cockroach problem will be resolved in a pinch.

3. The smell of cucumbers
Cucumber, salad but you know you love the smell of cucumbers originating in exterminating cockroaches also is used.

4. Slice the cucumbers
They hid in the house and wander around the most effective way to get rid of cockroaches. Wherever you want to see a cockroach or cockroaches are suspected to be hiding, and you put a slice of cucumber.

5. foods
Because you will stand the smell of cucumbers cucumber a cockroach which foods inhibit the growth of bacteria and it is causing problems for cockroaches.

6. Chemical free
Well, get rid of cockroaches in the market but they are also available from the chemical keeps the right keeps the chemical cockroach, have suffered damage to your health. So, completely harmless, it could solve the big problem of your home recipe.

7. Other measures
Cucumbers than you in other ways has become uninvited guests in your home of cockroaches can get rid of the problem.

8. Boric powder
2 tablespoons dry flour mixed with boric powder knead. Then making the rounds of dough and place it on a cockroach, who suffered locations. You dare soon will be forced to flee your household cockroach.

9. Long
Cloves other measures. Wherever you are seen cockroaches, there-there you put cloves. Then see how cockroach rush.)

Jai Guruji.

No comments: