मनुष्य के सम्यक विकास में शिक्षा का विशेष महत्व है। शिक्षा मनुष्य के आंतरिक गुणों के विकास की प्रक्रिया का नाम है, लेकिन अफसोस, शिक्षा बच्चों के लिए अधिकाधिक सूचनाएं एकत्र करने का माध्यम बनकर रह गई है। इससे भी भयावह स्थिति तब होती है, जब दिल पर चोट लगती है, जब हमारा अपना भविष्य यानी कोई बच्चा रास्ते में कूड़ा-करकट बीनते दिखता है। निराश्रित और असहाय बनकर गली-कूचे और चौराहों पर भीख मांगते दिखता है। हम सभी नित्य-प्रतिदिन अक्सर आगे बढ़ने की होड़ में ऐसी तमाम चीजों और घटनाओं को नजरअंदाज करते हुए बढ़ते जाते हैं, लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि जीवन के मायने क्या हैं? इस छोटे से जीवन में जिसमें सांसों की पूंजी सीमित है, क्या हम कुछ ऐसा न कर लें कि इस संसार से जाने के बाद भी लोगों के मन में हमारे लिए प्यार बना रहे। जो भी महापुरुष हुए हैं, सबके पास हमारी ही तरह चौबीस घंटे का समय रहा है, लेकिन उन्होंने समय का सदुपयोग करते हुए ऐसे तमाम सेवा प्रकल्प चलाए जिससे वे आज भी अमर हैं। अपना गुजारा तो हर कोई कर लेता है, लेकिन अपने साथ-साथ यदि औरों के भले की बात हम सोचकर कुछ अच्छा करते रहें तो शायद आदर्श बन जाते हैं। ध्यान रहे कि स्वयं की चाहत के लिए नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की राहत के लिए यदि हम आज के बच्चों को शिक्षित बना सकें, उनका चरित्र निर्माण कर सकें, उन्हें संस्कारवान बना सकें और अच्छे-बुरे की पहचान करा सकें तो शायद जीवन सफल होगा। आर्थिक रूप से समर्थ लोगों को निराश्रित, असहाय और उपेक्षित बच्चों के लिए जगह-जगह विद्यालय खोलकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए सेवा प्रकल्प चलाए जाने चाहिए। अनेक लोग ऐसा कर भी रहे हैं। ऐसे प्रकल्पों का एकमात्र उद्देश्य है-समाज से किसी भी प्रकार से बेरोजगारी दूर हो। इससे भी बड़ी बात कि हमें भारत के नागरिक होने के नाते अपने कर्तव्य का बोध हो। तीर्थ-स्थल घूमना, मंदिर जाना भी तभी सफल होगा जब हम किसी भूखे को भोजन करा सकें, भटके को राह दिखा सकें और किसी गिरे को उठाकर गले लगा सकें।
जय गुरूजी.
In English:
(Due to the special significance of education in human development. Education is the name of the development process of the intrinsic properties of man, but alas, education for children has become a means of gathering more information. More frightening situation occurs when the heart is hurt when a child in the way that our own future looks litter picking. Destitute and helpless as begging on the streets and squares that looks Street Neighborhood. We always move forward in the race that day often, ignoring all things and events are increasing, but are we ever thought what is the meaning of life? The short life of the capital is limited in the breath, what we do not do something that the world in people's minds even after making love for us. There are also great man, everybody is like us twenty-four hours, but he had time to utilize all the service that they still run the project are immortal. So everyone takes to survive, but to the good of others as well if we keep thinking maybe something good has become the norm. Note that the desire for self, but to the relief of the society and the nation if we educate today's children can create their character building, so as to enable them to make cultured and successful life then perhaps to introduce moral Will happen. Economically viable people destitute, helpless and neglected them by school places for children to stand on their feet should introduce service project. There are too many people doing it. The only purpose of such projects unemployment to be away from any sort of society. What's more, we have a sense of your duty as a citizen of India. Walking pilgrimage, the temple can only be successful when we feed the hungry, stray light the way to embrace that and took a fall.
Jai Guruji.)
No comments:
Post a Comment