Tuesday, February 2, 2016

सेवा का स्थान ज्ञान और ज्ञान का स्थान सेवा नहीं ले सकती ..(Service location service can not take the place of knowledge and wisdom. . ..)


Image result for guru diksha

गुरु के पास एक शिष्य ने दीक्षा ली। वह बहुत विनीत और स्वभाव से मधुर था। तन-मन से अपने गुरु की सेवा करता। कमी बस एक थी कि ज्ञान की आराधना में उसका मन बिलकुल नहीं लगता। गुरु अनेक बार विद्या-अध्ययन के लिए प्रेरित भी करते, लेकिन वह कहता कि आप जैसे महान शास्त्रज्ञ और विद्वान्-मनीषी की सेवा और सान्निध्य का अवसर मुझे मिला है, फिर मुझे और माथापच्ची करने की क्या जरूरत है। मेरा कल्याण तो आपके चरणों की सेवा से ही हो जाएगा। 

एक बार गुरु ने उसे समझाया कि ज्ञान और सेवा, दोनों के मूल्य अलग-अलग हैं। सेवा का स्थान ज्ञान नहीं ले सकता और ज्ञान की जगह सेवा नहीं ले सकती। जैसे आंख की अपनी भूमिका है, वैसे ही ज्ञान का भी अपना खास योगदान है। परायी आंखें परायी ही होती हैं। वैसे ही मैं चाहे कितना ही ज्ञानी हूं और तुम चाहे मेरे प्रति कितने ही विनीत हो, मेरा ज्ञान तुम्हारे काम नहीं आ सकता। परायी आंख की तरह पराया ज्ञान भी समय पर साथ नहीं दे सकता। लेकिन वह शिष्य अपनी धारणा से टस से मस नहीं हुआ। वैसे आजकल ज्यादातर गुरु ऐसे ही शिष्यों की खोज में रहते हैं जो अंधभक्त बना रहे। लेकिन उस गुरु के सामने शिष्य को ज्ञान देने की चुनौती आ गई। उन्होंने एक समृद्ध आदमी की कहानी सुनाई। उसके चार पुत्र थे। सारे आज्ञाकारी और विनीत। सबकी शादी हो गई और कुछ ही वर्षों के अंतराल में परिवार भरा-पूरा हो गया। 

समय के साथ वह आदमी बूढ़ा हो गया और उसकी आंखों की रोशनी धूमिल हो गई। बेटे-बहुओं ने बहुत समझाया कि ऑपरेशन करवा लें, लेकिन हर बार वह जवाब देता कि इस बुढ़ापे में आंखों पर शस्त्र चलाने की इच्छा नहीं है। बेटे-बहू, पोते-पोतियां आंखें ही तो हैं। 

एक समय ऐसा आया जब उसकी आंखों की रोशनी खत्म हो गई। उसे हर काम के लिए सहारे की जरूरत पड़ने लगी। वैसे पूरा परिवार हमेशा सेवा में तत्पर रहता, लेकिन एक रात वह भयानक संकट में फंस गया। घर में आग लग गई। हर कोई घर को धू-धू जलते देख कर अपनी-अपनी जान बचा कर बाहर भागा। 

वह आदमी भी नींद से जागा लेकिन आंखों की ज्योति के अभाव में इधर-उधर पैर पटकता रहा। सही दिशा-ज्ञान के अभाव में लपटों से घिर गया। जान तो बच गई लेकिन शरीर के घाव से ज्यादा मन पर जख्म हो गया कि परिवार को उसका ख्याल क्यों नहीं आया। अपनी आंखें होतीं तो ऐसी नौबत नहीं आती। तब गुरु ने शिष्य की आंखों से परदा हटाते हुए कहा कि हर किसी को अपनी आंखों और ज्ञान पर ही भरोसा करना चाहिए। सेवा के साथ अध्ययन और श्रद्धा के साथ ज्ञान की भी आराधना जरूरी है।
जय गुरूजी. 

In English:


(A disciple of Guru Initiation. He was very gracious and sweet by nature. Wholeheartedly serve his master. It was just a lack of knowledge does not quite worship her mind. Guru also inspired several academic studies, but he says that the great scriptural scholars and scholar-wise I've had the opportunity to serve and presence, then I need to do and struggled. My well-being of your feet will be served.

He explained that once the master knowledge and service, both are of different values. The service can not take the place of knowledge and wisdom can not take the place of service. Its role as the eye, so its important contribution of knowledge. Alien alien eyes occur. Just as I am, and no matter how knowledgeable you may be gracious to me how, my knowledge you can not work. Strange alien-like eyes with knowledge at the moment can not. But he did not budge from their perception disciple. Nowadays, most of the students I mentor who live in the same building blind faith. But he has come to master the challenge of imparting knowledge to pupils. He told the story of a rich man. His four sons. All obedient and humble. Everyone got married and in the span of a few years the family was exuberant.

Over time, the man was old and his eyesight was clouded. Sons and daughters-that explained the operation, get a lot, but every time he answers the old eyes do not wish to run arms. Son-in-law, grandchildren, would have the same eyes.

In time, when his eyesight was over. Support for every job chasing him. The whole family is always ready to serve, but one night he got stuck in terrible distress. House fire. Everyone can see the house burning flames ran out to save their lives.

But the eyes of the man awakened from sleep in the absence of light was kicking around. Right-knowledge Lacking was gutted. John survived the wounds on the body but the mind has over the wound that did not take care of her family. If he had his eyes do not face. Removing the veil from the eyes of the master disciple said everyone must rely on their eyes and knowledge. Service study with reverence and adoration of knowledge is essential.)
Jai Guruji.

No comments: