मनुष्य का प्राकृतिक गुण नहीं है-मद। इसे वह अपने बारे में गलत धारणाओं के कारण धारण कर लेता है। दरअसल षड्विकारों में मद पतन का चौथा कारण है। मद मनुष्य का अपना अर्जित मनोरोग है। यहां रोग का अर्थ है शरीर की प्रक्रिया को विकृत कर देना। जिस प्रकार भला-चंगा हाथी मदांध होने के बाद अपना विवेक खो देता है और गलत आचरण करने लगता है उसी प्रकार जब मनुष्य मदांध हो जाता है तो उसका विवेक नष्ट हो जाता है और विवेक के बगैर मनुष्य पशु से भी बदतर हो जाता है। पशु का अर्थ होता है वह जो ‘पाश’ में बंधा हो। पशु को पाश में इसलिए बांधा जाता है, क्योंकि वह अविवेकी प्राणी है। कभी-कभी मदांध व्यक्ति को भी पाश में बांधा जाता है, ताकि वह गलत आचरण न करे। पशुता केवल पशु का ही धर्म नहीं है, मनुष्य भी तब पशु बन जाता है जब उसका अपना सब कुछ नष्ट हो जाता है और वह गलत आवरण ओढ़ लेता है। हमारे संतों ने इसीलिए कहा है कि जिस व्यक्ति का अंतर्मन भर जाता है वह षड्विकारों को स्वीकार नहीं कर सकता। मदांध व्यक्ति भीतर से पूरी तरह खाली होता है और इस खाली स्थान को भरने के लिए वह कभी काम के माध्यम से, कभी क्रोध के माध्यम से और कभी लोभ के माध्यम से अपने गलत अभिमान को प्रदर्शित कर दूसरों के बीच अपनी स्वीकृति चाहता है। मद का अर्थ ही होता है जो आप नहीं हैं वैसा होने का आचरण करना। फलों से भरी डाली झुकी रहती है, लेकिन सूखी डाली तनी खड़ी रहती है। इस सूखी डाली को भी फल होने का गौरव चाहिए। इसीलिए वह फलयुक्त होने का व्यवहार करती है। हमारे जीवन में भी वैसे लोग आते हैं जो स्वयं तो कंगाल होते हैं, लेकिन कभी अपनी बातों से, कभी व्यवहार से ऐसा आचरण करने लगते हैं जिससे लोग उनकी झूठी शान को वास्तविक समझ लें। कुल मिलाकर मद एक नकारात्मक प्रवृत्ति है, एक विकार है। इस विकार को जब आप दूर कर देते हैं तब आपके व्यक्तित्व में चार-चांद लग जाते हैं। मद से दूर रहकर आपका जीवन सकारात्मक दिशा में जाने लगता है। किसी भी अवगुण को जितना संभव हो सके उतनी जल्दी दूर करें। ऐसा करने के लिए आप में दृढ़ संकल्प का होना जरूरी है।
जय गुरूजी.
(Man is not the natural properties of the item. Due to misconceptions about it, he assumes. The collapse of the fourth item in Rot disorders reason. Humans have their own earned psychiatric item. It means the disease process deface body. Safe and sound after being blinded as the elephant loses his sanity and misconduct appears to be the same way when man is blinded his conscience is destroyed and man without conscience is worse than cattle. Which means that animals 'loop' to be tied. So the loop is fastened to the animal, because he is being unreasonable. Sometimes blinded person is fastened into the loop so that it does not misconduct. Animality is not the only religion of the animal, the animal becomes a human being when everything is destroyed and the false pretense that he takes. Thus our sages have said that the person who fills the conscience can not accept Rot disorders. Within blinded person is completely empty and to fill this gap through the work he ever, ever, ever through anger and greed through their false pride that wants to show its acceptance among others. It is the item which means you do not have to be exactly the conduct. Leaning cast is full of fruit, but a dry twig is stretched vertically. The distinction of being dried fruits should also be cast. Why he behaves to fertilize. People come into our lives, even though the poor themselves, but never his words, never seem to conduct behaviour which people understand their real honour. Overall, the item is a negative trend, is a disorder. The disorder occurs when you turn off your personality takes four-Moon. Staying away from the item of your life seems to go in a positive direction. Any demerit to remove as soon as possible. To do this, you must be a determination.
Jai Guruji.)
No comments:
Post a Comment