Thursday, February 25, 2016

स्वप्न और यथार्थ ..(Dream and reality ..)


Image result for (Dream and reality

जीवन का सूक्ष्म रूप स्वप्न है और स्थूल रूप यथार्थ। जीवन की धारा सूक्ष्म से स्थूल की ओर बढ़ती है। बिना स्वप्न के यथार्थ की सत्ता नहीं हो सकती। इसे इस तरह से भी कह सकते हैं कि विचार करने के बाद उसे कार्य रूप में तब्दील करना स्वप्न से यथार्थ बनने जैसा है। जो जितना बड़ा स्वप्नदर्शी होता है उसके जीवन का उद्देश्य उतना ही बड़ा होता है, लेकिन यह उद्देश्य तब पूरा होता है जब वह यथार्थ में परिवर्तित हो जाता है। स्वप्न और यथार्थ के मध्य जो सेतु का कार्य करता है, वह है साधना। ज्ञान-विज्ञान, गणित, व्यवहार, दर्शन और साहित्य जितने भी विषय हैं सभी स्वप्न और यथार्थ के साथ आगे बढ़ते हैं, लेकिन ये तब पूरा होते हैं जब कठोर श्रम साथ में किया जाए। समझना यह भी है कि बेहतर जिंदगी, बेहतर समाज और उच्च मानव मूल्यों के लिए किस तरह के स्वप्न देखे जाएं और इन्हें किस तरह यथार्थ में परिवर्तित करें। अच्छे शब्दों, अच्छे विचारों वाले वाक्यों और भावों को मन में बार-बार दोहराते रहिए। देखिएगा किस तरह शुभत्व का प्रवाह होने लगता है। कहा गया है जो व्यक्ति जैसा स्वप्न देखता है, फिर उस स्वप्न को साकार करने के लिए जैसा प्रयास करता है वैसा वह यथार्थ में परिवर्तित हो जाता है। यानी स्वप्न और यथार्थ दोनों का बराबर महत्व है। ब्रह्मा के दो लाड़ले पुत्र हैं। एक स्वप्न और दूसरा यथार्थ। दोनों में लड़ाई हुई। दोनों ब्रह्मा के पास पहुंचे और बोले-भगवन! आज आप निर्णय कर दीजिए कि हम दोनों में से किसकी महिमा अधिक है? ब्रह्मा को बेटों की नादानी पर हंसी आ गई। वह बोले-दोनों जमीन पर खड़े हो जाओ, जमीन पर खड़े-खड़े ही जो आकाश छू लेगा उसकी महिमा सबसे बड़ी है। दोनों परीक्षा देने को तैयार हो गए। स्वप्न ने आकाश तो छू लिया, लेकिन उसके पैर जमीन तक नहीं पहुंच सके। अब यथार्थ की बारी थी। जमीन पर तो वह स्थिर हो गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी आकाश नहीं छू सका। दोनों को परीक्षा में फेल देख ब्रह्मा हंसे और बोले, ‘देख लिया न, तुम दोनों की महिमा एक दूसरे के पूरक होने में है अकेले में नहीं।’ यह कथानक यह संदेश देता है कि हमारे जीवन में स्वप्न और यथार्थ में पूरकता होनी चाहिए। किसी एक से जीवन की सफलता नहीं है।
जय गुरूजी. 

In English:

(As micro and macro reality of life as a dream. From micro to macro rising tide of life. The reality of the dream can not be without power. In this way it can also say that, after considering the reality of her dream to become transformed into work is like. Which is as big as the dreamer is the larger purpose of his life, but it's purpose is accomplished when he is converted into reality. Between dream and reality, the bridge, that is meditation. Science, math, behaviour, philosophy and literature are all the subject of the dream and the reality proceed, but with hard work to be done when they are completed. It is understood that a better life, a better society and a vision for how to watch high human values ​​and how they change reality. Good words, sentences and expressions of good ideas, keep in mind repeating. How dare Shubtw flow is reached. The person who sees the dream as stated, then as attempts to realize that dream into reality so that changes. Both the dream and the reality of equal importance. Darest two sons of Brahma. A dream and a reality. To fight in both. Both Brahma came and said, Lord! Today you decide that the top of us, whose glory is over? Brahma could not help laughing at the foolishness of sons. He said both stand on the ground, stood on the ground is the greatest glory will touch the sky. Both were willing to take the test. Then touched the sky dream, but his legs could not reach the ground. Now was the turn of reality. On the ground it has stabilized, but despite all efforts, could touch the sky. Both failed to meet the test Brahma laughed and said, 'have seen, both to complement each other's glory alone.' This story conveys the message that supplementation should be in our lives the dream and reality. Life is not a success.)
Jai Guruji.

No comments: