खूबसूरत चेहरा, रेशमी बाल और सुंदर आंखों के साथ ही आपकी मुस्कान भी उतनी ही खूबसूरत हो, तो हर किसी की नजर कुछ देर के लिए आप पर जरूर टिक जाएगी। लेकिन अगर दांतों का पीलापन, चुरा रहा है आपकी मुस्कान की सुंदरता, तो यह एक तरीका आपके दांतों को देगा तुरंत सफेदी.../
एप्पल साइडर विनेगर यानि सेब का सिरका। इसके बारे में आपने जरूर सुना होगा या इसे इस्तेमाल किया होगा। वैसे तो सेब का सिरका कई तरह के आश्चर्यजनक फायदों से भरा है, लेकिन फिलहाल हम बता रहें हैं आपकी खूबसूरत मुस्कान के लिए इसके फायदे के बारे में।
सेब का सिरका आपके दांतों का पीलापन हटाकर, आपको तुरंत सफेद और चमकदार मुस्कान दे सकता है। दरअसल यह गहराई और कोमलता के साथ आपके दांतों की आंतरिक सफाई करने में सक्षम होता है। इससे आपके अम्लीयता होने पर भी पीएच की समानता बनी रहती है, और दांत पहले से अधिक साफ, सफेद और चमकदार दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं, यह आपके मसूढ़ों को भी स्वस्थ रखने में मदद करता है।
इस सिरके से अपने दांत चमकाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस लगभग एक कप पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका लें और अपने टूथब्रश की सहायता से दांतों पर इससे तब तक ब्रश करें, जब तक आपके दांत पूरी तरह से साफ न हो जाएं। दांतों के दाग हटने के साथ ही धीरे-धीरे आपके दांतों पर चमक भी आ जाएगी।
लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। जानिए कौन-सी हैं वे बातें ..
१. सेब का सिरका इस्तेमाल करते समय बॉटल को अच्छी तरह से हिलाएं, तभी इस्तेमाल करें।
२. बगैर पानी में घोले इसका इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है, क्योंकि यह प्राकृतिक अम्ल है।
३. इसका अत्यधिक प्रयोग करने से परहेज करें, साथ ही दिन में एक बार से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें।अन्यथा यह आपके दांतों की सतह को नुकसान पहुंचा सकता है।
जय गुरूजी.
In English:
(Beautiful face, silky hair and beautiful eyes as well as your smile is as beautiful, then everyone's eyes on you for a while, of course, will survive. But yellowing of teeth, steals the beauty of your smile, so it's a quick way to make your teeth white ... /
Apple cider vinegar or the apple vinegar. You must have heard of it or have used it. Though apple vinegar is full of many amazing benefits, but at the moment we're told about advantages for your beautiful smile.
Apple vinegar, remove yellowing of your teeth, you can give away the white and bright smile. Indeed, with the depth and softness is capable of cleaning your teeth interior. It is also an acid, the pH of your equality persists, and even more teeth clean, white and appear bright. Not only that, it helps to keep your gums healthy.
The vinegar to polishing your teeth do not have to do much. Just about half a teaspoon of apple vinegar in a cup of water and take it until then brush your teeth with a toothbrush until your teeth will not be completely clean. With the removal of teeth stains on your teeth shine will come gradually.
But before you can use it to take special care of some things. Know what they are talking -
One. Apple vinegar bottle when using the Stir well, then use.
II. Without dissolved in water can be harmful to use it because it is a natural acid.
Iii. Avoid excessive use of it as well, not to use it more than once a day Otherwise it can damage the surface of your teeth.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment