Monday, February 22, 2016

सबसे बड़ी अदालत दिल में है उसी के फैसले पर गौर करें ..(The court is in the heart Consider the decision ..)


Image result for heart Consider the decision

बारात चलने ही वाली थी। बेहद खुले और खुशनुमा माहौल में एक मनचले को सादगी के प्रतिरूप अपने उस सूफी जीजा से बदला लेने की सूझी जो सदा नशों से दूर रहने के लिए टोकता, समझाता, दुत्कारता या अनुनय-विनय करता रहता था। अपनी भड़ास निकालने का यह बेहतरीन मौका था। उसने शराब की भरी बोतल जीजा के कपड़ों पर उड़ेलते हुए ऐलान किया,‘अब देखते हैं, कौन कहेगा कोटनालाजी ने नहीं पी रखी है।’

अपनी स्वभावगत मंद मुस्कान लिए शांत कोटनालाजी ने अपनी छाती ठोकते कहा,‘यह तो जानता है, यह तो नहीं कहेगा। दुनिया कहती रहे!’

रहन-सहन, खान-पान, बातचीत, मेल-जोल, खरीदारी, सभी मौकों पर कुछ लोग जिंदगी भर इसी सोच में डूबे रहते हैं कि लोग क्या कहेंगे या उसने ऐसा कहा, निबटता हूं उससे। शादी-ब्याह, मीटिंग, सम्मेलन आदि में जाते वक्त पहले आइने के सामने अनेक पोशाकें आजमाएंगे, कौन सी ड्रेस गजब ढाएगी, गोया सभी आपको निहारने वहां इकठ्ठा होंगे। आपके परोसे खाने में दम तभी समझा जाएगा जब मेहमान मुहर लगा दें कि फाइव स्टार भी फेल है।

अभागे हैं वे जिनका दूसरों की प्रत्यक्ष वाहवाहियों बिना गुजारा नहीं, अपनी अदाओं पर व्हाट्सऐप, सेल्फी या फेसबुक पर ‘लाइक’ नहीं मिलने पर जिनकी तबीयत नासाज हो जाती है, पुरस्कार और सम्मानविहीन जीवन जिनके लिए सूना है। पदवियों, डिग्रियों, प्रशस्तियों की बैसाखी छिन जाने पर उन्हें कहीं का न रहने और सांसें रुक जाने का भय सताता है। बाह्य स्वरूप को निखारने, तराशने पर ध्यान बढ़ना आत्मविश्वास में कमी दर्शाता है। इसके विपरीत आत्मविश्वासी व्यक्ति को अपनी दिशा-दशा पर दूसरों की राय या सहमति की जरूरत नहीं पड़ती। स्वामी विवेकानंद ने कहा, सब कुछ छिन जाने के बाद जो बचा रहता है यानी जीने का हौसला और उत्साह, वही तो जीवन का मर्म है। अंतःकरण सुदृढ़ हो तो अपने कार्यों और व्यवहार पर संदेह नहीं रहता।

स्वेच्छा से प्रेरित सहज व्यवहार के व्यक्ति अपनी ऊर्जा आडंबर या दिखावे के बजाय अभीष्ट कार्य में लगा कर आनंदचित व तनावमुक्त रहते हैं और समाज का विश्वास अर्जित करते हैं। 

अमेरिकी चिंतक बर्नाड बरूच की राय है कि आप जो हैं, वही बने रहिए। वही बोलिए जैसा महसूस करते हैं चूंकि जिनकी आपके जीवन में अहमियत है उन्हें आपके बनावटी रूप से कोई लेना-देना नहीं। और जो आपके बाह्य रूप पर गौर करते हैं उनकी आपको जरूरत नहीं है। अपने विवेक और काबिलियत को हीन न समझें। आप उससे कहीं ज्यादा सशक्त और समर्थ हैं जितना आप समझते हैं। उससे ज्यादा स्मार्ट हैं जितना आप सोचते हैं। 
जय गुरूजी. 

In English:

(The procession was about to run. Mncle extremely open and pleasant atmosphere to a model of simplicity revenge his brother Sufi Suji always stay away from drugs Empiricism, explain, Pooh-pooh or solicitation would lose. It was an opportunity to vent their. He filled bottle of wine pouring on clothes brother declared, "Now let's see, who will say that Kotnalaji not drunk."

Kotnalaji banging his chest to calm her habitual smile, said: "It knows, it will say so. World are saying! '

Living, dining, conversation, friendship, shopping, on all occasions, thinking some people are immersed in the life of what people say or what he said, what do deals. Weddings, meetings, conferences, leading to his first in front of a mirror will try various costumes, which Daagi wonderful dress, Goya will collect all you behold there. Guests will be treated only if the food served in your own five-star seal that has failed.

Are all those others can do without direct Compliment unfortunate, WhatsApp on your signature gestures, Selfi or Facebook 'Like' after whose health is Nasaj, awards and Honour-less for whom life is deserted. Titles, degrees, when they lose the crutch of citations without any means of living and breathing to stop persecuting fear. Refine the external appearance, focus on cutting move shows lack of confidence. Conversely confident individual's opinion or consensus guidelines on the plight of others spares. Swami Vivekananda said, everything that remains after the loss of the spirit of life and enthusiasm, is the quintessence of life. Strengthened conscience does not doubt their actions and behaviour.

Spontaneous behaviour inspired kitsch to their power voluntarily or by putting in appearances rather than the intended act gay, stress-free living and earn the trust of society.

Are you of the opinion that the American thinker Bernard Baruch, the stay tuned. Say the same as the ones you feel are important to them in life, nothing to do with your gimmicky. Let's focus on your appearance and you do not need them. Do not let your conscience and abilities inferior. And much more powerful than you are able to understand you. As much as you think you are smarter than that.)
Jai Guruji.

No comments: