Saturday, February 20, 2016

मौन का महत्व ..(The importance of silence ..)

Image result for spirituality

मनुष्य जीवन विचित्रताओं से भरा है। मनुष्य के जीवन में हर अनुभव, बात-विचार और व्यवहार के दो पहलू होते हैं। जैसे दुख-सुख, जीत-हार और सफलता-असफलता। इसी तरह बोलना और मौन रहना है। प्राय: मनुष्यों और पशु-पक्षियों में सबसे अधिक देखी जाने वाली भिन्नता वाणी की ही है। मनुष्य स्पष्ट और बोधगम्य भाषा के माध्यम से अपनी वाणी प्रकट कर सकता है। इससे वह समाज में अपनी हर इच्छा-अनिच्छा प्रकट कर सकता है, जबकि पशु-पक्षियों के लिए यह सुविधा नहीं है। उनके पास अपनी एक जन्मजात बोली है, जिससे वे अपना काम चलाते हैं। हमारे पास कई भाषाओं के जरिये बोलने के लिए बहुत-सी बातें हैं, पर क्या कभी हमने विचार किया कि इतनी बातों को बोलकर हम इनके बदले अपने लिए क्या प्राप्त करते हैं। आज समाज में लोगों में भाषण देने की होड़ लगी है। असंतुलित, कुंठित और प्रदूषित विचार भावनाएं हमें कुछ न कुछ बोलने को उकसाती हैं। इस तरह आवेश में बोलते रहने से सभ्य-असभ्य, श्लील-अश्लील का अंतर मिट चुका है। मनुष्य की वाणी का स्तर गिर रहा है। उससे अच्छी बातें कम और बुरी बातें ज्यादा निकल रही हैं। आज समाज में असभ्यता, अश्लीलता और असंवेदनशीलता बढ़ गई है। यदि हम थोड़ी-सी संवेदना रखें तो भीतर एक बात प्रकट होती है कि क्यों न इन परिस्थितियों में फंसने से बचें और मौन धारण करें। शायद मौनव्रत रखने का आरंभ ऐसी परिस्थितियों के कारण ही हुआ होगा। मौन शब्द मन से ही निकला है। मन यानी अंत:करण की ओर उन्मुख होने की राह। लंबे समय तक मौन होकर व्यक्ति अपने व्यक्तित्व का समुचित निरूपण कर सकता है। मात्र एक दिन के लिए मौनव्रत रखकर हम इसकी महत्ता से परिचित हो सकते हैं। जिस दिन हम चुप रहे और जिस दिन कुछ न कुछ बोलते रहे, दोनों दिन हमें दो विपरीत अनुभव कराते हैं। जिस दिन हम मुखर होते हैं, स्वयं और पास-पड़ोस को केवल बाहरी दृष्टि से देखते हैं। हम खुद सहित अपने पास-पड़ोस को औपचारिक बना छोड़ देते हैं। वहीं जिस दिन हम मौनव्रत रखकर अपने दायित्व निभाते हैं, उसमें हमें स्वयं और संसार को देखने की एक उदार दृष्टि प्राप्त होती है। इस तरह यदि मौन रहने का अभ्यास प्रतिदिन ही हो तो हम स्वयं और संसार के लिए कितने उदार हो सकते हैं।
जय गुरूजी. 
(देश की एकता और अखंडता को बनाये रखना सभी हिन्दुस्तानियों का कर्त्तव्य।)  
                           जय हिन्द, वन्दे मातरम. 

Image result for indian flag

In English:

(Human life is full of oddities. Every experience in life of man, there are two sides to talk, thoughts and behaviour. Such as happiness and sadness, winning team and the success or failure. Similarly speak and be silent. Often humans and fauna diversity of speech is the most visited. Clear and understandable language through human voice can reveal. This society can hang your every desire, it is not for the birds. He bid her a congenital, which they run their business. We have many things to speak multiple languages ​​through, but we considered that such things ever exchanged them for yourself what we are saying. In today's society people are vying to deliver a speech. Unbalanced, polluted thoughts and feelings frustrated provoke us to say something. In charge of the civilized-uncivilized to speak, has erased the difference Slil-porn. The man's voice level is falling. Less and more bad things than good things are coming out. In today's society, rudeness, vulgarity and insensitivity has increased. If we put a little sense why the one thing that appears to avoid being caught in these circumstances and to silence. Perhaps because of such circumstances will be introduced to Silent-lent. The word derives from the silent mind. Mind the conscience be oriented towards the road. Long silence and proper representation of their individual personality could. By Silent-lent for just one day we may be familiar with its importance. The day we are talking something quiet and the day, two days, two opposite experiences we offer. The day we are assertive, self and neighbour are the only external view. We own neighbourhood, including the formalization of their leave. The day we put the responsibility Silent-lent play, the self and the world to see us get a generous vision. If such be the daily practice of silence and the world for themselves how generous we can be.)
Jai Guruji.

(To maintain the country's unity and integrity of all Indians duty.)
                              Jai Hind, Vande Matram

No comments: