Thursday, February 18, 2016

चमत्कार की उम्मीद ..(Expect miracles ..)


Image result for hope of miracle

जीवन में प्राय: अनेक लोग परिश्रम, उद्यम, प्रयास और अभ्यास छोड़कर चमत्कार की आशा कर बैठते हैं, खासकर आध्यात्मिक क्षेत्र में ज्यादा। कई लोग धार्मिक कार्य या यज्ञ-अनुष्ठान इसलिए करते हैं कि इसके करते ही कोई अदृश्य सत्ता सारी अभिलाषाओं की पूर्ति कर देगी। साधु, संतों और महात्माओं के पास अनेक लोग इसी आशा में जाते हैं कि उनके पास कोई जादुई छड़ी होगी और वह घुमाएगा और किंवदतियों में देखी-सुनी कथाओं की तरह सारी आकांक्षा पूरी हो जाएगी, लेकिन जब ऐसा कुछ नहीं होता तो मन निराश होता है और संत-महात्माओं पर से विश्वास उठ ही नहीं जाता, बल्कि उन्हें ठग, धूर्त और ढकोसलेबाज तक कहने लग जाते हैं। कुछ लोग साधु-संतों का वेश बनाकर लोगों की इस कमजोरी का दुखद स्थिति तक दोहन और शोषण करते हैं, जबकि किसी उपलब्धि या प्राप्ति के लिए अनेकानेक ग्रंथों, पुस्तकों में महान पुरुषों से प्रेरणा लेकर सुनियोजित प्रयास और परिश्रम करना चाहिए। वैसे एक बात तो सभी सुनते रहते हैं कि सावधानी हटी कि दुर्घटना घटी। जिस प्रकार वाहन चालक का ध्यान इधर-उधर होने पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है वहीं जीवन पथ पर विवेक रूपी चालक के भटकाव से दुर्घटना हो जाती है। इसका मतलब यह नहीं कि धार्मिक यज्ञ-अनुष्ठान न किए जाएं, बल्कि इससे अच्छे संस्कार, अच्छा परिवेश, गहरी श्रद्धा, मजबूत आत्मबल बनता है, जो जीवन की डगर को सुगम बनाते हैं।  अच्छे साधु-संत कभी चमत्कार की आस नहीं जगाते। किसी साधु-संत से मिलने पर यदि लगे कि वह जादुई ढंग से उसे सफलता की मंजिल पर पहुंचाने, पल भर में सब कुछ भगवान से दिला देने, भगवान को दिखा देने का आश्वासन दे रहा है तो सतर्क हो जाने की जरूरत है कि कहीं वह ठग तो नहीं रहा? यदि चमत्कार से सब कुछ मिल ही जाता तो साधु-महात्मा अपनी इच्छाओं को खुद न पूरी कर लेते? सच्चई यह है कि हमें धर्म के पथ पर चमत्कारिक ढंग से कुछ हासिल करने की जरूरत नहीं है। ईश्वर का चमत्कार ही देखना है तो संपूर्ण जगत से पहले हर व्यक्ति को अपना ही शरीर देखना चाहिए, जिसकी संरचना चमत्कारों से परिपूर्ण है। 
जय गुरूजी. 

In English:

(Life often many labour, enterprise, effort and practice except sit expecting miracles, especially in the spiritual realm. Many religious act or sacrificial rite so that it will meet the desires of all of an invisible power. Sages, saints and sages are multiple people in the hope that they will be a magic wand and rotate the saw-heard tales like Fiction-stories all desire will be fulfilled, but nothing like this happens when the heart is disappointed and not lose faith in the saints, but also swindlers, charlatans and say hypocritical takes up. Some saints by making investments in the exploitation of this tragic situation of weakness, while any achievement or attainment of several texts, books, were inspired by the great men and planned efforts should work. The one thing that all keep hearing that the accident took place diverge caution. Just around the driver's attention when the vehicle crashes in the form of discrimination on the life path of disorientation of the driver to crash. This does not mean that religion should not sacrifice ritual, but also good manners, good environment, deep faith, strong will power is formed, which facilitate the path of life. I do not expect miracles evoke good saints. If you were to meet any saints that magically bring her success on the floor, in a moment to get everything to God, to show God's assurance that somewhere he needs to be cautious there is not thug? If everything goes the hermit-saint of miracles to your own desires do not finish? Truth on the path of righteousness that we do not have miraculously gain. God's miracle to see the entire world before everyone should see your own body, whose composition is full of miracles.)

Jai Guruji.

No comments: