Sunday, January 31, 2016

उधार क्यों मांगें? ..(Why ask for credit? ..)


Image result for lala lajpat rai photo

एक बार विद्यालय के कुछ छात्रों ने मिलकर एक पहाड़ी क्षेत्र में पिकनिक पर जाने की योजना बनाई। सभी ने यह तय किया कि वे अपने-अपने घरों से खाने-पीने का कुछ न कुछ सामान लेकर आएंगे, इससे पिकनिक का आनंद दोगुना हो जाएगा। एक छात्र बोला,‘मैं खीर लाऊंगा।’ दूसरा बोला,‘मैं पूरी-सब्जी ले आऊंगा।’ तीसरा बोला,‘मैं मिठाई लाऊंगा।’ चौथा बोला,‘मैं तो अपने घर से कुछ फल ले आऊंगा।’ सभी छात्रों ने अपने-अपने सामान के बारे में बता दिया। केवल एक छात्र चुप था। स्कूल से घर लौटने पर उसने यह बात अपनी मां को बताई। बेटे की बात सुनकर मां उदास हो गई। बात यह थी कि घर में इन दिनों गरीबी छाई हुई थी। खाने-पीने का ढंग का कोई सामान न था। कुछ खजूर जरूर पड़े हुए थे। कुछ ही देर बाद घर में पिता ने प्रवेश किया। मां ने पिता को बेटे की पिकनिक के बारे में बताया। दुर्भाग्यवश उस दिन उनकी जेब भी खाली थी। लेकिन वह अपने मासूम बेटे का दिल नहीं तोड़ना चाहते थे। उन्होंने निश्चय किया कि वह पड़ोसियों से उधार मांग कर बेटे की इच्छा अवश्य पूरी करेंगे। पिता पड़ोसी के घर जाने लगे तो बेटा दौड़ कर उनके पास गया और बोला,‘पिताजी, आप कहां जा रहे हैं?’ पिता बोले,‘बेटा, पड़ोसी के यहां कुछ रुपए उधार लेने जा रहा हूं ताकि तुम पिकनिक पर कुछ ढंग का सामान ले जा सको।’ पिता की बातें सुनकर बेटा बोला, ‘नहीं-नहीं पिताजी, उधार मांगना उचित नहीं है। वैसे भी मेरा पिकनिक पर जाने का मन नहीं है। यदि जाना हुआ तो घर में कुछ खजूर पड़े हैं, मैं वही ले जाऊंगा। खजूर बेहद पौष्टिक एवं लाभदायक होते हैं।’ बेटे की बात सुनकर मां व पिता दोनों भावुक हो गए। समझदारी भरी बातें करने वाला उनका यही बेटा बाद में लाला लाजपतराय के नाम से प्रसिद्ध हुआ। 
जय गुरूजी. 

In English:

(Once the school, some students planned to go on a picnic together in a mountain area. They decided that all the food in their homes will bring some stuff, enjoy the picnic will be doubled. One student said, "I will bring the *pudi." Another said, 'I will bring the full-vegetables. "The third said," I bring dessert. "The fourth said," I will bring home some fruit. "All their students -Your told about stuff. Only one student was silent. Upon returning home from school, she told her mother about it. Listening to the son the mother was depressed. The point was that the house had descended into poverty these days. There was no way of food stuff. Of course there were a few palm trees. Shortly after the father entered the house. The mother told the father-son picnic. Unfortunately, that day, his pockets were empty. But he never wanted to break the hearts of his innocent son. He decided that he borrowed from neighbours demanding son will wish granted. Father son ran to her neighbour's house went up and said, 'Daddy, where are you? "The father said,' Son, neighbour to borrow some money so that you will be paying some manner on picnic goods may take. 'son heard the father said,' No, Dad, do not borrow appropriate. Anyway I do not feel like going on a picnic. Go home if you have some dates, I'll take that. Dates are very nutritious and beneficial. "Listening to the son the mother's and father both became emotional. A sensible things that their son was later known as *Lala Lajpat Rai.)
Jai Guruji.


----------------------
*pudi. - Indian food is a flour made from oil.
*Lala Lajpat Rai - The hottest party of the Indian National Congress leaders and independent fighter.


No comments: