Sunday, January 31, 2016

दूसरों की मदद करते हुए हम प्रभु के बच्चों की मदद करते हैं...(While we help others God help the children...)


Image result for help needed people like god worship

एक धार्मिक परिवार के सदस्य जब भोजन के लिए बैठते तो पिता प्रार्थना के अंत में प्रभु का आह्नान करता कि प्रभु परिवार के अतिथि बनकर आएं और उनके भोजन को आशीष दें। हर रात किशोर पुत्र इस प्रार्थना को ध्यान से सुनता। एक दिन उसने पिता से पूछा,‘आप हर रात प्रभु को आने के लिए क्यों पूछते रहते हो, जबकि प्रभु कभी आते नहीं।’ पिता के पास कोई उत्तर न था, फिर भी उन्होंने कहा,‘बेटा, हम इंतजार करते रहेंगे। मुझे विश्वास है कि प्रभु हमारे निमंत्रण को सुनते हैं।’

बेटा बोला,‘अच्छा, अगर आपको उम्मीद है कि प्रभु रात्रि-भोजन के लिए आएंगे तो आपने मेज पर भगवान के लिए कभी कोई स्थान सुरक्षित क्यों नहीं रखा? अगर आप चाहते हैं कि प्रभु आएं, तो भगवान के लिए कोई स्थान चुनकर रखना होगा।’ पिता ने प्रभु के लिए एक स्थान सुरक्षित कर दिया। वहां उसने चांदी के उत्तम बर्तन, एक प्लेट, एक रूमाल और एक गिलास सजा दिया। जैसे ही उसने मेज पर सामान सजाया, दरवाजे पर दस्तक हुई। बालक यह सोचकर उत्तेजित था कि अब प्रभु आ जाएंगे। उसने दरवाजा खोला तो उसने एक बेघर बच्चे को खड़ा पाया। वह कांप रहा था। बाहर बहुत ठंड थी। बेटे को धक्का लगा क्योंकि उसे प्रभु के दर्शनों की उम्मीद थी। उसने कहा,‘मेरे ख्याल में प्रभु आज नहीं आ पाए। उन्होंने अपनी जगह इस बच्चे को भेज दिया है।’ उसने प्रभु के लिए सुरक्षित स्थान पर बच्चे को बिठा दिया।

दरअसल, हमें पता नहीं होता कि प्रभु किस रूप में हमारे पास आएंगे। कई लोग सिर्फ प्रत्यक्ष रूप से प्रभु की सेवा करना चाहते हैं। हम यह नहीं समझते कि प्रभु की सृष्टि की सेवा भी प्रभु का ही कार्य है। प्रतिदिन हमें दूसरों की मदद करने के अवसर मिलते हैं। दूसरों की मदद करते हुए हम प्रभु के बच्चों की मदद करते हैं। सभी प्रभु के अंश हैं। जब हम किसी को दुत्कारते हैं तो हम प्रभु के एक बच्चे को दुत्कारते हैं। तब हम कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि प्रभु हमसे खुश होंगे?

संत-सद्गुरु निष्काम सेवा के मूर्त रूप होते हैं। वे अपना जीवन औरों के लिए कुर्बान कर देते हैं। अपना काम-काज छोड़ दूसरों की जरूरत में मदद करने जुट जाते हैं। वे अपने समाज के सक्रिय सदस्य होते हैं और जो भी उनके पास आता है, वे उसकी मदद करते हैं। अध्यात्म, दूसरों की मदद करने से दूर भागना नहीं है। इसका अर्थ है, दूसरों की जरूरतें समझना, उनके प्रति संवेदनशील होना। 

जब हम ध्यान-अभ्यास द्वारा आध्यात्मिक रूप से विकसित होने की कोशिश में हों, हमें अपने दिल को बड़ा कर, उसमें पूरी सृष्टि को एक परिवार की तरह समाने की कोशिश करनी चाहिए। जब हम ऐसा करेंगे, हम पाएंगे कि हम सचमुच प्रभु की खुशी पा लेंगे।
जय गुरूजी. 

In English:

(When food sits for a religious family, the father at the end of the prayer of the Lord that the Lord does evoked family as our guests to come and bless their food. Listen to this prayer every night teenage son. One day he asked his father, "Why do you keep asking you to come to the Lord every night, the Lord does not ever come." Father did not answer, but he said, 'Son, we will continue to wait. I believe that the Lord hear our invitation. "

The son said, 'Well, if you expect that the Lord would come to eat dinner on the table, then you have not secured a place for God ever? If you're the Lord, for the Lord will keep choosing a location. "The father has secured a place for the Lord. There he exquisite silver pot, a plate, a handkerchief and a glass decorated. As soon as she decorated the stuff on the table, there was a knock on the door. Boy was excited, thinking that the Lord will come. He opened the door, he found a homeless child stands. She was trembling. It was very cold outside. Views of the Lord, because her son was expected setback. She said, "I think God could not come today. He instead sent the kid. "He the Lord for the child and placed him at a safe location.

Indeed, we would not know how the Lord will come to us as. Many people just want to serve the Lord directly. We do not understand the work of the Lord is the Lord of the universe service. Everyday opportunities for us to help others. Helping others, we help the Lord's children. All are part of the Lord. When we have someone Pooh-pooh Pooh-pooh we are a child of God. How can we expect that God will be happy with us?

Saint-master are the embodiment of selfless service. They have sacrificed their lives for others. Leave your job are busy helping others in need. They are active members of society and whatever comes to them, they help her. Spirituality is not running away from helping others. That means understanding the needs of others, to be sensitive to them.

When we practice meditation in an attempt to grow spiritually by offering, we expand our hearts, the entire world like a family permeation must try. When we do, we will find that we will find the joy of the Lord literally.
Jai Guruji.)

No comments: