हर समस्या का समाधान होता है। शायद एक नहीं अनेक समाधान होते हैं। दिक्कत यह है कि या तो हम समस्याओं का सामना करने से ही कतराते हैं या फिर सामना करते हैं तो पूरे मनोयोग से नहीं। किसी भी काम को मनोयोगपूर्वक करने में समय लगता है, लेकिन हम अन्य बातों में इतना उलझे रहते हैं कि कभी भी समस्या को पूरा समय नहीं दे पाते। हम खंड-खंड में अपना समय देते हैं। फलत: हमें प्रभावकारी समाधान नहीं मिल पाता। हममें से अधिकांश अपने जीवन की बौद्धिक, सामाजिक या आध्यात्मिक समस्याओं को कभी पूरा समय नहीं देते। लिहाजा वे बनी ही रहती हैं। समस्याएं कभी अपने-आप तिरोहित नहीं होतीं। उन्हें हल करने में समय लगता है। समयाभाव का बहाना बनाकर हम अप्रिय समस्याओं की उपेक्षा करना चाहते हैं। यह उपेक्षा समस्याओं को दूर कर देती तो फिर चिंता की कोई बात ही नहीं, पर ऐसा होता नहीं। समस्या ज्यों-की-त्यों बनी रहती है और समय-असमय हमें परेशान कर जाती है। जीवन की समस्याओं के समाधान का एक ही तरीका है और वह यह है कि उन्हें सुलझाया जाए। इसके लिए हमें पहले किसी भी समस्या के प्रति अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करनी पड़ेगी, पर हममें से अधिकांश लोग अपनी समस्या से कतराना चाहते हैं। हम अपनी हर समस्या के लिए किसी अन्य व्यक्ति को या सामाजिक परिस्थितियों को दोषी ठहराते हैं। और फिर कुछ नहीं हुआ तो अपनी हर समस्या को भाग्य का खेल या ग्रहों का दोष ठहरा देते हैं। यह सचमुच बेहद हास्यास्पद है। समस्याओं से निपटने का एक ही तरीका है सत्य के प्रति पूर्ण समर्पण। इस संसार की वास्तविकता को हम जितनी कम स्पष्टता से देखेंगे, उतना ही हमारे मन में भ्रम और गलत दृष्टि अपना पैर पसारेगी। इससे हम सही निर्णय करने या सही कदम उठाने में कम समर्थ होते जाएंगे। वास्तविकता के प्रति हमारी दृष्टि एक नक्शे की तरह है। इसी नक्शे के सहारे हमें अपने निर्णय लेने होते हैं। यदि नक्शा बिल्कुल सही है तो हम जान जाएंगे कि हम कहां हैं। यदि हमने कहीं जाने का निश्चय कर लिया है तो हम सही दिशा की ओर बढ़ भी सकते हैं। यदि हमारा नक्शा ही गलत है तो फिर भटकना ही हमारी नियति बन जाता है। हम अपनी जिंदगी के नक्शे के साथ पैदा नहीं होते।
जय गुरूजी.
In English:
(Every problem has a solution. There are probably not many solutions. The trouble is that either we encounter problems face the entire studiously avoided or not. Any work to all eye takes time, but we have other things that ever so entangled not able to issue full time. We give time to shreds. Consequently, we can not find effective solutions. Most of us in his life, intellectual, social or spiritual problems sometimes do not have time to complete. So they are always remains. Problems sometimes are not automatically disappear. In the time it takes to resolve them. Lack of time the excuse we want to ignore unpleasant issues. It alienates neglect problems then worry not, but it never happens. As the problem persists and at face-to-time is premature bothering us. The only way to solve the problems of life and that they be resolved. For this, we must accept their responsibility for any problems before, but most of us want to dodge the issue. For every problem we blame any other person or social circumstances. And then something happened then the fate of his problems have put the blame game or planets. It is really very funny. The only way of dealing with problems dedication in truth. The reality of the world we see as less clarity, the more confusion and erroneous vision in our minds outstretch his feet. We make the right decisions or to take the right steps to be less able. Our vision is like a map of reality. The maps are the basis of our decisions. If the map is correct, then we'll know where we are exactly. If we decided to go somewhere we can be moving towards the right direction. If we are wrong, then wander the landscape becomes our destiny. We are not born with a map of his life.)
Jai Guruji.
No comments:
Post a Comment