Wednesday, January 20, 2016

सत्संग से लाभ.. (Satsang benefit from. )


Image result for satsang

मगध के राजा चित्रांगद अपनी प्रजा का बहुत ध्यान रखते थे। उन्होंने अपने राज्य में अनेक विद्यालय, चिकित्सालय और अनाथालयों का निर्माण करवाया ताकि कोई भी व्यक्ति शिक्षा, चिकित्सा और आश्रय से वंचित न रहे। एक दिन अपनी प्रजा के सुख-दुख का पता लगाने के लिए वह अपने मंत्री के साथ दौरे पर निकले। उन्होंने गांवों, कस्बों व खेड़ों की यात्रा कर विभिन्न समस्याओं को जाना। कहीं सब ठीक था तो कहीं कुछ परेशानियां भी थीं। राजा ने लोगों को उनकी समस्याओं के शीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया और आगे बढ़ गए। एक दिन जंगल से गुजरते हुए राजा को एक तेजस्वी संत से मिलने का मौका मिला। संत एक छोटी-सी कुटिया में रहकर छात्रों को पढ़ाते और सादा जीवन व्यतीत कर रहे थे। लौटते समय राजा ने संत को सोने की कुछ मोहरें भेंट करनी चाहीं। संत ने कहा, ‘राजन, इनका हम क्या करेंगे? इन्हें आप गरीबों में बांट दें।’ राजा ने जानना चाहा कि आश्रम में धनापूर्ति कैसे होती है तो संत बोले, ‘हम स्वर्ण रसायन से तांबे को सोना बना देते हैं।’ राजा ने चकित होकर कहा,‘अगर आप वह दिव्य रसायन मुझे उपलब्ध करा दें तो मैं अपने संपूर्ण राज्य को वैभवशाली बना सकता हूं।’ संत ने कहा, ‘आपको एक माह तक हमारे साथ सत्संग करना होगा। तभी स्वर्ण रसायन बनाने का तरीका आपको बताया जा सकेगा।’ राजा एक माह तक सत्संग में आए। एक दिन संत ने कहा, ‘राजन, अब आप स्वर्ण रसायन का तरीका जान लीजिए।’ इस पर राजा बोले, ‘गुरुवर, अब मुझे स्वर्ण रसायन की जरूरत नहीं है। आपने मेरे हृदय को ही अमृत रसायन बना डाला है।’ वह समझ गए थे कि सत्संग से व्यक्ति लोभ, मोह, वासना आदि विकारों से सहज ही मुक्त हो जाता है और उसकी आत्मा सात्विक प्रकाश से आलोकित हो जाती है।
जय गुरूजी. 

In English:


(King of Magadha Citrangad his people were very considerate. In his state of many schools, hospitals and orphanages constructed so that no one person education, medicine and shelter are not deprived. A day to explore the pleasures and pains of his people, he went on tour with the Minister. He villages, towns and Kedon visit to various problems. So far everything was fine, there were some problems somewhere. The king assured the people diagnose their problems quickly and walked away. One day, walking through a forest king had a chance to meet a stunning saint. Saints teaches students living in a small hut and were leading a simple life. Returning to the king saint gold Chahin offering some stamps. Saint, "said Rajan, they will we do? They let you feed the poor. "The king wanted to know how the disbursements in the ashram is a saint said," we are making gold to copper to gold chemistry. "The king was surprised and said," If you find me the divine chemistry Please register so I can make my whole glorious kingdom. "Saint said," you will have presence with us for a month. Only then will tell you how to make gold chemistry. "The king came to satsang one month. One-day Saints, "said Rajan, now, let me tell you how gold chemistry." The king said, "Guruvar, so I do not need gold chemistry. You have made my heart nectar chemistry. "He understood that the satsang individual greed, infatuation, lust, etc., naturally becomes free from contamination and virtuous soul is illuminated by light.)
Jai Guruji.)

No comments: