Monday, December 28, 2015

दूसरों का हमेशा भला सोचते रहने से हमारा भी विकास होता है. ..(Always thinking of others rather than to ours also grows. ..)


Image result for shivji.images

वर्ष में कुछ ऐसे दिन भी आते हैं, जब हम एक-दूसरे के लिए शुभ और मंगल की कामना करते हैं। यह मानव जाति के कल्याण और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंत्र है, जिसे समझना बहुत जरुरी है। हर व्यक्ति अपने जीवन में शुभ और मंगल चाहता है यानी अच्छा चाहता है। इसके लिए वह अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार हो जाता है। मगर यह भी सच है कि अपने और अपने संबंधियों के शुभ-मंगल की आकांक्षा के साथ परायों और शत्रुजनों के अमंगल व अनिष्ट की इच्छा भी वही करता है। 

शुभ-मंगल की तरह अशुभ- मंगल भी उसे प्रसन्नता देता है। इसे मानव-मन की दुर्बलता ही मानना चाहिए कि वह दूसरे के सुख में अपने को सुखी अनुभव नहीं करता बल्कि दूसरे की प्रसन्नता में अपनी प्रसन्नता भी गंवा बैठता है। 

पर समस्या इतनी ही नहीं, इससे और भी गहरी है। इस सोच का परिणाम यह होता है कि वह दूसरे के नुकसान और कष्ट में अपना सुख देखने लगता है। पड़ोसी का दुःख, उसका संकट, उसे मिल रही यातनाएं उसे आनंद देने लगते हैं। खुद को जितना कुछ मिले, उसे उसका संतोष नहीं, पड़ोसी को उससे कम मिले, उसका उसे महान सुख मिलता है। संयोगवश पड़ोसी को उससे ज्यादा मिल गया, तो उसका सारा सुख गायब हो जाता है। उस स्थिति में विपरीत पुरुषार्थ भी प्रारंभ हो जाता है। स्वयं को दुःख में डालकर उसे दुखी बनाने का उपक्रम शुरू हो जाता है। अपनी एक आंख फूट जाए ताकि पड़ोसी की दोनों आंखें फूट जाएं वाली कहानी इसका सटीक उदाहरण है। यह है सामान्य आदमी के चित्त की अवस्था। वह सारा शुभ और मंगल अपने घर में ही भर लेना चाहता है। 

इसीलिए संसार के मनीषियों ने मनुष्य की इस दुर्बलता को मिटाने का बड़ा मनोवैज्ञानिक उपाय खोजा है। कुछ विशिष्ट पर्वों को आधार बनाकर अपेक्षा की कि वह औरों का शुभ चाहे, मंगल कामना करे। उनमें नया वर्ष भी शामिल है। 

सभी उदार भाव से कहें, ‘अगला वर्ष शुभ और मंगलमय हो।’ शुभ और मंगल का यह चिन्मय भाव जहां संस्कारगत संकीर्णता को तोड़कर चित्त को व्यापक विस्तार देता है, वहां वह अपने भीतर के स्वार्थ को भी कम करता है। वह हमारे इस भ्रम को तोड़ता है कि औरों का सुख हमारा सुख नहीं है। वह इस सोच को भी खत्म करता है कि केवल अपने कल्याण से ही हमारा जीवन मंगलमय बनने वाला है। शुभ और मंगल अविभाज्य है, विराट है, जो अपने चित्त को जितना व्यापक बनाता है उसका शुभ और मंगल भी उतना ही व्यापक होता चला जाता है। जिस क्षण हम किसी के प्रति अच्छी कामना करते हैं, हम पूरी दुनिया में कायम शुभ और मंगल के भाव के साथ जुड़ जाते हैं। 
जय गुरूजी. 

In English:

(In years to come some day, when we wish each other the good and Tue. It is an important mantra for the welfare and development of mankind, which is very important to understand. Every person in your life that is good and wants Tue wants good. For this he is ready to put everything at stake. But it is also true that his and his relatives and strangers with the aspiration of good-Tue Strujnon ominous and forbidding the desire is the same.

Like good-Tue Tue Ashub- also gives her pleasure. Infirmity of the human mind must believe that he does not feel happy in each other, but also loses his happiness in another's happiness.

So the problem is not, it is even deeper. The result of this thinking is that he seems to yearn for the loss and suffering. Neighbor's sorrow, her distress, her being tortured seem to enjoy it. The couple found themselves, not him, his satisfaction, neighboring the less, her her great happiness. Coincidentally neighbor got older, his whole happiness disappears. Efforts in that case also starts opposite. Placing themselves in grief miserable starts making enterprise. Foot to foot an eye to both the eyes of the neighbor's story is a perfect example. This state of mind of the common man. He wants to take over everything in your house is good and Tue.

So mystics of the world of men to erase this weakness is discovered huge psychological measures. Based on the expectation that certain festivals of others, whether good, Tue to seek. They include the new year.

Ask the generous gesture, "next year auspicious and happy." Good and Tue sense of where the Chinmaya breaking Sanskars narrowness of mind gives extensive detail, where it also reduces your inner self. She breaks the illusion that our happiness is the happiness of others. He turns to the thought that only the welfare of our life is to be happy. Good and indivisible Tue, immensity, which makes your mind as broad as his good and equally Tue becomes more widespread. The moment we wish for the best, we persisted in the world with a sense of good and Tue are added.)
Jai Guruji.

No comments: