Friday, January 15, 2016

आत्मबोध .. (Self-realization..)


Image result for self-realization

आत्मबोध होना परमशांति और परमानंद में विशेष सहायक होता है। मनुष्य को जीवन जीते हुए यदि आत्मबोध हो जाए, तो इससे बड़ी कोई और बात हो ही नहीं सकती। उपनिषद भी इसी बात पर बल देते हैं। आत्मबोध होते ही मनुष्य का जीवन रूपांतरित हो जाता है। उसे स्वयं को समझने की शक्ति उसके जीवन को सार्थक बना देती है। यही आत्मबोध जब रत्नाकर को हुआ, तब वे महर्षि बाल्मीकि बन गए। इस प्रश्न का उत्तर सम्राट अशोक के जीवन में छिपा है। एक के बाद एक युद्ध जीतने के बाद अशोक सम्राट बन गए। यानी अब उन्हें कोई नहीं जीत सकता था, लेकिन सम्राट होकर भी अशोक खुद से हार गए। युद्धभूमि में पड़े शवों को देखकर उन्होंने खुद से प्रश्न किया कि इतने लोगो की हत्या करके तुमने क्या जीता? तब उन्हें आत्मबोध हुआ कि उनके हाथ तो खाली हैं और इसके बाद वे बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार में जुट गए। जाने कब किस घड़ी, किस बेला में जागृति आ जाए, यह कहना बड़ा मुश्किल है। साधक की साधना के साथ-साथ मेरा मानना है कि परमात्मा की अनंत कृपा का होना भी नितांत आवश्यक है। प्रयास हमारा कर्तव्य है। बहुत किताबें पढ़कर भी यदि स्वयं को समझने की चाहत नहीं है, तो भी जन्म लेकर सालों पैदल दिशाहीन होकर चलते जाने का कोई मतलब नहीं। आत्मबोध का मतलब है-अपने को जानना-मैं क्या हूं, क्यों हूं-जैसे तमाम प्रश्नों का उत्तरा खोजना। जिन्हें इन प्रश्नों का जवाब मिल जाता है, उसे आत्मबोध हो जाता है और उसे जीवन की राह मिल जाती है। आत्मबोध ठीक वैसा ही है कि आप किसी चीज के बारे में जितना विस्तार से जानेंगे, उसका इस्तेमाल उतनी अच्छी तरह से कर सकेंगे। मसलन, आपको कैमरा दे दिया जाए, तो उसका इस्तेमाल तभी कर पाएंगे, जब आप उसके बारे में जानते हैं। आत्मबोध का मतलब अंधेरे कमरे में प्रवेश करना है। जहां आप कुछ नहीं देख सकते, लेकिन जब खिड़की खुलती है, तो प्रकाश भीतर आता है, अब आपको सब कुछ दिखने लगता है। सारा खेल प्रकाश का है। इसी प्रकाश की खोज करनी होती है। वरना आत्मज्ञान नहीं होगा, जिसके अभाव में मनुष्य जिंदगीभर ठोकर खाता रहेगा। 
जय गुरूजी. 

In English:

(Be self-realization in absolute peace and bliss is helpful. When the self-realization of man through life, then it can not be any bigger. The Upanishads are also emphasized. As soon as the self-realization of human life is transformed. To understand her own power makes his life meaningful. This self-realization when Ratnakar happened, they became Maharishi Valmiki. The answer is hidden in the life of Emperor Ashoka. After winning one war became emperor Ashoka. So now they can not win, but also by Emperor Ashoka himself lost. Seeing bodies lying in the battlefield, he asked himself, what have you won by killing so many people? Then the self-realization that their hands are empty and then they were engaged in dissemination of Buddhism. When what to watch, what Bella awakening to come, it is very difficult to say. I believe that with the spiritual seeker of God's infinite grace is absolutely necessary to be. It is our duty to try. Even if you want to read great books themselves do not understand, so even born when the years go by foot directionless no sense. Their self-realization means knowing what I am, why I find Uttara As many questions. Who get the answers to these questions, it becomes self-realization and the path of life is found. Self-realization is the same thing that you know about the detail, will be able to use it as well. For instance, if you put the camera, then will be able to use it only when you know about it. Self-realization means to enter the dark room. Where you can not see anything, but when the window opens, the light comes in, now you think you see everything. The whole game is to light. The light has to search. Otherwise there will be enlightenment without which man would stumble lifetime.)
Jai Guruji.

No comments: