Thursday, January 28, 2016

किताबों से निकाल कर अपने जीवन में उतारे महान पुरुषो के विचार ..(Out of books brought to life the idea of great ​​men...)


Image result for idea of great man.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति दिवस पर आयोजित एक सभा में युवा पीढ़ी को जातिवाद और संप्रदायवाद के विरुद्ध संघर्ष छेड़ने के लिए कहा था। जाति के नाम पर होने वाले अमानवीय अत्याचारों पर प्रहार करते हुए उन्होंने इस संदर्भ में अत्यंत आदर के साथ गौतम बुद्ध और महावीर का स्मरण किया था। मौजूदा काल में गांधीजी के बाद जेपी ने भारत की नब्ज को पहचानते हुए विचार और मन के सभी स्तरों से कुरीतियों तथा कमजोरियों को समाप्त करने पर बल दिया। लेकिन आज के हालात को देखकर लगता है कि हम फिर एक बार बर्बर युग में लौट रहे हैं।

भगवान महावीर ने दास प्रथा, यज्ञों में पशु बलि, नारी की शोचनीय अवस्था की तरह जातिवाद पर भी कड़ा प्रहार किया था। उन्होंने उदात्त स्वर में उद्घोषित किया था कि मनुष्य कर्म से ही ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र होता है, जन्म से नहीं। यह प्रहार शब्दों तक सीमित नहीं था अपितु हरिकेशबल, अर्जुनमाली जैसे कथित निम्न वर्गीय व्यक्तियों को अपने धर्म-शासन में प्रवज्या देकर उन्होंने जातिवाद की जड़ों को उनके अंतिम अवशेषों तक खोद डाला। इतिहास उनके इस युगांतरकारी कदम का सदैव कृतज्ञ-साक्षी रहेगा। महावीर ने परंपरा के विरुद्ध जाकर अपने भिक्षुओं से कहा कि जैसा उपदेश कुलीनों को देते हो, वैसा ही अकुलीनों को दो। जैसा अकुलीनों को देते हो, वैसा कुलीनों को भी दो। 

उन्होंने अपने धर्म-शासन में कुलीनों और अकुलीनों को समान अधिकार ही नहीं दिया बल्कि इस सिद्धांत को भविष्य के लिए स्थापित भी किया। कुलीनता पर गर्व करने वालों पर इंगित कर कहा कि यह आत्मा अनेकशः श्रेष्ठ तथा हीन कुलों में जन्म ले चुकी है। श्रेष्ठ कुलों में जन्म लेने से वह श्रेष्ठ नहीं हो जाती और हीन कुल में जन्म लेने से वह हीन नहीं हो जाती है। महावीर के जीवन को देखें तो वे हर समय और हर जगह जातिवाद का व्यूह तोड़ते हुए ही मिलेंगे। उनकी यह स्पष्ट घोषणा है कि मानव की एक ही जाति है। महावीर और बुद्ध के ढाई हजार वर्ष तो दूर की बात है, हम सब महात्मा गांधी, भीमराव आंबेडकर और जयप्रकाश नारायण की मान्यताओं और योगदान को भी याद नहीं कर पा रहे हैं। जाने-अनजाने मनुष्यता विरोधी जिन विचारों को हवा दी जा रही है, उससे समाज और देश को बचाने की जरूरत है।

आज हम पर नए सिरे से एक समतामूलक समाज बनाने की जिम्मेदारी आ गई है। उसके पहले यह देखने का भी समय है कि वे महापुरुष कहां खड़े थे और हम कहां हैं। आज हम उनके नाम पर विशाल संस्थान जगह-जगह खड़े कर रहे हैं, लेकिन उनके विचारों को जीवन में शामिल नहीं कर, सिर्फ किताबों और फाइलों की शोभा ही बढ़ा रहे हैं। आज जरूरत है हम सभी उन महापुरुषों की बातो को अपने जीवन में उतारे। 
जय गुरूजी. 
In English:

(Jayaprakash Narayan's Total Revolution Day, held a meeting on racism and sectarianism in the younger generation had to wage a struggle against. Name of caste, he hit on the inhuman atrocities in this context with the utmost respect Buddha and Mahavira was recalled. In the current period after Gandhi JP pulse of India, recognizing the thoughts and minds of all levels to eliminate prejudices and weaknesses emphasized. But looking at the situation today that we are returning once again in savage era.
Lord Mahavira slavery, animal sacrifice sacrifices, woman was hit hard on the lamentable state as racist. He was proclaimed the lofty tone of the human karma Brahmin, Kshatriya, Vaishya and Sudra is not from birth. The attack was not limited to words but Hrikeshbl, Arjunmali perceived as lower-class individuals in their religious rule by Prvjya he dug up the last remains of their racist roots. History is witness to his epoch-making step-always grateful. Mahavira told his disciples to go against tradition as nobles give sermons, so Akulinon two. Akulinon like to give, so the two nobles.
His religious elites in government and equal rights Akulinon but this theory has not been set for the future. Those proud nobility pointing at the superior and inferior Aneksः the soul has taken birth in families. He is born in the best families and the best are not inferior to the birth she is not inferior. Mahavira's life every time and everywhere to see if they broke the will phalanx of racism. It is clear that the declaration of the same human race. Mahavira and Buddha two thousand years is so far away, we Mahatma Gandhi, BR Ambedkar and Jayaprakash Narayan's assumptions and the contribution Can not remember. Inadvertently fueled the ideas being anti humanity, society and the country needs to save her.
Today we renewed responsibility is to create an egalitarian society. This is her first time to see where they stand and where we are master. Today we stand at different places in their name are huge institutions, but their views are not included in life, just as the beauty of the books and files are enhanced. Today, we need all of those men put things in their lives.
Jai Guruji)

No comments: